scorecardresearch

Bank Holidays: जून में 12 दिन बैंकों में कामकाज रहेंगे ठप, फुल हॉलिडे लिस्ट चेक करें

Bank Holidays in June 2024: जून में त्योहारों व अन्य कारणों से कुल 12 दिन बैंकों में कामकाज ठप रहने वाले हैं. अगले महीने बैंक से जुड़े कामकाज के लिए आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े एक नजर यहां हॉलिडे लिस्ट चेक कर लें.

Bank Holidays in June 2024: जून में त्योहारों व अन्य कारणों से कुल 12 दिन बैंकों में कामकाज ठप रहने वाले हैं. अगले महीने बैंक से जुड़े कामकाज के लिए आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े एक नजर यहां हॉलिडे लिस्ट चेक कर लें.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Bank Holiday on Good Friday 2025, bank holiday on good friday, bank holiday on good friday April 18, bank holiday 2025, bank holiday in India 2025, bank holidays in April 2025, bank holidays List, bank closed on good friday

Bank Holidays in June 2024: 17 जून को देश के राज्यों में बकरीद यानी ईद-उल-अजहा मनाया जाएगा.

Bank Holidays In June 2024: अब से कुछ ही दिन में जून महीने का आगाज हो जाएगा. जून के पहले ही लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान कराए जाएंगे और 4 जून को वोटों की गिनती होगी. लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के दौरान अगर आप बैंक से जुड़े जरूरी कामकाज अगले महीने के लिए टाल रखें हैं, तो थोड़ा अलर्ट हो जाइए क्योंकि जून की पहली तारीख को वोटिंग के चलते देश के कुछ हिस्सों में प्राइवेट और सरकरी बैंकों में कामकाज ठप रहने वाले हैं. शनिवार 1 जून, मतदान वाले इलाकों को छोड़ बाकी हिस्सों में बैंक खुले रहेंगे. हर महीने की तरह जून में भी रविवार को सप्ताहिक छुट्टी होगी. इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहने वाले हैं. कुल मिलाकर जून में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. 

जून के 12 दिनों की छुट्टी में महीने का दूसरा-चौथा शनिवार और सभी रविवार की छुट्टी शामिल है. जून में इस साल 5 शनिवार पड़ रहे हैं और इतनी ही संख्या में रविवार के दिन भी हैं. इसके अलावा 17 जून को देश के कई राज्यों में बकरीद यानी ईद-उल-अजहा मनाया जाएगा. जून में बैंक से जुड़े कामकाज के लिए आप घर निकले और शाखा पर पहुचते हीं आपको पता चले आज बैंक बंद है. बैंक से जुड़े कामकाज के लिए आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. यहां छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : RD Latest Rates : एसआईपी की तरह निवेश करने पर गारंटीड रिटर्न, 8.35% तक सालाना ब्याज, लंबा टिकने में फायदा ज्यादा

जून में वीकेंड पर बैंकों में कामकाज रहेंगे ठप

2 जून रविवार - साप्ताहिक छुट्टी

8 जून शविवार - पूरे भारत में दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे.

9 जून रविवार - साप्ताहिक छुट्टी, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान राज्यों में महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.

16 जून रविवार - साप्ताहिक छुट्टी

22 जून शनिवार- पूरे भारत में चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे.

23 जून रविवार - साप्ताहिक छुट्टी

30 जून  रविवार - साप्ताहिक छुट्टी

Also read : Bonds Vs Fixed Deposits: एफडी के मुकाबले बॉन्ड पर 50% ज्यादा रिटर्न! कमाई का अच्छा मौका

जून में इस दिन भी बैंक रहने वाले हैं बंद 

10 जून सोमवार - पंजाब में श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.

14 जून शुक्रवार - इस दिन पाहिली राजा के कारण ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.

15 जून शनिवार - उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम में YMA दिवस और ओडिशा में राजा संक्रांति के लिए बैंक बंद रहेंगे.

17 जून सोमवार - बकरीद के मौके पर कुछ राज्यों को छोड़कर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.

21 जून शुक्रवार - वट सावित्री व्रत के लिए कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस मिलेंगी

बैंक की छुट्टियों के बावजूद आप ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिए पैसों का लेन-देन या अन्य काम कर सकते हैं. बैंक की छुट्टियों का इन सुविधाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बैंक बंद होने के दौरान आप बैंक से जुड़े कई काम मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं. बैंक बंद रहने के दौरान सभी ऑनलाइन सुविधाएं चालू रहेंगी.

Bank Holidays