/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/18/9Cr3Wt12UDkoOJmWcckh.jpg)
SBI Technology Opportunities Fund ने लगातार बेंचमार्क को मात देने वाले रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)
SBI Mutual Fund Multibagger Scheme : पांच हजार रुपये की मंथली एसआईपी से ‘डबल करोड़पति’ बने निवेशक और 39 लाख रुपये में बदला महज 1 लाख का एकमुश्त निवेश ! आम निवेशकों को अमीर बनाने वाला ये कमाल किया है देश के सबसे बड़े फंड हाउस में शामिल एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) की एक स्कीम ने, जिसका नाम है एसबीआई टेक्नोलॉजी ऑपर्च्युनिटीज फंड (SBI Technology Opportunities Fund). इस मल्टीबैगर स्कीम ने टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनियों के शेयर्स में निवेश के जरिये लगातार बेंचमार्क को मात देने वाले रिटर्न दिए हैं. लेकिन पिछले शानदार प्रदर्शन के बावजूद क्या यह स्कीम आपके लिए सही है? किन निवेशकों को इसमें लगाने चाहिए पैसे? इन सवालों का जवाब आगे देंगे, लेकिन पहले स्कीम से जुड़ी खास बातों और रिटर्न हिस्ट्री को डिटेल में देख लेते हैं.
SBI टेक्नोलॉजी ऑपर्च्युनिटीज फंड का पिछला प्रदर्शन
SBI टेक्नोलॉजी ऑपर्च्युनिटीज फंड ने 50 हजार रुपये के एकमुश्त निवेश के साथ ही सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये हर महीने 5000 रुपये निवेश करने वालों को पिछले 5 साल, 10 साल और 25 साल में कितना रिटर्न दिया है, इसके आंकड़े दिलचस्प हैं. ये सभी आंकड़े स्कीम के रेगुलर प्लान के हैं.
5 साल में रिटर्न
5 साल पहले एकमुश्त निवेश: 50,000 रुपये
5 साल तक मंथली : 5,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश: 3.5 लाख रुपये
5 साल बाद फंड वैल्यू: 7,14,155 रुपये (7.15 लाख रुपये)
10 साल में रिटर्न
10 साल पहले एकमुश्त निवेश: 50,000 रुपये
10 साल तक मंथली SIP: 5,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश: 6.5 लाख रुपये
10 साल बाद फंड वैल्यू: 20,63,062 रुपये (20.63 लाख रुपये)
25 साल में रिटर्न
25 साल पहले एकमुश्त निवेश: 50,000 रुपये
25 साल तक मंथली SIP : 5,000 रुपये
25 साल में कुल निवेश: 15.50 लाख रुपये
25 साल बाद फंड वैल्यू: 2,00,70,147 रुपये (2 करोड़ रुपये)
SBI टेक्नोलॉजी ऑपर्च्युनिटीज फंड के पिछले रिटर्न के ये आंकड़े बताते हैं कि SIP के जरिये निवेश करने पर किस तरह कंपाउंडिंग इफेक्ट का लाभ मिलता है. नियमित निवेश के जरिये लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न पाने का यह एक असरदार तरीका है.
लंप सम निवेश पर रिटर्न
SBI म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने एकमुश्त निवेश पर भी बढ़िया रिटर्न दिया है. स्कीम के रेगुलर प्लान ने पिछले 1 साल, 3 साल और 5 साल में बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न दिए हैं. इन तीनों अवधि में स्कीम का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) आप नीचे देख सकते हैं :
1 साल में रिटर्न (CAGR) : 36.12% (बेंचमार्क: 35.62%)
3 साल में रिटर्न (CAGR) : 11.35% (बेंचमार्क: 9.53%)
5 साल में रिटर्न (CAGR) : 26.14% (बेंचमार्क: 22.16%)
इस स्कीम में 1 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश की मौजूदा फंड वैल्यू 5 साल में बढ़कर 3.20 लाख रुपये हो चुकी है, जबकि स्कीम की शुरुआत में किया गया 1 लाख रुपये का निवेश अब बढ़कर 39.60 लाख रुपये हो चुका है. रिटर्न के ये आंकड़े एसबीआई म्यूचुअल फंड की वेबसाइट पर 14 नवंबर 2024 की NAV के मुताबिक दिए गए हैं.
SBI टेक्नोलॉजी ऑपर्च्युनिटीज फंड की खास बातें
स्कीम का प्रकार: ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम
टेक्नोलॉजी और उससे जुड़े सेक्टर्स में निवेश.
रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High Risk)
स्कीम की शुरुआत : 5 जुलाई 1999
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 4,306.02 करोड़ रुपये (31 अक्टूबर 2024 तक)
बेंचमार्क: BSE Teck TRI
निवेश के लिए जरूरी जानकारी
मिनिमम लंप सम इनवेस्टमेंट: 5,000 रुपये
एडिशनल इनवेस्टमेंट: 1,000 रुपये
मिनिमम SIP: 500 रुपये
एक्सपेंस रेशियो:
रेगुलर स्कीम: 1.9%
डायरेक्ट स्कीम: 0.84%
टॉप होल्डिंग्स
इस फंड में टेक्नोलॉजी और संबंधित क्षेत्रों की दिग्गज कंपनियों का बड़ा हिस्सा है:
INFOSYS LTD: 24.49%
BHARTI AIRTEL LTD: 10.86%
TATA CONSULTANCY SERVICES LTD: 6.45%
FIRSTSOURCE SOLUTIONS LTD: 6.04%
COFORGE LTD: 5.39%
COGNIZANT TECHNOLOGY SOLUTIONS CORPORATION: 3.7%
किन निवेशकों के लिए सही है यह स्कीम?
SBI टेक्नोलॉजी ऑपर्च्युनिटीज फंड उन निवेशकों के लिए सही विकल्प हो सकती है, जो कैपिटल ग्रोथ के लिए टेक्नोलॉजी सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं और लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की तैयारी रखते हैं. इसके साथ ही उनमें बेहतर रिटर्न के लिए ज्यादा रिस्क लेने की क्षमता भी होनी चाहिए. हालांकि, निवेश से पहले इस बात को भी ध्यान में रखना चाहिए कि किसी भी म्यूचुअल फंड स्कीम के पिछले प्रदर्शन के आधार पर भविष्य में वैसे ही रिटर्न मिलने का दावा नहीं किया जा सकता. इसलिए निवेश से पहले हर पहलू को अच्छी तरह जांच-परख लें.
(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)