/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/7yPO1Z9TC6vBfQavTqTQ.jpg)
Compounding Power : आरडी पर ब्याज कंपाउंडिंग के हिसाब से जुड़ता है. इसका मतलब हुआ कि जितना ज्यादा टेन्योर होगा, उसी हिसाब से फायदा बढ़ता जाएगा. (pixabay)
Calculate Interest on Recurring Deposit : भारत में खासतौर से छोटे शहरों, कस्बों और गांवों में रिकरिंग डिपॉजिट (RD) निवेश का एक सुरक्षित और लोकप्रिय विकल्प है. अलग अलग बैंक रिकरिग डिपॉजिट (Recurring Deposit) की सुविधा अलग अलग ब्याज दरों पर देते हैं. इस स्कीम में पहले से तय ब्याज के हिसाब से रिटर्न देते हैं. यह स्कीम मार्केट लिंक्ड नहीं होने से निवेशकों के लिहाज से गारंटेड रिटर्न (Guaranteed Return) देने वाली मानी जाती है. अब आरडी पर मिलने वाला ब्याज तकरीबल एफडी के कारोबार ही है. हालांकि कुछ मायनों में यह फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) से बेहतर भी सााबित होता है.
आरडी भी एफडी की ही तरह निवेश का एक सुरक्षिरत विकल्प है, लेकिन यहां निवेश को लेकर एफडी से ज्यादा सहूलियत है. एफडी में जहां आपको किसी भी स्कीम में एक मुश्त पैसा लगाना पड़ता है. आरडी में आप एसआईपी की तरह अलग अलग इंस्टालमेंट में मंथली बेसिस पर निवेश कर सकते हैं. इसमें आपके खाते में ब्याज तिमाही आधार पर कंपाउंडिंग होकर जुड़ती है.
कंपाउंडिंग का फायदा
आरडी पर ब्याज कंपाउंडिंग के हिसाब से जुड़ता है. इसका मतलब हुआ कि जितना ज्यादा टेन्योर होगा, उसी हिसाब से फायदा बढ़ता जाएगा. इसलिए आरडी करते समय लांग टर्म का गोल रखना चाहिए.
Best RD Rates : बैंक, ब्याज% (जनरल)/ ब्याज% (वरिष्ठ नागिरक)
एसबीआई : 7% / 7.50%
एचडीएफसी बैंक : 7.25% / 7.75%
आईसीआईसीआई बैंक : 7.20% / 7.75%
कोटक बैंक : 7.40% / 7.90%
एक्सिस बैंक : 7.20% / 7.85%
बैंक आफ बड़ौदा : 7.25% / 7.75%
पीएनबी : 7.25% / 7.75%
IDBI बैंक : 7.00% / 7.50%
केनरा बैंक : 7.25% / 7.75%
इंडियन बैंक : 7.25% / 7.75%
Union Bank : 6.50% / 7.00%
येस बैंक: 7.75% / 8.25%
बंधन बैंक : 7.85% / 8.35%
फेडरल बैंक : 7.50% / 8.00%
IndusInd Bank : 7.75% / 8.25%
कर्नाटका बैंक : 7.40% / 7.90%
डाकघर की RD : 6.50%
साउथ इंडियन बैंक : 7.40% / 7.90%
(सोर्स: बैंकबाजारडॉटकॉम)
कैसे होता है RD पर ब्याज कैलकुलेट
आरडी पर ब्याज कैलकुलेट करने के लिए अलग-अलग फॉर्मूला हैं.
Case 1 : अगर आप मंथली निवेश करते हैं
M = R <(1+i)n – 1> divided by 1-(1+i)(-1/3)
M: RD की मेच्योरिटी वैल्यू
R: RD के मंथली इंस्टालमेंट की संख्या
n: टेन्योर (कुल तिमाही की संख्या)
I: ब्याज दर/400
Case 2 : अगर एक मुश्त रकम जमा करते हैं
A = P (1 + r/n) ^ nt
A: फाइनल अमाउंट
P: कुल कितना निवेश किया
r: ब्याज दर
n: एक साल में ब्याज कितनी बार कंपांउंड हुआ
t: आरडी का कुल टेन्योर
रिटर्न मशीन : SBI MF की 5 दमदार स्कीम, 10 साल में 1014% तक रिटर्न, 1 लाख के हो गए 11 लाख
8% ब्याज पर 10 साल में कितना फायदा
हर महीने निवेश : 10,000 रुपये
ब्याज दर: 8 फीसदी
अवधि : 10 साल
कुल निवेश : 12,00,000 रुपये
मैच्योरिटी पर फंड: 18,36,168 रुपये
ब्याज का फायदा : 6,36,168 रुपये
फिक्स्ड इनकम फंड: क्या इन स्कीम में तय होती है कमाई, फायदा और रिस्क जांचकर लगाएं पैसा
8% ब्याज पर 5 साल में कितना फायदा
हर महीने निवेश : 10,000 रुपये
ब्याज दर: 8 फीसदी
अवधि : 5 साल
कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
मैच्योरिटी पर फंड: 7,38,619 रुपये
ब्याज का फायदा : 1,38,619 रुपये