scorecardresearch

Bank Holidays: मई में 14 दिन बैंकों के कामकाज रहेंगे ठप, बैंक हॉलिडे फुल लिस्ट चेक करें

Bank holidays in May: मई की शुरुआत छुट्‌टी के साथ होगी. अलग-अलग वजहों से देश में कई हिस्सों पर 8 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे. इसके अलावा दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे.

Bank holidays in May: मई की शुरुआत छुट्‌टी के साथ होगी. अलग-अलग वजहों से देश में कई हिस्सों पर 8 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे. इसके अलावा दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bank Holiday on Good Friday 2025, bank holiday on good friday, bank holiday on good friday April 18, bank holiday 2025, bank holiday in India 2025, bank holidays in April 2025, bank holidays List, bank closed on good friday

May 2024 Bank holidays Full list: मई में करीब 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. (Image: FE File)

Bank Holiday in May 2024: अगले हफ्ते बुधवार से मई का महीना शुरू हो जाएगा. मई में 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. अलग-अलग वजहों से देश में कई हिस्सों पर 8 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इनके अलावा वीकेंड के चलते महीने के दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार के दिन भी बैंक बंद रहेंगे. महीने की शुरुआत छुट्‌टी के साथ होगी.

1 मई को महाराष्ट्र दिवस या मई दिवस या मजदूर दिवस पड़ रहा है. मई की पहली तारीख को खास दिवस पड़ने के चलते बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे. वहीं लोकसभा चुनाव की वोटिंग के कारण भी मई में 3 से 4 दिन कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

Advertisment

Also Read : Okaya Ferrato Disruptor EV: ओकाया जल्द पेश करेगी फेरेटो ईवी, नई इलेक्ट्रिक बाइक के लिए बुकिंग शुरू

आम चुनाव के कारण 3 दिन बैंक रहेगे बंद

अप्रैल में लोक सभा चुनाव के पहले (19 अप्रैल) और दूसरे चरण (26 अप्रैल) की वोटिंग हुईं. इस दिन जिन इलाकों में वोटिंग हुई वहां के बैंकों में कामकाज प्रभावित रहे. अप्रैल की तरह मई में भी लोक चुनाव के तीसरे (7 मई), चौथे (13 मई), पाचवें (20 मई) और छठें (25 मई) चरण में मतदान कराए जाने हैं. ऐसे में इन दिवसों पर जिन इलाकों में वोटिंग होगी वहां के बैंकों में कामकाज प्रभावित रह सकते हैं. 

हर बार की तरह इस बार भी मई में बैंकों में छुट्टियां रहेंगी. ऐसे में आपको अपने बैंक से जुड़े काम की योजना बैंक की छुट्टियों के हिसाब से बनानी चाहिए. यहां बैंक छुट्टियों फुल लिस्ट देखिए.

Also Read : Loan Against Rental Income: किराए से हो रही कमाई पर लोन लेने में मिल सकती है मदद, जानिए कैसे?

इन खास मौकों पर बैंकों में कामकाज रहेंगे ठप?

1 मई: महाराष्ट्र दिवस / मई दिवस

7 मई : लोकसभा चुनाव 2024, अहमदाबाद, भोपाल, पणजी और रायपुर

8 मई: रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती

10 मई: बसव जयंती/अक्षय तृतीया

13 मई: लोकसभा चुनाव 2024, श्रीनगर

16 मई: राज्य दिवस की छुट्टी के कारण गंगटोक में सभी बैंक बंद रहेंगे.

20 मई: लोकसभा आम चुनाव 2024, बेलापुर और मुंबई में सभी बैंक बंद रहेंगे.

23 मई: बुद्ध पूर्णिमा

दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार के चलते बैंक रहेंगे बंद

5 मई: रविवार

11 मई: दूसरा शनिवार

12 मई: रविवार

19 मई: रविवार

25 मई: लोकसभा चुनाव 2024; चौथा शनिवार

26 मई: रविवार

Bank Holidays