/financial-express-hindi/media/media_files/GRMT6PhU1MLg5SDtjRtw.jpg)
Rajasthan CM Swearing-in Ceremony: बीजेपी नेता भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को आयोजित भव्य समारोह में राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली. (Photo : ANI)
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma Oath Taking Ceremony : राजस्थान के बीजेपी नेता भजनलाल शर्मा ने आज यानी शुक्रवार 15 दिसंबर को प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ले ली. उन्हें राज्यपाल कलराज मिश्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में शपथ दिलाई. बीजेपी की राज्य सरकारों के कई मुख्यमंत्री और अन्य दिग्गज नेता भी समारोह में मौजूद रहे. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ ही दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को भी उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह अल्बर्ट हॉल के बाहर दोपहर 12 बजे शुरू हुआ. बीजेपी ने 5 साल बाद राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) जीतकर राजस्थान में सत्ता में वापसी की है.
VIDEO | Bhajan Lal Sharma takes oath as chief minister of Rajasthan. pic.twitter.com/EFWUXlDGLk
— Press Trust of India (@PTI_News) December 15, 2023
शपथ ग्रहण से पहले मंदिर में पूजा
शपथ ग्रहण समारोह से पहले भजनलाल शर्मा (Bhajanlal-Sharma) ने अपने दिन की शुरुआत गोविंद देवजी के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की. इसके बाद वे अपने परिवार के सदस्यों और समर्थकों के साथ टोंक रोड पर पिंजरापोल गोशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गायों को चारा खिलाया. शपथ ग्रहण से पहले उन्होंने घर जाकर अपने माता-पिता का आशीर्वाद भी लिया. शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए. समारोह में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री समेत तमाम वीवीआईपी मेहमानों के आने की वजह से बेहद कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. समारोह से पहले राजधानी के तमाम प्रमुख रास्तों को बीजेपी के झंडों और केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं से जुड़े पोस्टरों और बैनरों से सजाया गया था.
#WATCH | Rajasthan CM-designate Bhajanlal Sharma seeks the blessings of his father ahead of the swearing-in ceremony today. pic.twitter.com/MaYLyngnlY
— ANI (@ANI) December 15, 2023
पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा
56 साल के भजनलाल शर्मा पहली बार ही विधायक बने हैं. राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले शर्मा को बीजेपी ने जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया. बीजेपी के दबदबे वाली इस सीट पर तत्कालीन विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर उन्हें चुनाव लड़ाया गया. भजनलाल ने भी कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48 हजार के बड़े अंतर से जीत दर्ज करके इस भरोसे को सही साबित किया. भजनलाल शर्मा लंबे समय तक बीजेपी के संगठन के लिए काम करते रहे हैं. वे प्रदेश में बीजेपी महासचिव की जिम्मेदारी 4 बार संभाल चुके हैं. इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के साथ भी उनके बेहद करीबी संबंध हैं. छात्र जीवन में वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से भी जुड़े रहे हैं.
बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की
राजस्थान विधानसभा की 200 में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव हुआ था, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को मतगणना के बाद सामने आए. राज्य की 199 में से 115 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन की वजह से चुनाव स्थगित कर दिया गया था, जहां अब 5 जनवरी को मतदान कराया जाएगा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us