scorecardresearch

January Bank Holidays: जनवरी में पड़ेंगे लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल समेत कई बड़े त्योहार, नए साल के शुरूआती महीने में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद

Bank Holidays January 2025: जनवरी 2025 में नव वर्ष उत्सव के अलावा गुरु गोविंद सिंह जयंती, विवेकानंद जयंती, मकर संक्रांति, लोहड़ी, पोंगल, गणतंत्र दिवस जैसे कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. इन मौकों पर बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे.

Bank Holidays January 2025: जनवरी 2025 में नव वर्ष उत्सव के अलावा गुरु गोविंद सिंह जयंती, विवेकानंद जयंती, मकर संक्रांति, लोहड़ी, पोंगल, गणतंत्र दिवस जैसे कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. इन मौकों पर बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bank Holidays List 2025, Good Friday bank holiday, Good Friday bank holiday, banks closed April 18 2025, bank holidays April 2025, states with bank holidays April 2025, bank closure states April 2025, Good Friday banking services, impact of Good Friday on banks, list of bank holidays, sbi

जनवरी 2025 में आपके यहां किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे, यहां लिस्ट देखें. (Image: FE)

Bank Holidays January 2025: अब से कुछ ही दिन बाद नए साल की शुरूआत होने वाली है. अगर आप अगले साल के पहले महीने में बैंकिंग से जुड़े जरूरी कामकाज टाल रखें हैं, तो एक नजर जनवरी 2025 में पड़ने वाली बैंक की छुट्टियों के बारे में देख लें. साल 2025 के जनवरी महीने में न्यू ईयर उत्सव के अलावा गुरु गोविंद सिंह जयंती, विवेकानंद जयंती, मकर संक्रांति, लोहड़ी, पोंगल, गणतंत्र दिवस जैसे तमाम कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. ऐसे खास मौकों पर देशभर के सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे. हालांकि बैंकों की ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग हो सकती है.

आपके राज्य में कब-कब बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे यहां छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisment

जनवरी में आपके यहां किस-किस दिन बैंक रहेंगे बंद 

1 जनवरी 2025, बुधवार - नव वर्ष उत्सव (कई राज्यों में)

2 जनवरी 2025, गुरुवार - नववर्ष अवकाश (मिजोरम)

6 जनवरी 2025, सोमवार - गुरु गोबिंद सिंह जयंती (हरियाणा और पंजाब)

13 जनवरी 2025, सोमवार -  लोहड़ी (कई राज्यों)

14 जनवरी 2025, मंगलवार - मकर संक्रांति (कई राज्यों में), पोंगल (प्रमुख रूप से तमिलनाडु में)

15 जनवरी 2025, बुधवार - असम में माघ बिहू और तमिलनाडु में तिरुवल्लुवर दिवस के चलते राज्यभर के सभी बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे. 

16 जनवरी 2025, गुरुवार - अरुणाचल प्रदेश में कनुमा पंडुगु के चलते बैंकों के कामकाज ठप रहेंगे.

23 जनवरी 2025, गुरुवार - नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती (कई राज्यों में)

30 जनवरी 2025, गुरुवार - सिक्किम में सोनम लोसर के चलते बैंक बंद रहेंगे.

Also read : e-PAN Alert: ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या आपको भी आया है मेल? न करें ये गलती वरना हो सकता भारी नुकसान

वीकेंड पर इतने दिन बैंक रहेंगे बंद

5 जनवरी 2025, रविवार - साप्ताहिक छुट्टी पड़ने के कारण देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे.

11 जनवरी 2025, दूसरा शनिवार - साप्ताहिक छुट्टी. इस दिन मिजोरम में मिशनरी दिवस मनाया जाएगा.

12 जनवरी 2025, रविवार - साप्ताहिक छुट्टी पड़ने के कारण देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे. इस दिन स्वामी विवेकानंद जयंती और मणिपुर में गान-नगाई पड़ रहा है.

19 जनवरी 2025, रविवार - साप्ताहिक छुट्टी पड़ने के कारण देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे.

