scorecardresearch

Best Air Purifiers under 10000: ये हैं 10000 रुपये में आने वाले बेस्ट एयर प्यूरीफायर, घर के अंदर की हवा को बनाएंगे साफ

Best Budget Air Purifiers under Rs 10000 in 2024: एयर प्यूरीफायर आपके घर के अंदर एक स्वस्थ वातावरण बनाने में मदद कर सकते हैं. यहां 10,000 रुपये में आने वाले कुछ बेहतरीन एयर प्यूरीफायर हैं जिन्हें आप आजमा सकते हैं.

Best Budget Air Purifiers under Rs 10000 in 2024: एयर प्यूरीफायर आपके घर के अंदर एक स्वस्थ वातावरण बनाने में मदद कर सकते हैं. यहां 10,000 रुपये में आने वाले कुछ बेहतरीन एयर प्यूरीफायर हैं जिन्हें आप आजमा सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Best budget air purifiers under Rs 10000 in 2024

Air Purifiers under Rs 10000: दस हजार रुपये से कम में आ रहे हैं ये बेस्ट एयर प्यूरीफायर.(Express Photo)

Best Budget Air Purifiers under Rs 10,000 in 2024: भारत में सर्दी की शुरुआत के साथ कई राज्यों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर लेवल को पार कर चुका है, जिससे हवा लगभग सांस लेने लायक नहीं रह गई है. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में लगातार बढ़ रहे एयर पॉल्यूशन के स्तर और खराब एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को देखते हुए स्वास्थ्य के लिहाज से बाहर और घर के अंदर का वातावरण रहने लायक बनाना बेहद जरूरी है. जहां बाहरी एयर क्वॉलिटी सुधारने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है, वहीं घर के अंदर हवा को शुद्ध करने के लिए बेहतरीन एयर प्यूरीफायर में पैसा लगाना मददगार हो सकता है. ये डिवाइस खासतौर पर इंटरनल एयर क्वॉलिटी को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किए गए होते हैं, जो हवा से हानिकारक तत्वों और पाल्युटेंट को हटाते हैं. इन उपकरणों में HEPA (हाई-इफिशिएंसी पार्टिकुलेट एयर) फिल्टर लगे होते हैं, जो हवा में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस को पकड़कर हटाते हैं. एयर प्यूरीफायर कई लाभ प्रदान करते हैं, जो स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं.

एयर प्यूरीफायर खरीदते समय कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. हमने भारत में सबसे अच्छे और किफायती एयर प्यूरीफायर की एक लिस्ट तैयार की है. 10,000 रुपये में आने वाले इन एयर प्यूरीफायर की लिस्ट यहां चेक कर सकते हैें.

Xiaomi 4 Lite Smart Air Purifier

Advertisment
publive-image
Xiaomi Smart Air Purifier 4 Lite. (Image: Xiaomi)

यह 9,999 रुपये की कीमत वाला एयर प्यूरीफायर देखने में बहुत शानदार और परफार्मेंस में बेहतरीन है. इसके नाम में 'Lite' होने के बावजूद, Xiaomi 4 Lite एयर प्यूरीफायर में वह सब कुछ है जो एक मॉडर्न और स्मार्ट एयर प्यूरीफायर से अपेक्षित होता है, जिसे Xiaomi Home ऐप के जरिए स्मार्टफोन से भी कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें एक ईजी-टू-रिप्लेस फिल्टर है, और जब फिल्टर खराब होता है, तो एयर प्यूरीफायर आपको इसे बदलने की याद दिलाता है. यह छोटे और मध्यम घरों के लिए सबसे अच्छा काम करता है, जिनका एरिया 463 स्क्वॉयर फुट तक होता है.

Also read : SIP Magic : SBI MF की स्कीम का कमाल, 5000 की एसआईपी ने बनाया ‘डबल करोड़पति’, 5 साल में 3 गुना हुआ एकमुश्त निवेश

Qubo Smart Air Purifier for Home Q500

publive-image
Qubo Smart Air Purifier for Home Q500.(Image credit: Qubo)

Qubo का यह एयर प्यूरीफायर भी एक बेहतरीन विकल्प है, जो हवा से 99.99 फीसदी एलर्जेन हटा सकता है. इसे वॉयस कमांड के जरिए बोलकर कंट्रोल किया जा सकता है और यह 360 डिग्री एयर फिल्ट्रेशन प्रदान करता है. एयर क्वॉलिटी इंडेक्स की गंभीरता के आधार पर, यूजर ऑटो मोड, मैनुअल मोड के बीच स्विच कर सकते हैं, और इसे स्लीप मोड में भी सेट किया जा सकता है, जहां यह कम ऊर्जा का उपयोग करते हुए हवा को साफ करता रहता है. इसमें भी एक इजी-टू-रिप्लेस एयर फिल्टर होता है. फ्लिपकार्ट से इसे 9,880 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Honeywell Air Touch V1 Air Purifier

publive-image
Honeywell Air Touch V1 Air Purifier (image credit: Honeywell)

हनीवेल (Honeywell का यह एयर प्यूरीफायर छोटे घरों और कार्यालयों के लिए डिजाइन किया गया है. इसका डिजाइन ट्रेंडी है, जो Apple HomePod की तरह दिखता है और यह थ्री-स्टेज फिल्ट्रेशन प्रक्रिया का उपयोग करके 99.99 फीसदी वायु प्रदूषकों को साफ करने में सक्षम है. इस एयर प्यूरीफायर का फिल्टर 9,000 घंटे तक चल सकता है और कम गति पर अधिकतम शोर 29 डेसिबल ए (db/A) प्रदान करता है. इस एयर प्यूरीफायर को 4,987 रुपये की कीमत में खीरदा जा सकता है.

Also read : SIP Return : आपकी एसआईपी स्ट्रैटेजी भी हो जाएगी सुपरहिट, 10 साल नहीं तो 10 मिनट भी नहीं वाला याद रखें वॉरेन बफेट का मंत्र

KENT 15002 Aura Air Purifier

publive-image
KENT 15002 Aura Air Purifier (Image credit: Kent)

KENT 15002 Aura एक ऐसा एयर प्यूरीफायर है जिसमें बिल्ट-इन आयोनाइजर होता है. केंट के इस एयर प्यूरीफायर को 6,500 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये फूलों के डिजाइन वाले सबसे ट्रेंडी विकल्पों में से एक है. HEFA फिल्टर आधारित ये डिवाइस थ्री-स्टेज एयर प्यूरीफायर भी प्रदान करता है जिसमें एक बिल्ट-इन सेंसर होता है जो बाहरी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को मॉनिटर और उस हिसाब फिल्ट्रेशन की प्रक्रिया को समायोजित कर सकता है. यह 270 स्क्वॉयर फुट तक के एरिया को कवर कर सकता है.

Air Pollution Delhi