/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/12/uaSGSd0Pgh9Q0vIcwHeS.jpg)
SIP Return : बड़ौदा बीएनपी पारिबा बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में एसआईपी के जरिए निवेश करने वालों को मजबूत रिटर्न मिला है. (Freepik)
Baroda BNP Paribas Balanced Advantage Fund : बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम बड़ौदा बीएनपी पारिबा बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने अपने 6 साल पूरे कर लिए हैं और इन 6 सालों में यह स्कीम निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएटर साबित हुई है. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने के साथ ही इस फंड ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है और इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम -AUM) 4000 करोड़ रुपये को पार कर गया है. अपने इंसेप्शन के बाद से, इस फंड ने न सिर्फ अपने कैटेगरी एवरेज से अधिक रिटर्न दिया है, बल्कि इक्विटी बाजारों की ग्रोथ में कम अस्थिरता के साथ निवेश करने की इच्छा रखने वाले निवेशकों के लिए खुद को टॉप परफॉर्मर के रूप में भी स्थापित किया है.
क्या है इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी
यह स्कीम न सिर्फ इक्विटी और डेट विकल्पों में निवेश करती है, बल्कि कैश और फ्यूचर मार्केट के बीच प्राइसिंग अंतर का लाभ उठाने के लिए डेरिवेटिव पर भी दांव लगाती है. यह फंड इक्विटी और फिक्स्ड इनकम के बीच एसेट को सक्रिय रूप से एलोकेट (आवंटित) करने के लिए एक मालिकाना मॉडल का उपयोग करता है. इसके चलते यह फंड, बाजार की अस्थिरता का लाभ उठाने में खुंद को सक्षम बनाता है, साथ ही अपने निवेशकों के लिए निवेश का एक बेहतर विकल्प बनता है.
रिटर्न परफॉर्मेंस
बड़ौदा बीएनपी पारिबा बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में एसआईपी के जरिए निवेश करने वालों को मजबूत रिटर्न मिला है. 1 साल, 3 साल और 5 साल की अवधि के साथ ही इस फंड ने अपने लॉन्च के बाद से लगातार बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है. एकमुश्त निवेशकों का रिटर्न भी लगातार बेंचमार्क से बेहतर रहा है.
फंड का लम्प सम परफॉर्मेस
1 साल का रिटर्न : 26.45%
1 लाख निवेश की वैल्यू : 1,26,536 रुपये
3 साल का रिटर्न : 12.53% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 142640 रुपये
5 साल का रिटर्न : 15.96% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 2,09,833 रुपये
शुरूआत से अबतक रिटर्न : 15.15% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 2,32,076 रुपये
Compounded annualised rate of growth in % | 1 year | 3 years | 5 years | Since Inception |
Baroda BNP Paribas Balanced Advantage Fund | 26.45 | 12.53 | 15.96 | 15.15 |
Nifty 50 Hybrid Composite Debt 50:50 Index | 18.75 | 9.41 | 12.31 | 12.58 |
फंड का SIP परफॉर्मेस
6 साल का SIP रिटर्न : 16.12% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
6 साल में कुल निवेश : 7,20,000 रुपये
6 साल में SIP की वैल्यू : 11,72,750 रुपये
1 year | 3 years | 5 years | Since Inception | |
Total Amount Invested | 1,20,000 | 3,60,000 | 6,00,000 | 7,20,000 |
Market Value | 1,30,030 | 4,63,471 | 9,04,361 | 11,72,750 |
Scheme Return (% CAGR) | 15.79 | 17.10 | 16.41 | 16.12 |
Index Amount Invested | 1,27,896 | 4,34,264 | 8,26,291 | 10,55,686 |
Index Return (% CAGR) | 12.37 | 12.55 | 12.75 | 12.62 |
अभी हाइब्रिड फंड हैं आकर्षक विकल्प
हाल के दिनों में जब भारतीय शेयर बाजारों में ग्लोबल फैक्टर और कुछ घरेलू कारणों के कारण हाई लेवल की अस्थिरता देखी गई है, तो हाइब्रिड फंडों ने निवेशकों का ध्यान ज्यादा आकर्षित किया है. बैलेंस्ड एडवांटेज फंड अपेक्षाकृत कम रिस्क लेने वाले निवेशकों के लिए आदर्श विकल्प हैं, जो ग्रोथ और पूंजी की सुरक्षा के बीच संतुलन (बैलेंस) प्रदान करते हैं. ये योजनाएं इक्विटी एक्सपोजर को गतिशील रूप से एडजस्ट (समायोजित) करती हैं. इसका मतलब है कि जब बाजार का वैल्यूएशन ज्यादा हो जाता है, तो यह स्कीम इक्विटी में एक्सपोजर कम करती है और जब बाजार में शॉर्ट टर्म गिरावट आती है तो यह स्कीम इक्विटी में एक्सपोजर बढ़ा देती है. इस रणनीति से खरीदारी के अवसरों का लाभ उठाया जाता है. साथ ही, बड़ौदा बीएनपी पारिबा बैलेंस्ड एडवांटेज फंड जैसी योजनाओं में फंड मैनेजर यह तय करता है कि डेट इन्वेस्टमेंट हाई-क्रेडिट-क्वालिटी वाले विकल्पों में रखे जाएं, जो अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करते हैं.
डाइवर्सिफिकेशन के साथ हाई रिटर्न
यह फंड लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप इक्विटी शेयरों में निवेश करता है, जिससे डाइवर्सिफिकेशन का लाभ मिलने से रिस्क कम हो जाता है. वहीं एक ही मार्केट कैप में निवेश की बाध्यता न होने से इस फंड द्वारा अधिकतम रिटर्न भी सुनिश्चित किया जाता है. अपने एक्टिव एसेट एलोकेशन और गतिशील प्रबंधन के साथ, बड़ौदा बीएनपी पारिबा बैलेंस्ड एडवांटेज फंड उन निवेशकों के लिए एक पसंदीदा विकल्प बना हुआ है, जो एक ग्रोथ-ओरिएंटेड रणनीति के अलावा अलग अलग मार्केट कैप में निवेश चाहते हैं.
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)