/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/25/icici-prudential-5-star-scheme-infrastructure-fund-pixabay-2025-07-25-16-47-39.jpg)
ICICI प्रूडेंशियल इंफ्रास्ट्र्क्चर फंड ने पिछले करीब 20 साल में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)
ICICI Prudential 5 Star Fund : देश के बड़े फंड हाउस में शामिल आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड की एक 5 स्टार रेटेड स्कीम पिछले करीब दो दशकों से निवेशकों को शानदार रिटर्न देकर मालामाल कर रही है. हम बात कर रहे हैं आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (ICICI Prudential Infrastructure Fund) की, जिसके लॉन्च को अगले महीने 20 साल पूरे हो जाएंगे. यह एक सेक्टोरल और थीमैटिक फंड की कैटेगरी में आने वाली स्कीम है. आमतौर पर इस कैटेगरी की स्कीम को हाई रिस्क, हाई रिटर्न वाला निवेश माना जाता है. लेकिन ICICI प्रू म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने पिछले करीब 20 साल में निवेशकों को काफी आकर्षक रिटर्न दिए हैं. आइए एक नजर डालते हैं अपनी कैटेगरी के बेस्ट म्यूचुअल फंड्स में शामिल इस स्कीम के पिछले प्रदर्शन पर.
5 स्टार रेटिंग वाली स्कीम का पिछला प्रदर्शन
ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) की इस स्कीम ने पिछले 5 साल में एकमुश्त निवेश को 5 गुना से ज्यादा कर दिया है. जबकि इसी दौरान SIP के जरिये किए गए निवेश पर भी इस स्कीम का एन्युलाइज्ड रिटर्न 38% से ऊपर रहा है. इस स्कीम को वैल्यू रिसर्च ने 5 स्टार की रेटिंग दी है.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड
(ICICI Prudential Infrastructure Fund - Direct Plan)
वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार
1 लाख रुपये के निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 5,01,537 रुपये
लंपसम पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 38.06%
SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 32.24%
10,000 रुपये SIP की 5 साल में वैल्यू : 13,14,600 रुपये
लॉन्च से अब तक लंपसम और SIP पर शानदार रिटर्न
स्कीम लॉन्च होने की तारीख : 31 अगस्त 2005
लॉन्च से अब तक एकमुश्त निवेश पर एनुअल रिटर्न (CAGR) : 16.28 % (रेगुलर प्लान)
लॉन्च के समय 1 लाख रुपये के निवेश की मौजूदा फंड वैल्यू : 19,93,300 रुपये
मंथली SIP : 10,000 रुपये
SIP के जरिये 20 साल में कुल निवेश : 24 लाख रुपये
SIP पर 20 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 15.76% (रेगुलर प्लान)
10,000 रुपये SIP की 20 साल में फंड वैल्यू : 1,45,66,748 रुपये (1.46 करोड़ रुपये)
ICICI प्रू इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की खास बातें
ICICI प्रूडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का बेंचमार्क बीएसई इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर टोटल रिटर्न इंडेक्स (BSE India Infrastructure TRI) है. इस 5 स्टार रेटेड स्कीम के फंड मैनेजर इहाब दलवई (Ihab Dalwai) हैं, जो इसे 2017 से मैनेज कर रहे हैं. 30 जून 2025 को स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 8,042.75 करोड़ रुपये था. स्कीम में मिनिमम इनवेस्टमेंट 5,000 रुपये है, जबकि SIP के जरिये निवेश की शुरुआत सिर्फ 100 रुपये से भी की जा सकती है. एलॉटमेंट के 15 दिनों के भीतर यूनिट बेचने पर 1% एग्जिट लोड (Exit load) लागू होता है, जबकि 15 दिनों के बाद बेचने पर कोई एग्जिट लोड नहीं है. इस स्कीम का एक्सपेंस रेशियो डायरेक्ट प्लान के लिए 1.14% और रेगुलर प्लान के लिए 1.85% है.
स्कीम की टॉप 5 इक्विटी होल्डिंग
लार्सन एंड टूब्रो (Larsen & Toubro Ltd) : 9.04%
एनटीपीसी (NTPC Ltd) : 4.45%
अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड (Adani Ports and SEZ Ltd) : 4.09%
एनसीसी (NCC Ltd) :3.74%
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd) : 3.60%
स्कीम के पोर्टफोलियो में टॉप 5 सेक्टर
कंस्ट्रक्शन (Construction) :19.16%
फाइनेंशियल सर्विसेज (Financial Services) : 16.27%
कैपिटल गुड्स (Capital Goods) : 14.61%
ऑयल, गैस एंड कंज्यूमेबल फ्यूल (Oil, Gas & Consumable Fuels) : 9.32%
कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स (Construction Materials) : 8.53%
(Source : Fund Factsheet, Value Research)
रिस्क समझकर फैसला करें
ICICI प्रूडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर की थीम को फॉलो करती है. इक्विटी में निवेश करने वाली थीमैटिक स्कीम होने की वजह से इसमें मार्केट रिस्क काफी रहता है. यही वजह है कि इसे रिस्कोमीटर पर बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की कैटेगरी में रखा गया है. इसलिए निवेश का फैसला करने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को ध्यान में रखें. यह भी याद रखें कि थीमैटिक इक्विटी फंड्स में निवेश हमेशा लंबी अवधि के लिए करना चाहिए, क्योंकि शॉर्ट टर्म में इनमें उतार-चढ़ाव आने की आशंका अधिक रहती है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. म्यूचुअल फंड में पिछले रिटर्न के आगे भी जारी रहने की गारंटी नहीं होती. निवेश से जुड़े फैसले करने से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय जरूर लें.)