/financial-express-hindi/media/media_files/Zt8w3SAVD6UvRyxFD17Z.jpg)
Bank Holiday 2025: आपके यहां अप्रैल महीने की कब-कब बैंक ठप रहेंगे छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं. Image: FE File)
Bank Holidays in April 2025: मार्च महीने के अंतिम दिन देशभर में ईद उल फितर यानी ईद (Eid Mubarak 2025) मनाई जा रही है. अपने ताजा नोटिफिकेशन के जरिए भारतीय रिजर्व बैंक ने आखिरी समय में चालू वित्त वर्ष के अंतिम दिन यानी 31 मार्च को बैंक बंदी कैंसिल कर दी है. यानी आज देशभर के सभी बैंक खुले हैं. मंगलवार से नए वित्त वर्ष (FY26) और अप्रैल महीने की शुरूआत हो रही है. इस महीने बाबू जगजीवन राम जयंती, अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, परशुराम की जयंती, गुड फ्राईडे जैसे कई बड़े अवसर पड़ रहे हैं. इन खास मौकों पर देश के कई हिस्सों में सरकारी और प्राइवेट बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे. हालांकि बैंक बंदी राज्यवार अलग-अलग होगी. अप्रैल महीने में आपके यहां कब-कब बैंक बंद रहने वाले हैं, इस लेख में छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.
अप्रैल में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट
5 अप्रैल (शनिवार) – बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन बाबू जगजीवन राम की जयंती मनाने के लिए तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे.
10 अप्रैल (गुरुवार) – भगवान महावीर के जन्मोत्सव महावीर जयंती के उपलक्ष्य में गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे.
14 अप्रैल (सोमवार) – मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इस दिन अंबेडकर जयंती-डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रीय नववर्ष समारोह जैसे विशु, बिहू, तमिल नववर्ष आदि भी मनाए जाते हैं.
15 अप्रैल (मंगलवार) – बंगाली नव वर्ष, हिमाचल दिवस और बोहाग बिहू सहित राज्य-विशिष्ट त्योहारों के उपलक्ष्य में असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
18 अप्रैल (शुक्रवार) - ईसा मसीह के क्रूस पर चढ़ने की याद में गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में इस दिन त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर सहित राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
21 अप्रैल (सोमवार) – त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे, जहां गरिया पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे, जो राज्य में मनाया जाने वाला एक आदिवासी त्योहार है.
29 अप्रैल (मंगलवार) – विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती, भगवान श्री परशुराम जयंती मनाने के लिए इस दिन हिमाचल प्रदेश में बैंक सेवाओं के लिए बंद रहेंगे.
30 अप्रैल (बुधवार) – कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे क्योंकि इस दिन लिंगायत संप्रदाय के संस्थापक बसवन्ना की जयंती मनाई जाती है और अक्षय तृतीया को धन और समृद्धि के लिए शुभ दिन माना जाता है.
अप्रैल में आपके यहां कब-कब बैंक रहेंग बंद (Bank holidays in april 2025)
तारीख | राज्य | अवसर |
1 अप्रैल 2025 | आईजॉल, रायपुर, शिमला और शिलांग को छोड़कर सभी शहर बैंकों द्वारा अपनी वार्षिक लेखाबंदी सुनिश्चित करना | सरहुल |
5 अप्रैल 2025 | हैदराबाद - तेलंगाना | बाबु जगजीवन राम जन्मदिवस |
6 अप्रैल 2025 | सभी शहर | रविवार |
10 अप्रैल 2025 | अहमदाबाद, आईजॉल, कानपुर, नई दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, जयपुर, नागपुर, बेलापुर, भोपाल, मुंबई, रांची, रायपुर और लखनऊ | महावीर जन्म कल्याणक, महावीर जयंती |
12 अप्रैल 2025 | सभी शहर | दूसरा शनिवार |
13 अप्रैल 2025 | सभी शहर | रविवार |
14 अप्रैल 2025 | शिमला, शिलांग, रायपुर, भोपाल, नई दिल्ली, ईटानगर और आईजॉल को छोड़कर सभी शहर | डॉ. बी. आर. अम्बेडकर जयंती, विशु, बीजू, बुइसु महोत्सव, महाविशुव संक्रांति, तमिल नववर्ष दिवस, बोहाग बीहु, चेईराओबा |
15 अप्रैल 2025 | अगरतला, ईटानगर, कोलकाता, गुवाहाटी और शिमला | बंगाली नव वर्ष दिवस, हिमाचल दिवस, बोहाग बिहु |
16 अप्रैल 2025 | गुवाहाटी | बोहाग बीहु |
18 अप्रैल 2025 | अगरतला, गुवाहाटी, चंडीगढ़, जम्मू, जयपुर, श्रीनगर और शिमला को छोड़कर सभी शहर | गुड फ्राइडे |
20 अप्रैल 2025 | सभी शहर | रविवार |
21 अप्रैल 2025 | अगरतला | गरिया पूजा |
26 अप्रैल 2025 | सभी शहर | चौथा शनिवार |
27 अप्रैल 2025 | सभी शहर | रविवार |
29 अप्रैल 2025 | शिमला | भगवान श्री परशुराम जयंती |
30 अप्रैल 2025 | बंगलूरु | बसव जयंती, अक्षय तृतीया |
RBI के अनुसार, सभी बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को सार्वजनिक अवकाश मनाएंगे. आपको अपने बैंक से जुड़े काम के लिए पहले से योजना बनानी चाहिए. ध्यान रहे बैंक की शाखाएं भले हीं बंद हो, ऑनलाइन बैंकिंग और UPI जैसी सुविधाएं इन अवकाशों के दौरान भी उपलब्ध रहेंगी.
बैंक बंद होने पर इन विकल्पों का कर सकते हैं इस्तेमाल
बैंक में कामकाज ठप रहने के दौरान आप UPI, IMPS और नेट बैंकिंग जैसे उपलब्ध डिजिटल पेमेंट विकल्पों के साथ-साथ ऑनलाइन बैंकिंग प्लेटफार्म और मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल अपने खर्चों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं. इनमें चेक बुक ऑर्डर, बिल पेमेंट, प्रीपेड फोन रिचार्ज, मनी ट्रांसफर, होटल और ट्रैवल के लिए टिकट बुकिंग जैसे तमाम खर्च शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर ट्रांजेक्शन के लिए आपको अपने संबंधित बैंक की वेबसाइट पर अपने नेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करना है और एक बार क्लिक करना है. डिजिटल बैंकिंग के जरिए चेक को आसानी से रोका जा सकता है.