/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/30/ayushman-card-delhi-rekha-gupta-2025-08-30-18-53-19.jpg)
इस विशेष अभियान के दौरान दिल्ली के राशन कार्ड होल्डर अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करके आसानी से आयुष्मान योजना का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. (Image: X/@gupta_rekha)
Ayushman Card Registration at Ration Shops from September 1 in Delhi: दिल्ली के गरीब और मिडिल क्लास परिवारों के लिए काम की खबर है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अगुवाई वाली भाजपा सरकार 1 से 10 सितंबर तक पूरे दिल्ली के राशन के दुकानों पर आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत 10-दिवसीय रजिस्ट्रेशन अभियान चलाने वाली है. इस पहल का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र परिवार आयुष्मान भारत योजना से वंचित न रह जाए. अभियान के दौरान राशन कार्ड धारक अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करके आसानी से योजना के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.
दिल्ली में अब तक बने 4.56 लाख आयुष्मान कार्ड
PMJAY डैश बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में योजना लागू होने की शुरूआत से लेकर 30 अगस्त शाम 8 बजकर 15 मिनट तक लगभग 4.56 लाख कार्ड (4,56,610 रिक्वेस्ट अप्रूव्ड) जारी किए जा चुके हैं, जिनमें से 2.29 लाख (2,29,943 रिक्वेस्ट अप्रूव्ड) आयुष्मान कार्ड 70 साल ऊपर वालों के लिए वय वंदना योजना के तहत हैं. दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि अब तक 5,000 से अधिक मरीजों ने योजनाओं के तहत फ्री इलाज का लाभ उठाया है.
अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस अभियान से न सिर्फ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आसान होगी, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच भी बढ़ेगी और अधिक लोग इस योजना से जुड़ सकेंगे. वर्तमान में योजना के तहत दिल्ली में प्राइवेट और सरकारी मिलाकर 140 अस्पताल लिस्टेड हैं, और अगले 10 दिनों में 70 और बड़े प्राइवेट हास्पिटल को शामिल किया जाएगा. सरकार ने अस्पतालों को अब तक 7 करोड़ रुपये से अधिक भुगतान भी किया है.
योजना के तहत दिल्ली के पात्र परिवारों को सालाना 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवरेज मिलेगा, जिसमें केंद्र से 5 लाख और दिल्ली सरकार से 5 लाख रुपये का टॉप-अप शामिल है. आयुष्मान भारत योजना 1,961 तरह की मेडिकल सेवाओं के लिए मुफ्त और कैशलेस इलाज प्रदान करती है, जिसमें दवा, डायग्नोस्टिक सेवाएं, अस्पताल में भर्ती, ICU, सर्जरी और अन्य सेवाएं शामिल हैं.
यह पहल दिल्ली सरकार की सत्ता में आने के तुरंत बाद फरवरी 2025 में शुरू हुई थी, जब मुख्यमंत्री गुप्ता और उनके मंत्रियों ने शपथ ली थी. इस अभियान से उम्मीद है कि राजधानी के अधिक से अधिक परिवार योजना से जुड़कर मुफ्त और गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.