scorecardresearch

SBI म्यूचुअल फंड के 40% से 62% तक रिटर्न देने वाले टॉप 7 पैसिव फंड, निवेश के लिए क्यों बेहतर हैं ETF और इंडेक्स फंड

SBI Mutual Fund के टॉप 7 इंडेक्स फंड्स और ETF ने पिछले एक साल में 40% से 62% तक का शानदार रिटर्न दिया है. फंड हाउस ने 2024 में अब तक 3 नए पैसिव फंड लॉन्च किए हैं.

SBI Mutual Fund के टॉप 7 इंडेक्स फंड्स और ETF ने पिछले एक साल में 40% से 62% तक का शानदार रिटर्न दिया है. फंड हाउस ने 2024 में अब तक 3 नए पैसिव फंड लॉन्च किए हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
SBI, SBI Mutual Fund, SBI MF top index funds, SBI ETFs performance, SBI Best Mutual Fund Schemes, SBI Best Passive Funds, SBI Nifty Next 50 ETF, SBI Nifty Next 50 Index Fund, SBI BSE Sensex Next 50 ETF, SBI Nifty Smallcap 250 Index Fund, SBI Nifty Consumption ETF, SBI Nifty Midcap 150 Index Fund, SBI Nifty 200 Quality 30 ETF, SBI म्यूचुअल फंड

SBI म्यूचुअल फंड के टॉप 7 इंडेक्स फंड्स और ETF ने एक साल में शानदार रिटर्न दिया है. (Image : Pixabay)

SBI Mutual Fund Top Index Funds: देश के सबसे बड़े फंड हाउस में शामिल SBI म्यूचुअल फंड ने 2024 में अब तक तीन नए पैसिव फंड यानी इंडेक्स फंड और ईटीएफ लॉन्च किए हैं. दरअसल, पैसिव फंड्स की कैटेगरी में आने वाली म्यूचुअल फंड स्कीम्स निवेशकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हुई हैं. यही वजह है कि इस साल अब तक म्यूचुअल फंड कंपनियों ने बड़े पैमाने पर पैसिव फंड लॉन्च किए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में लॉन्च करीब 170 न्यू फंड ऑफर्स (NFO) में से करीब 78 पैसिव फंड्स की कैटगरी में आने वाले इंडेक्स फंड और ईटीएफ हैं. पैसिव फंड्स की इस पॉपुलैरिटी की बड़ी वजह है कम लागत पर बाजार के परफॉरमेंस के हिसाब से रिटर्न देने की इनकी क्षमता. मिसाल के तौर पर SBI म्यूचुअल फंड के टॉप 7 इंडेक्स फंड्स और ETF ने भी पिछले एक साल में 40% से 62% तक का शानदार रिटर्न दिया है. इन फंड्स के बारे में हम आगे जानेंगे, लेकिन पहले समझ लेते हैं कि पैसिव फंड्स का मतलब क्या है.

क्या है पैसिव फंड्स का मतलब

पैसिव फंड्स (Passive Funds) उन म्यूचुअल फंड स्कीम्स को कहते हैं, जो निफ्टी (Nifty 50), सेेंसेक्स (Sensex) या ऐसे ही किसी और बेंचमार्क इंडेक्स को ट्रैक करने का काम करते हैं. इन फंड्स का उद्देश्य उस बेंचमार्क इंडेक्स के प्रदर्शन के बराबर रिटर्न देना होता है. पैसिव फंड्स के जरिये किस शेयर या एसेट में निवेश करना है या बेचना है, इसका फैसला फंड मैनेजर एक्टिव यानी सक्रिय रूप से नहीं करते. बल्कि ये फंड बेंचमार्क इंडेक्स में शामिल कंपनियों के स्टॉक्स में उसी अनुपात में निवेश करते हैं, जैसा कि इंडेक्स में होता है. इसीलिए इन्हें पैसिव यानी निष्क्रिय फंड कहा जाता है. इंडेक्स फंड और ईटीएफ, दोनों पैसिव फंड्स की कैटेगरी में ही आते हैं.

