scorecardresearch

मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू, राहुल गांधी बोले- अपनी बताना नहीं, आपके मन की बात सुनना चाहते हैं हम

भारत जोड़ो न्याय यात्रा 6,713 किमी की दूरी तय करेगी. जिसमें 100 लोकसभा क्षेत्र और 337 विधानसभा क्षेत्र और 110 जिले शामिल है. यात्रा करीब 66 दिनों के बाद 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा 6,713 किमी की दूरी तय करेगी. जिसमें 100 लोकसभा क्षेत्र और 337 विधानसभा क्षेत्र और 110 जिले शामिल है. यात्रा करीब 66 दिनों के बाद 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
bharat Jodo Nyay Yatra

यात्रा रविवार शाम को लगभग 4:30 बजे के करीब मणिपुर के खोंगजोम युद्ध स्मारक से शुरू हुई. (youtube/@IndianNationalCongress/Screenshot)

Bharat Jodo Nyaya Yatra: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की देशव्यापी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'  शुरू हो चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हरी झंडी दिखाकर इस हाइब्रिड यात्रा 2.0 को रवाना किया. इस दौरान खरने ने कहा कि यह यात्रा 'सभी भारतीय नागरिकों के सामाजिक और राजनीतिक न्याय के लिए है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरूआत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई. यात्रा 2.0 के लॉन्च के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम अपने मन की बात नहीं बताना चाहते, हम आपके मन की बात सुनना चाहते हैं.

राहुल गांधी ने बताया 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का मकसद

यात्रा का मकसद बताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि देश ‘भारी अन्याय’ का सामना कर रहा है, इसलिये ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाली जा रही है. उन्होंने यात्रा की शुरुआत के मौके पर यह भी कहा कि एक ऐसे भविष्य का दृष्टिकोण पेश करना है, जो सद्भावना, समान भागीदारी वाला और भाईचारे से भरा हो.

Advertisment

Also Read : Maruti Jimny थंडर एडिशन हुई बंद, जनवरी में 1.05 लाख तक की छूट के साथ बिक रही महिंद्रा थार को टक्कर देने वाली कार

राहुल गांधी ने कहा, "2004 से राजनीति में हूं. पहली बार हिंदुस्तान के एक प्रदेश गया, जहां पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. जिसे आप मणिपुर कहते थे, वो अब रहा ही नहीं." उन्होंने दावा किया, "देश के प्रधानमंत्री आज तक यहां लोगों के आंसू पोंछने, हाथ पकड़ने नहीं आए. शायद भाजपा, आरएसएस के लिए मणिपुर देश का हिस्सा नहीं है." 

राहुल गांधी ने कहा, "सवाल उठा था कि यात्रा शुरू कहां से होनी चाहिए? मैंने साफ कहा कि यह यात्रा मणिपुर से ही शुरू होनी चाहिए." उन्होंने दावा किया कि मणिपुर में जो हुआ, वो भाजपा, आरएसएस की ‘नफरत की राजनीति’ का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि देश में एकाधिकार कायम किया जा रहा है और बड़े पैमाने पर कारोबार बंद हो गए हैं तथा भयंकर बेरोजगारी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, "भारत भारी अन्याय का सामना कर रहा है और इसलिए यह यात्रा जरूरी है." उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ''हम अपने मन की बात नहीं बताना चाहते, हम आपके मन की बात सुनना चाहते हैं.

Also Read : FPI Inflow: जनवरी में अबतक विदेशी निवेशकों ने खरीदे 3900 करोड़ के शेयर, डेट मार्केट में डाले 7,912 करोड़

देश में चल रहा है तानाशाही रवैया, भाजपा लोकतंत्र खत्म कर रही है : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में तानाशाही रवैया चल रहा है तथा भाजपा लोकतंत्र खत्म कर रही है. राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को हरी झंडी दिखाने से पहले खरगे ने यह दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मणिपुर वोट मांगने आए थे, लेकिन राज्य के लोग जब हिंसा के कारण मुश्किल में आए, तो वह नजर नहीं आए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने न्याय यात्रा के जरिये ऊंची उड़ान का हौसला बनाया है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी चार सिद्धांतों न्याय, स्वतन्त्रता, समता और बंधुता के लिए लड़ रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, "मोदी जी वोट मांगने आते हैं, लेकिन जब मणिपुर के लोग मुश्किल में आए, तो वह नजर नहीं आए." उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, "मोदी जी समुद्र के पास घूमते हैं और बैठकर राम राम करते है... मुंह में राम, बगल में छुरी नहीं होनी चाहिए." खरगे ने कहा, "देश में तानाशाही रवैया चल रहा है. वो लोग भी चुनकर आए हैं, हम भी चुनकर आए हैं. भाजपा लोकतंत्र को खत्म कर रही है." उन्होंने कहा कि राहुल गांधी फासीवाद को रोकने के लिए यह यात्रा निकाल रहे हैं.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार 14 जनवरी की शाम लगभग 4:30 बजे के करीब मणिपुर के खोंगजोम स्थित युद्ध स्मारक से शुरू हुई. यह यात्रा 6,713 किमी की दूरी तय करेगी. जिसमें 100 लोकसभा क्षेत्र और 337 विधानसभा क्षेत्र और 110 जिले शामिल है. यात्रा लगभग 66 दिनों के बाद 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी.

Rahul Gandhi