/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/05/TuZj2YF7q4Id7tJLZMYB.jpg)
Bank Holiday: जुलाई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें फुल हॉलीडे लिस्ट. (Image : Freepik)
Bank holidays in July 2025: अगर आप जुलाई में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा रुकिए. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जुलाई 2025 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस महीने कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे—जिसमें रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के त्योहारों और क्षेत्रीय पर्वों पर भी छुट्टियां शामिल हैं. इसलिए जरूरी है कि आप पहले ही ये चेक कर लें कि कहीं जिस दिन आप बैंक जाने वाले हैं, उस दिन आपकी ब्रांच बंद तो नहीं रहने वाली.
हालांकि डिजिटल बैंकिंग के दौर में नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप और यूपीआई जैसी सुविधाओं से ज्यादातर काम घर बैठे हो जाते हैं, लेकिन कई सेवाएं ऐसी हैं जिनके लिए आज भी ब्रांच विजिट करना पड़ता है. जैसे: KYC अपडेट, कैश जमा/निकासी, लॉकर एक्सेस, गलत ट्रांजेक्शन पर शिकायत, या खाता बंद कराने जैसे काम. ऐसे में ब्रांच में जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट देखना आपकी परेशानी को कम कर सकता है.
Also read : Post Office: अब पोस्ट ऑफिस में भी कर पाएंगे यूपीआई पेमेंट, इस दिन से मिलेगी सुविधा
जुलाई 2025 में बैंकों की छुट्टियां इस प्रकार होंगी
त्योहारों और उत्सव के चलते इन हिस्सों में सभी बैंक रहेंगे बंद
3 जुलाई (गुरुवार) – त्रिपुरा में खर्ची पूजा
5 जुलाई (शनिवार) – जम्मू और श्रीनगर में गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन
14 जुलाई (सोमवार) – मेघालय में बेह दीनखलाम
16 जुलाई (बुधवार) – उत्तराखंड में हरेला पर्व
17 जुलाई (गुरुवार) – मेघालय में यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि
19 जुलाई (शनिवार) – त्रिपुरा में केर पूजा
28 जुलाई (सोमवार) – सिक्किम में द्रुक्पा त्शे-जी
वीकेंड पर इतने दिन देशभर के बैंक रहेंगे बंद
6 जुलाई (रविवार) – देशभर में साप्ताहिक अवकाश
12 जुलाई (शनिवार) – दूसरा शनिवार, देशभर में बंद
13 जुलाई (रविवार) – देशभर में साप्ताहिक अवकाश
20 जुलाई (रविवार) – देशभर में साप्ताहिक अवकाश
26 जुलाई (शनिवार) – चौथा शनिवार, देशभर में बंद
27 जुलाई (रविवार) – देशभर में साप्ताहिक अवकाश
क्या करें जब बैंक हों बंद?
छुट्टियों के दौरान आप बैंक ब्रांच नहीं जा सकते, लेकिन इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI, और एटीएम जैसी सेवाएं हमेशा उपलब्ध रहती हैं. पैसे ट्रांसफर करने हों, बिल भरना हो या बैलेंस चेक करना हो—इन सुविधाओं से आप अपने अधिकतर काम आराम से निपटा सकते हैं. ध्यान रहे, UPI सेवाएं छुट्टी वाले दिन भी चालू रहती हैं, इसलिए ट्रांजेक्शन में कोई दिक्कत नहीं होगी.