/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/08/bharat-bandh-ai-image-chatgpt-2025-07-08-18-02-37.jpg)
Bharat Bandh : 9 जुलाई को भारत बंद, क्या खुले रहेंगे बैंक? जानिए कौन सी सेवाएं होंगी ठप Photograph: (AI Image)
Bharat Bandh Alert: देशभर में बुधवार को एक बड़ा श्रमिक आंदोलन देखने को मिल सकता है. तमाम श्रमिक संगठनों और उनके सहयोगियों द्वारा बुलाई गई भारत बंद हड़ताल (Bharat Bandh Andolan) में 25 करोड़ से अधिक मजदूरों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. इसमें औपचारिक और अनौपचारिक क्षेत्रों के साथ-साथ किसान और ग्रामीण मजदूर भी समर्थन दे रहे हैं. इस हड़ताल का फोकस केंद्र सरकार की "मजदूर-विरोधी, किसान-विरोधी और कॉरपोरेट-समर्थक" नीतियों के खिलाफ विरोध है. इससे देश के कई महत्वपूर्ण सेक्टर - बैंकिंग, बीमा, डाक सेवाएं, कोयला खनन, परिवहन और निर्माण - में सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.
हड़ताल की मुख्य वजहें
- श्रम संगठनों का आरोप है कि सरकार लगातार मजदूरों की आवाज को नजरअंदाज कर रही है.
- 10 सालों से वार्षिक श्रम सम्मेलन का आयोजन नहीं किया गया
- श्रम संहिता (Labour Codes) के जरिए ट्रेड यूनियनों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.
- काम के घंटे बढ़ाए जा रहे हैं, जबकि मजदूर अधिकार कम किए जा रहे हैं.
- निजीकरण और कॉन्ट्रैक्ट आधारित नौकरियों को बढ़ावा मिल रहा है.
- रोजगार और बेहतर वेतन की मांगों की अनदेखी की जा रही है.
- युवा बेरोजगारी की समस्या को हल करने के बजाय Employment Linked Incentive (ELI) स्कीम से सिर्फ कॉरपोरेट्स को फायदा पहुंच रहा है.
ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) ने संभावना जताई है कि भारत बंद को देशभर में किसानों और ग्रामीण मजदूरों का भी समर्थन मिलेगा. 25 करोड़ से ज्यादा लोग इस हड़ताल में शामिल हो सकते हैं.
किसान भी देंगे समर्थन
संयुक्त किसान मोर्चा और कृषि मजदूर यूनियन्स भी इस हड़ताल के साथ हैं. ये संगठन ग्रामीण इलाकों में समर्थन जुटा रहे हैं और सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. उनका कहना है कि इन नीतियों ने बेरोजगारी बढ़ाई है, महंगाई को नियंत्रण से बाहर कर दिया है और कल्याणकारी योजनाओं में कटौती की जा रही है.
कौन-कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित?
- हिंद मजदूर सभा के हरभजन सिंह सिद्धू के अनुसार, हड़ताल का असर इन क्षेत्रों में दिखेगा:
- बैंक और वित्तीय सेवाएं
- डाक विभाग
- कोयला खनन और फैक्ट्रियां
- राज्य परिवहन सेवाएं
- NMDC, स्टील सेक्टर, गैर-कोयला खनिज और राज्य सरकार के कई विभाग
बैंकिंग सेवाओं पर असर?
बुधवार को होने वाले भारत बंद के ऐलान के बावजूद, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार 9 जुलाई को बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी, बशर्ते किसी राज्य में उस दिन कोई विशेष अवकाश घोषित न किया गया हो. हालांकि, जुलाई महीने में कुछ राज्यों में स्थानीय त्योहारों या स्मृति दिवस के चलते बैंक अवकाश रहेंगे, जैसे 14 जुलाई को मेघालय में बेह दीनखलाम (Beh Deinkhlam) और 16 जुलाई को उत्तराखंड में हरेला (Harela). इसके अतिरिक्त, बैंकों में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी अवकाश रहता है.
पिछली राष्ट्रव्यापी हड़तालें
- 26 नवंबर 2020
- 28-29 मार्च 2022
- 16 फरवरी 2023
इन हड़तालों ने भी सरकार पर श्रमिक हितों की उपेक्षा का आरोप लगाया था, लेकिन इस बार संख्या और प्रभाव के लिहाज से यह अब तक की सबसे बड़ी हड़ताल मानी जा रही है.