/financial-express-hindi/media/media_files/Chp2N1BouHcTZXfPcrfm.jpg)
Rajasthan New CM : राजस्थान के नए मुख्यमंत्री चुने गए भजनलाल शर्मा को बधाई देते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. (PTI Photo)
Who is Bhajanlal Sharma the new CM of Rajasthan: बीजेपी आलाकमान ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद मंगलवार को राजस्थान में भी नए मुख्यमंत्री (Rajasthan New CM) के नाम का एलान करके सबको चौंका दिया है. पार्टी विधायकों की बैठक के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर जयपुर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) को मुख्यमंत्री बनाए जाने का एलान किया. उन्होंने बताया कि विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव पेश किया, जिसका समर्थन वहां मौजूद तमाम विधायकों ने किया.
भरतपुर के रहने वाले, जयपुर से बने विधायक
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं. हालांकि इस बार पार्टी ने उन्हें जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया, जो बीजेपी के दबदबे वाली सीट होने के कारण बेहद सुरक्षित मानी जाती है. पार्टी ने उन पर इतना भरोसा जताया कि 2023 के विधानसभा चुनाव (Rajasthan-Election-2023) में तत्कालीन विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर उन्हें चुनाव मैदान में उतारा. भजनलाल ने भी बाहरी होने के आरोप के बावजूद सांगानेर से बड़े अंतर से जीत दर्ज करके इस भरोसे को सही साबित किया. उन्होंने इस चुनाव में कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोटों से हराया.
बीजेपी संगठन के लिए काम करते रहे हैं भजनलाल
56 साल के भजनलाल शर्मा भले ही अब देश के एक बड़े राज्य की कमान संभालने जा रहे हों, लेकिन आम लोग अब तक उनके बारे में ज्यादा नहीं जानते. इसकी वजह ये है कि वे अब तक बीजेपी संगठन (Rajasthan BJP) के लिए काम करते रहे हैं. जिसकी वजह से पार्टी में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के साथ भी उनके बेहद करीबी संबंध बताए जाते हैं. भजनलाल शर्मा विधायक भले ही पहली बार बने हों, लेकिन वे प्रदेश में बीजेपी महासचिव की जिम्मेदारी 4 बार संभाल चुके हैं. इसके अलावा वे छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से भी जुड़े रहे हैं.
पोस्ट ग्रेजुएट भजनलाल के पास 1.5 करोड़ की संपत्ति
चुनाव आयोग के पास दायर हलफनामे के मुताबिक भजनलाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट हैं और उनके पास कुल मिलाकर 1.5 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति है. इसमें 1 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है. एफिडेविट के मुताबिक उनकी कुल सालाना आमदनी 11.1 लाख रुपये है.
राजनाथ सिंह ने किया नाम का एलान
मीडिया के सामने भजनलाल शर्मा को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा रक्षा मंत्री और बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने की. उन्होंने यह भी बताया कि बीजेपी विधायक दल की बैठक के दौरान भजनलाल शर्मा का नाम पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रस्तावित किया और बैठक में मौजूद तमाम विधायकों ने इस प्रस्ताव का खुलकर समर्थन किया.