scorecardresearch

e-Aadhaar App: जल्द लॉन्च होने वाला है ई-आधार ऐप, जन्मतिथि, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा आसान

UIDAI जल्द ही एक नया मोबाइल ऐप e-Aadhaar लॉन्च करने वाली है, जिसके जरिए पता, जन्मतिथि और फोन नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों को सीधे मोबाइल फोन पर अपडेट किया जा सकेगा.

UIDAI जल्द ही एक नया मोबाइल ऐप e-Aadhaar लॉन्च करने वाली है, जिसके जरिए पता, जन्मतिथि और फोन नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों को सीधे मोबाइल फोन पर अपडेट किया जा सकेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
e Aadhaar App

e-Aadhaar ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और फेस आईडी जैसी आधुनिक तकनीकें भी शामिल होंगी, जिससे आधार से जुड़ी डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल पहले से कहीं ज्यादा सरल, सुरक्षित और तेज़ हो जाएगा।(AI Image)

e-Aadhaar App to Launch Soon: आधार कार्डहोल्डर्स के लिए बड़ी राहत वाली खबर है. यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) एक नया मोबाइल ऐप e-Aadhaar लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसके जरिए पता, जन्मतिथि और फोन नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों को सीधे मोबाइल फोन पर अपडेट किया जा सकेगा. इस ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और फेस आईडी जैसी आधुनिक तकनीकें भी शामिल होंगी, जिससे आधार से जुड़ी डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल पहले से कहीं ज्यादा सरल, सुरक्षित और तेज़ हो जाएगा.

सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, e-Aadhaar ऐप 2025 के अंत तक जनता के लिए उपलब्ध हो सकता है. इसका उद्देश्य कार्ड होल्डर्स को बार-बार एनरोलमेंट सेंटर जाने की जरूरत को कम करना और अपडेट प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल, आसान और सुरक्षित बनाना है.

Advertisment

Also read : Aysuhman Card: 1 सितंबर से राशन कार्ड दुकानों पर बनेंगे आयुष्मान कार्ड, दिल्ली के पात्र परिवारों को मिलेगा 10 लाख रूपये तक फ्री इलाज

ऐप के जरिए आधार अपडेट होगा आसान

इस ऐप की मदद से आधार कार्ड होल्डर्स सिर्फ अपने स्मार्टफोन से अपने पते, जन्मतिथि और फोन नंबर जैसी जानकारियों को तुरंत अपडेट कर सकेंगे. UIDAI ने बताया कि नवंबर से आधार यूजर्स को सिर्फ बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन यानी फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैनिंग के लिए के लिए ही एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा.

UIDAI ई-आधार ऐप में यह सुविधा भी जोड़ रहा है कि यूजर्स का डेटा सरकारी सोर्सेज जैसे जन्म प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड (PDS), मनरेगा रिकॉर्ड और बिजली बिल से खुद ही फेच हो सकेगा. इससे एड्रेस वेरिफिकेशन और अन्य अपडेट और तेज़ और सुविधाजनक होंगे.

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने हाल ही में आधार गुड गवर्नेंस पोर्टल (Aadhaar Good Governance Portal) लॉन्च किया है. इसका मकसद आधार ऑथेंटिकेशन रिक्वेस्ट की अप्रूवल प्रक्रिया को सरल बनाना और आधार सेवाओं की दक्षता, यूजर फ्रेंडलीनेस (user-friendliness) और समावेशिता को बढ़ाना है.

Also read : Ration Card Alert: फ्री गेहूं-चावल चाहते हैं तो फटाफट निपटा लें जरूरी काम, वरना 3 महीने के राशन से धो बैठेंगे हाथ

UIDAI का यह कदम आधार अपडेट प्रक्रिया को डिजिटल बनाने, कागजी काम को खत्म करने और पहचान से जुड़े धोखाधड़ी के जोखिम को कम करने की दिशा में अहम साबित होगा. नागरिकों के लिए यह ऐप भविष्य में आधार से जुड़ी सभी अपडेट और सेवाओं के लिए एक ऑल-इन-वन डिजिटल प्लेटफॉर्म साबित होगा.

Aadhaar Aadhaar Card