Advertisment

Also read : Mutual Fund: रिटायरमेंट के बाद SWP से चाहिए रेगुलर इनकम? इन म्यूचुअल फंड कैटेगरी में कर सकते हैं निवेश

SBI म्यूचुअल फंड के टॉप 7 पैसिव फंड्स का प्रदर्शन

SBI म्यूचुअल फंड के टॉप 7 पैसिव फंड्स और ETF ने पिछले एक साल में अपने-अपने बेंचमार्क को ट्रैक करते हुए बढ़िया रिटर्न दिए हैं. एक नज़र इन फंड्स के रिटर्न पर:

1. SBI Nifty Next 50 ETF  

   - 1 साल का रिटर्न: 62.28%  

   - बेंचमार्क: NIFTY Next 50 Total Return Index  

2. SBI Nifty Next 50 Index Fund (Direct Plan)  

   - 1 साल का रिटर्न: 61.92%  

   - बेंचमार्क: NIFTY Next 50 Total Return Index  

3. SBI BSE Sensex Next 50 ETF  

   - 1 साल का रिटर्न: 50.12%  

   - बेंचमार्क: BSE Sensex Next 50 Total Return Index  

4. SBI Nifty Smallcap 250 Index Fund (Direct Plan)  

   - 1 साल का रिटर्न: 48.03%  

   - बेंचमार्क: NIFTY Smallcap 250 Total Return Index  

5. SBI Nifty Consumption ETF  

   - 1 साल का रिटर्न: 45.19%  

   - बेंचमार्क: NIFTY India Consumption Total Return Index  

Also read : NFO Explained : म्यूचुअल फंड एनएफओ में निवेश से पहले इन 9 बातों का रखें ध्यान, न्यू फंड ऑफर और IPO में क्या है अंतर?

6. SBI Nifty Midcap 150 Index Fund (Direct Plan)  

   - 1 साल का रिटर्न: 42.25%  

   - बेंचमार्क: NIFTY Midcap 150 Total Return Index  

7. SBI Nifty 200 Quality 30 ETF  

   - 1 साल का रिटर्न: 40.42%  

   - बेंचमार्क: NIFTY 200 Quality 30 Total Return Index  

(Source : AMFI)

Also read : Mutual Fund SIP : हर महीने सिर्फ 1000 रुपये से शुरू करके कैसे जुटाएं 1.78 करोड़ !

पैसिव फंड्स में क्यों करें निवेश?

1. कम लागत: पैसिव फंड्स का सबसे बड़ा लाभ उनका कम खर्च होता है. चूंकि इन फंड्स का उद्देश्य केवल बेंचमार्क इंडेक्स को ट्रैक करना होता है, इनका एक्सपेंस रेशियो काफी कम होता है.

2. बाजार के हिसाब से रिटर्न: पैसिव फंड्स बाजार के प्रदर्शन के अनुसार रिटर्न देते हैं, जिससे निवेशकों को बाज़ार के प्रदर्शन का पूरा लाभ मिलता है.

3. कम जोखिम: इंडेक्स को फॉलो करने के कारण पैसिव फंड्स का निवेश कई कंपनियों में बंटा होता है. इससे रिस्क कम हो जाता है. हालांकि किसी विशेष थीम या सेक्टर से जुड़े इंडेक्स को फॉलो करने वाले फंड में रिस्क कुछ अधिक हो सकता है.

4. ट्रैक रिकॉर्ड: अधिकांश इंडेक्स फंड्स और ETF में निवेश करने से पहले आप उसके बेंचमार्क इंडेक्स का ट्रैक रिकॉर्ड देखकर संभावित प्रदर्शन का कुछ अनुमान लगा सकते हैं. 

Also read : Mutual Fund: 3 साल में पैसे डबल करने वाले 11 मिड कैप फंड! HDFC, Motilal Oswal और Quant की स्कीम भी शामिल

पैसिव फंड में निवेश करते समय क्या सावधानी बरतें?

पैसिव फंड्स में निवेश का एक बड़ा फायदा उनका कम एक्सपेंस रेशियो और बेहतर रिटर्न है. लेकिन निवेशकों को किसी भी नए फंड में निवेश करने से पहले उसके बेंचमार्क, ट्रैक रिकॉर्ड और अपने निवेश के लक्ष्य को ध्यान में रखना चाहिए. किसी भी स्मार्ट निवेशक को इनवेस्टमेंट के लिए इंडेक्स फंड का सेलेक्शन करते समय किन जरूरी बातों पर गौर करना चाहिए, इसकी जानकारी आप यहां क्लिक करके भी ले सकते हैं.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है,किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं है.इक्विटी म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Best SBI Mutual Fund Scheme SBI Mutual Fund Mutual Fund Index Fund