/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/14/2mmBROv60L1uJwXMSZEW.jpg)
SIP Return : टाटा म्यूचुअल फंड देश के सबसे पुराने फंड हाउस में शामिल हैं, जिसकी कुछ स्कीम हर फेज में हाई रिटर्न देने में कामयाब रही हैं. (Freepik)
SIP Calculator : क्या आप कहीं 1 लाख रुपये लगाकर उसपर 35 से 114 गुना रिटर्न हासिल कर सकते हैं. यानी आपको 1 लाख रुपये 35 लाख या 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाए. अगर ऐसा हो तो आप सोच सकते हैं कि ये आपके लिए कितनी बड़ी डील होगी. लेकिन ऐसा क्या वाकई संभव है. अगर आपके मन में ये ही सवाल उठ रहा तो यहां आप देख सकते हैं कि टाटा म्यूचुअल फंड की 3 सबसे पुरानी स्कीम ने ऐसा कमाल कर दिखाया है. इन तीनों स्कीम में निवेशकों का लम्प सम निवेश 35 गुना, 45 गुना और 114 गुना बढ़ गया. वहीं एसआईपी (SIP Return) करने वालों को भी 15 से 18 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है.
Tata Large & Mid Cap Fund
टाटा लार्ज एंड मिड कैप फंड की बात करें तो टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) की सबसे पुरानी स्कीम है. ये स्कीम 25 फरवरी 1993 को लॉन्च हुई थी, यानी अब इसके 32 साल पूरे हो चुके हैं. 32 साल में इसका एसआईपी रिटर्न 16 फीसदी सालाना रहा. वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर इसने 12.50 फीसदी सालाना से अधिक यानी करीब 45 गुना एबसॉल्यूट रिटर्न दिया है.
फंड का लम्स सम प्रदर्शन
32 साल में लम्स सम रिटर्न : 12.66% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
32 साल में निवेश की वैल्यू : 45,54,480 रुपये
कुल फायदा : 44,54,480 रुपये
(सोर्स : फैक्ट शीट)
फंड का SIP प्रदर्शन
32 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 15.84%
मंथली SIP अमाउंट : 5000 रुपये
32 साल में कुल निवेश : 19,20,000 रुपये
32 साल बाद SIP की वैल्यू : 4.50 करोड़ रुपये
(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)
फंड के बारे में
कुल AUM : 7,996.53 करोड़ रुपये (23 मार्च, 2025 तक)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.79% (28 मार्च, 2025 तक)
NAV : 489.69 रुपये (21 मार्च, 2025 तक)
स्टैंडर्ड डेविएशन : 12.98
शॉर्प रेश्यो : 0.58
पोर्टफोलियो बीटा : 0.81
जेनसॉन : 0.02
Tata Midcap Growth Fund Performance
टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड 30 साल 8 महीने पुरानी इक्विटी स्कीम है. ये स्कीम 1 जुलाई 1994 में लॉन्च हुई थी. लॉन्च के बाद से इसने एसआईपी करने वालों को 17.50 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर 12.39 फीसदी सालाना रिटर्न मिला है, यानी निवेशकों का पैसा करीब 36 गुना बढ़ गया है.
फंड का लम्प सम प्रदर्शन
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 12.39% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
लम्प सम की वैल्यू : 36,07,080 रुपये
कुल फायदा : 35,07,080 रुपये
(सोर्स : फैक्ट शीट)
फंड का SIP प्रदर्शन
30 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 17.68%
मंथली SIP अमाउंट : 5000 रुपये
30 साल में कुल निवेश : 18,00,000 रुपये
30 साल बाद SIP की वैल्यू : 4.86 करोड़ रुपये
(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)
फंड के बारे में
कुल AUM : 4,046.64 करोड़ रुपये (16 मार्च, 2025 तक)
एक्सपेंस रेश्यो रेगुलर प्लान : 1.90% (31 जनवरी, 2025 तक)
NAV : 376.47 रुपये (18 मार्च, 2025 तक)
स्टैंडर्ड डेविएशन : 15.7
शार्प रेश्यो : 0.62
पोर्टफोलियो बीटा : 0.88
Tata ELSS Tax Saver Fund
टाटा ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड 31 मार्च 1996 को शुरू किया था. यानी इसके 29 साल पूरे हो चुके हैं. इस दौरान इसने एसआईपी करने वालों को 18 फीसदी सालाना और लम्प सम पर फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. लम्प सम पर निवेशकों का पैसा गुना बढ़ गया.
फंड का लम्प सम प्रदर्शन
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 17.84% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
1 लाख की अब वैल्यू : 1,15,54,990 रुपये
कुल फायदा : 1,14,54,990 रुपये
(सोर्स : फैक्ट शीट)
फंड का SIP प्रदर्शन
29 साल में SIP रिटर्न : 18.09% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 5000 रुपये
29 साल में कुल निवेश : 17,40,000 रुपये
29 साल बाद SIP की वैल्यू : 4.48 करोड़ रुपये
फंड के बारे में
कुल AUM : 4,108.44 करोड़ रुपये (16 मार्च, 2025 तक)
एक्सपेंस रेश्यो रेगुलर प्लान : 1.85% (28 फरवरी, 2025 तक)
NAV : 40.26 रुपये (19 मार्च, 2025 तक)
स्टैंडर्ड डेविएशन : 14.54
शार्प रेश्यो : 0.41 फीसदी
(नोट : हमने यहां म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. किसी भी स्कीम का पुराना प्रदर्शन आगे भी जारी रहे, इस बात की कोई गारंटी नहीं है. यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)