scorecardresearch

Credit Card: क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट पर कैसे मिलेगा ज्यादा रिवार्ड, ये है स्मार्ट टिप्स

UPI Credit Card: यूजर क्रेडिट कार्ड्स को UPI से लिंक करके न सिर्फ पेमेंट कर सकते हैं, बल्कि हर ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड्स और कैशबैक भी हासिल कर सकते हैं. कार्ड से UPI पेमेंट पर ज्यादा रिवार्ड पाने के लिए स्मार्ट टिप्स चेक कर सकते हैं.

UPI Credit Card: यूजर क्रेडिट कार्ड्स को UPI से लिंक करके न सिर्फ पेमेंट कर सकते हैं, बल्कि हर ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड्स और कैशबैक भी हासिल कर सकते हैं. कार्ड से UPI पेमेंट पर ज्यादा रिवार्ड पाने के लिए स्मार्ट टिप्स चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
UPI Credit card AI Image

क्रेडिट कार्ड के जरिए UPI पेमेंट कर ज्यादा रिवार्ड हासिल करने के लिए तरीके यहां देखें. (AI Image)

डिजिटल इंडिया की बढ़ती रफ्तार के बीच UPI अब देश का सबसे पसंदीदा पेमेंट मोड बन चुका है. किराने की दुकान से लेकर ऑटो वाले तक, हर जगह QR कोड स्कैन करके पेमेंट करना आम बात हो गई है. लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि हर QR स्कैन पर आप रिवॉर्ड्स या कैशबैक कमा सकते हैं, तो क्या आप यकीन करेंगे? RBI के एक अहम फैसले के बाद अब यह मुमकिन है.

अब ग्राहक RuPay क्रेडिट कार्ड्स को UPI से लिंक करके न सिर्फ पेमेंट कर सकते हैं, बल्कि हर ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड्स और कैशबैक भी कमा सकते हैं. इसी वजह से लगभग सभी बड़े बैंक अब अपने मौजूदा Visa, MasterCard क्रेडिट कार्ड्स के RuPay नेटवर्व वाले कार्ड भी लॉन्च कर चुके हैं. कुछ तो खासतौर पर UPI के लिए डेडिकेटेड क्रेडिट कार्ड भी ला रहे हैं, जिन पर 1.5% से लेकर 5% तक कैशबैक मिलता है.

Advertisment

Also read : OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 भारत में लॉन्च, धासू कैमरा, दमदार चिपसेट वाले फोन की कीमत 22,999 रुपये से शुरू

UPI क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

UPI क्रेडिट कार्ड से आप बैंक खाते की जगह अपने क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट कर सकते हैं, लेकिन यह सिर्फ कस्टमर-टू-मर्चेंट (C2M) ट्रांजैक्शन तक सीमित होता है. यानी किराना स्टोर, मेडिकल शॉप या ऑटो वाले को तो आप इससे पेमेंट कर सकते हैं, लेकिन दोस्त या मकान मालिक को पैसे भेजने पर यह विकल्प नहीं आएगा. इस लिमिटेशन का मकसद क्रेडिट कार्ड के दुरुपयोग को रोकना है, ताकि कोई यूज़र कार्ड से खुद को पैसे भेजकर "क्रेडिट" कैश न बना सके.

किन बैंकों ने लॉन्च किए हैं UPI क्रेडिट कार्ड?

लगभग सभी प्रमुख बैंकों ने RuPay नेटवर्क पर अपने कार्ड्स लॉन्च किए हैं. कुछ लोकप्रिय विकल्प:

  • Axis Bank Supermoney Card (Flipkart के साथ)
  • Yes Bank Klick Card (Kiwi App के साथ)
  • HDFC Tata Neu RuPay Card
  • Jupiter Edge CSB Card

इनमें से कुछ कार्ड्स वर्चुअल रूप में भी उपलब्ध हैं और आपकी मौजूदा क्रेडिट लिमिट से ही काम करते हैं.

Also read : ITR 2025 : इस साल इन वजहों से रिफंड होगा लेट, ज्यादा रिफंड पाने के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान

कौन से कार्ड सबसे ज्यादा रिवॉर्ड देते हैं?

Axis Supermoney Card

Supermoney ऐप के ज़रिए UPI पेमेंट पर 3% फ्लैट कैशबैक

अधिकतम 500 रुपये मंथली लिमिट

अन्य ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजैक्शन पर भी 1% कैशबैक

लेकिन फ़्यूल, बीमा, ज्वेलरी, एजुकेशन जैसी कैटेगरी पर रिवॉर्ड नहीं

Yes Bank Klick – Kiwi Card

Kiwi App से UPI पेमेंट पर 1.5% बेस रिवॉर्ड, और Kiwi Neon मेंबरशिप पर 2%

100 रुपये से ऊपर के पेमेंट पर ही रिवॉर्ड

कई कैटेगरी जैसे यूटिलिटी बिल, इंश्योरेंस, एजुकेशन आदि पर रिवॉर्ड नहीं

HDFC Tata Neu RuPay

Tata Neu ऐप से UPI पेमेंट पर 1.5% रिवॉर्ड

हालांकि ऐप की स्पीड थोड़ी स्लो बताई जाती है

Also read : RailOne ऐप से भी बनवा सकते हैं मंथली ट्रेन पास, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रासेस, और भी मिल रही सुविधाएं

इन बातों का भी रखें ध्यान

क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) लगता है, जबकि सामान्य UPI ट्रांजैक्शन पर यह शुल्क नहीं होता. 2,000 रुपये से ऊपर की पेमेंट पर MDR लगता है, जिससे मेडिकल और किराना जैसे स्टोर इस सुविधा को बंद कर देते हैं. हालांकि, अधिकतर छोटे मर्चेंट्स को मिलने वाले UPI पेमेंट 2,000 रुपये से कम ही होते हैं, जहां यह सुविधा आसानी से काम करती है.

क्या मैं अपने मौजूदा कार्ड से UPI पेमेंट कर सकता हूं?

अगर आपके पास Visa या MasterCard नेटवर्क का क्रेडिट कार्ड है, तो आप अपने बैंक से उसका वर्चुअल RuPay वर्जन मांग सकते हैं. यह एक अलग कार्ड होगा, लेकिन आपकी क्रेडिट लिमिट वही रहेगी.

(नोट: क्रेडिट कार्ड के फीचर्स और रिवार्ड से जुड़ी यह डिटेल सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है, न कि किसी प्रकार की सिफारिश. बैंक और कार्ड जारी करने वाली कंपनियां क्रेडिट कार्ड के फीचर में समय-समय पर बदलाव करते रहे हैं. ऐसे में सलाह है कि वित्तीय सेवाएं उपलब्ध करा रहे संबंधित संस्थानों के ब्रांच या आधिकारिक वेबसाइट से पुष्ठि करने के बाद फैसला लें.)  

Credit Card