/financial-express-hindi/media/post_banners/R7PDk9ysypCAu6qhU6Y0.jpg)
Bank Holiday in March: मार्च के महीने में कुल 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. यहां पूरी लिस्ट देखें. Photograph: (FE File)
Bank Holiday in March 2025: शनिवार से मार्च महीने की शुरूआत हो रही है. अगर आप इस महीने के लिए बैंक से जुड़े जरूरी कामकाज टाल रखें हैं, तो एक नजर मार्च 2025 में पड़ने वाली छुट्टियों के बारे में जान लें. इस साल मार्च महीने में होली, रमजान, ईद, बिहार दिवस जैसे तमाम कई बड़े त्योहार और उत्सव पड़ रहे हैं. ऐसे खास मौकों पर देशभर के सरकारी और प्राइवेट बैंक 7 दिन बंद रहेंगे. हालांकि बैंकों की ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग हो सकती है. इसके अलावा मार्च महीने में दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार की साप्ताहिक अवकाश के कारण कुल 7 दिन बैंकों में कामकाज ठप रहने वाले हैं. आपके राज्य में कब-कब बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे यहां छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.
मार्च में इन खास मौकों पर बैंक रहेंगे बंद
- 7 मार्च - गुरुवार - चपचर कुट - मिजोरम में बैंक बंद
- 13 मार्च - बुधवार - होलिका दहन और अट्टुकल पोंगाला - उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और केरल में बैंक बंद
- 14 मार्च - शुक्रवार - होली - त्रिपुरा, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल और नागालैंड को छोड़कर देश के ज्यादातर राज्यों में सार्वजनिक अवकाश
- 15 मार्च - शनिवार - कुछ राज्यों में होली - अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद
- 27 मार्च - बुधवार - शब-ए-कद्र - जम्मू में बैंक बंद
- 28 मार्च - शुक्रवार - जुमात-उल-विदा - जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद
- 31 मार्च - सोमवार - रमजान-ईद (ईद-उल-फितर) मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर अधिकांश राज्यों में सार्वजनिक अवकाश
वीकेंड पर इतने दिन देश के सभी बैंक रहेंगे बंद
- 2 मार्च - रविवार - साप्ताहिक अवकाश
- 8 मार्च - दूसरा शनिवार - साप्ताहिक अवकाश
- 9 मार्च - रविवार - साप्ताहिक अवकाश
- 16 मार्च - रविवार - साप्ताहिक अवकाश
- 22 मार्च - चौथा शनिवार - साप्ताहिक अवकाश और बिहार दिवस
- 23 मार्च - रविवार - साप्ताहिक अवकाश
- 30 मार्च - रविवार - साप्ताहिक अवकाश
RBI के अनुसार, सभी बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को सार्वजनिक अवकाश मनाएंगे. आपको अपने बैंक से जुड़े काम के लिए पहले से योजना बनानी चाहिए. ध्यान रहे बैंक की शाखाएं भले हीं बंद हो, ऑनलाइन बैंकिंग और UPI जैसी सुविधाएं इन अवकाशों के दौरान भी उपलब्ध रहेंगी.
बैंक बंद होने पर इन विकल्पों का कर सकते हैं इस्तेमाल
बैंक में कामकाज ठप रहने के दौरान आप UPI, IMPS और नेट बैंकिंग जैसे उपलब्ध डिजिटल पेमेंट विकल्पों के साथ-साथ ऑनलाइन बैंकिंग प्लेटफार्म और मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल अपने खर्चों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं. इनमें चेक बुक ऑर्डर, बिल पेमेंट, प्रीपेड फोन रिचार्ज, मनी ट्रांसफर, होटल और ट्रैवल के लिए टिकट बुकिंग जैसे तमाम खर्च शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर ट्रांजेक्शन के लिए आपको अपने संबंधित बैंक की वेबसाइट पर अपने नेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करना है और एक बार क्लिक करना है. डिजिटल बैंकिंग के जरिए चेक को आसानी से रोका जा सकता है.