25 जनवरी 2025, चौथा शनिवार - साप्ताहिक छुट्टी.

26 जनवरी 2025, रविवार - गणतंत्र दिवस (राष्ट्रीय अवकाश)

लिस्ट में जनवरी 2025 के जिन तारीखों का जिक्र किया गया है उस दिन बैंक बंद रहेंगे. कुछ छुट्टियां स्थानीय मौकों के आधार पर अलग-अलग राज्यों के लिए हैं. साप्ताहिक छुट्टी और राष्ट्रीय महत्व के मौके देशभर के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों में कामकाज ठप रहने वाले हैं.

Bank Holidays January 2025: ये हैं बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट 

तारीख

अवसर, त्योहार

किन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद

01 जनवरी 2025, बुधवारनव वर्ष उत्सवअरुणाचल प्रदेश, असम, गोवा, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना समेत कई राज्यों में बैंक रहेंगे बंद
02 जनवरी 2025, गुरूवारनए साल की छुट्टीमिजोरम
मन्नम जयंतीकेरल
05 जनवरी 2025, रविवारसाप्ताहिक छुट्टीपूरे देश में
06 जनवरी 2025, सोमवारगुरु गोबिंद सिंह जयंतीहरियाणा और पंजाब
11 जनवरी 2025, दूसरा शनिवारमिशनरी दिवसमिजोरम
12 जनवरी 2025, रविवारसाप्ताहिक छुट्टी, स्वामी विवेकानंद जयंतीपश्चिम बंगाल, जम्मू और कश्मीर, दिल्ली
गान-नगाईमणिपुर
13 जनवरी 2025, सोमवारलोहड़ीपंजाब के अलावा हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल में मनाया जाता है.
14 जनवरी 2025, मंगलवारमकर संक्रांतिअरुणाचल प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, केरल, ओडिशा, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना
पोंगलतमिलनाडु
15 जनवरी 2025, बुधवारमकर संक्रांतिआंध्र प्रदेश, सिक्किम और तेलंगाना
पोंगलतेलंगाना
माघ बिहूअसम
तिरुवल्लुवर दिवसतमिलनाडु
16 जनवरी 2025, गुरूवारकानुमा पंडुगा आंध्र प्रदेश
उज्जावर थिरुनलतमिलनाडु
22 जनवरी 2025, बुधवारइमोईनु इराटपामणिपुर
23 जनवरी 2025, गुरूवारगान-नगाईमणिपुर
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंतीत्रिपुरा, ओडिशा, पंजाब, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, जम्मू और कश्मीर, दिल्ली
25 जनवरी 2025, चौथा शनिवारमोहम्मद हजरत अलीयूपी
राज्य दिवसहिमाचल प्रदेश
26 जनवरी 2025, रविवारगणतंत्र दिवस (राष्ट्रीय अवकाश)देशभर के सभी बैंक रहेंगे बंद
30 जनवरी 2025, गुरूवारसोनम लोसरसिक्किम

Also read : Flipkart Sale: सस्ते में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मौका, फ्लिपकार्ट सेल में मिल रहा है 20 हजार रुपये तक डिस्काउंट

बैंक बंद होने पर इन विकल्पों का कर सकते हैं इस्तेमाल

बैंक में कामकाज ठप रहने के दौरान आप UPI, IMPS और नेट बैंकिंग जैसे उपलब्ध डिजिटल पेमेंट विकल्पों के साथ-साथ ऑनलाइन बैंकिंग प्लेटफार्म और मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल अपने खर्चों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं. इनमें चेक बुक ऑर्डर, बिल पेमेंट, प्रीपेड फोन रिचार्ज, मनी ट्रांसफर, होटल और ट्रैवल के लिए टिकट बुकिंग जैसे तमाम खर्च शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर ट्रांजेक्शन के लिए आपको अपने संबंधित बैंक की वेबसाइट पर अपने नेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करना है और एक बार क्लिक करना है. डिजिटल बैंकिंग के जरिए चेक को आसानी से रोका जा सकता है.

Bank Holidays