/financial-express-hindi/media/media_files/Zt8w3SAVD6UvRyxFD17Z.jpg)
December Bank holidays: आपके राज्य में कब-कब बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे यहां छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं. (Image: FE File)
Bank Holidays in December 2024: साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर 2024 की शुरूआत रविवार के साथ होने वाली है. इस महीने के लिए अगर आपने बैंक से जुड़े जरूरी कामकाज को छोड़ रखा है तो दिसंबर शुरू होने से पहले बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक कर लें, वरना आप मुसीबत में पड़ सकते हैं क्योंकि साल के आखिरी महीने में रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा राष्ट्रीय और स्थानीय महत्व के चलते 17 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. बैंकों की ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग हो सकती है. आपके राज्य में कब-कब बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे यहां छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.
दिसंबर साल का आखिरी महीने होता है. इस महीने में संत फ्रांसिस जेवियर उत्सव, गोवा लिबरेशन डे, क्रिसमस, नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर जैसे स्थानीय और राष्ट्रीय महत्व के दिन पड़ेगे. जिसके चलते देश के विभिन्न हिस्सो में अलग-अलग दिन बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राज्यवार क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अवसरों पर बैंकों के छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. सेंट्रल बैंक की वेबसाइट के मुताबिक सभी शेड्यूल्ड और नॉन-शेड्यूल्ड बैंकों में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के दिन छुट्टी होती है.
दिसंबर में वीकेंड पर देशभर के सभी बैंक 7 दिन होंगे बंद
1 दिसंबर 2024 - रविवार - साप्ताहिक छुट्टी पड़ने के कारण देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे.
8 दिसंबर 2024 - रविवार - साप्ताहिक छुट्टी
14 दिसंबर 2024- दूसरा शनिवार -साप्ताहिक छुट्टी
15 दिसंबर 2024- रविवार - साप्ताहिक छुट्टी
22 दिसंबर 2024 - रविवार - साप्ताहिक छुट्टी
28 दिसंबर 2024 - चौथा शनिवार - साप्ताहिक छुट्टी
29 दिसंबर 2024 - रविवार - साप्ताहिक छुट्टी
स्थानीय महत्व के चलते आपके यहां कब बैंक रहेंगे बंद
- 3 दिसंबर (शुक्रवार): गोवा में संत फ्रांसिस जेवियर का पर्व
- 12 दिसंबर (मंगलवार): मेघालय में पा-टोगान नेंगमिन्जा संगमा
- 18 दिसंबर (बुधवार): मेघालय में उ सोसो थम की पुण्यतिथि
- 19 दिसंबर (गुरुवार): गोवा में गोवा मुक्ति दिवस
- 24 दिसंबर (गुरुवार): मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में क्रिसमस ईव
- 25 दिसंबर (बुधवार): क्रिसमस के चलते देशभर के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे.
- 26 दिसंबर (गुरुवार): मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में क्रिसमस समारोह
- 27 दिसंबर (शुक्रवार): नागालैंड में क्रिसमस समारोह
- 30 दिसंबर (सोमवार): मेघालय में उ कियांग नंगबाह
- 31 दिसंबर (मंगलवार): मिजोरम और सिक्किम में नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग (Lossong)/नमसोंग (Namsoong)
Also read : NFO: मोतीलाल ओसवाल ने लॉन्च किया Nifty Capital Market Index Fund, न्यू फंड ऑफर की खासियत
बैंक में कामकाज ठप रहने के दौरान आप UPI, IMPS और नेट बैंकिंग जैसे उपलब्ध डिजिटल पेमेंट विलल्पों के साथ-साथ ऑनलाइन बैंकिंग प्लेटफार्म और मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल अपने खर्चों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं. इनमें चेक बुक ऑर्डर, बिल पेमेंट, प्रीपेड फोन रिचार्ज, मनी ट्रांसफर, होटल और ट्रैवल के लिए टिकट बुकिंग जैसे तमाम खर्च शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर ट्रांजेक्शन के लिए आपको अपने संबंधित बैंक की वेबसाइट पर अपने नेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करना है और एक बार क्लिक करना है. डिजिटल बैंकिंग के जरिए चेक को आसानी से रोका जा सकता है.