/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/26/bihar-2025-09-26-15-43-56.jpg)
बिहार 2025: तेजस्वी यादव ने किया चुनावी धमाका, महिलाओं को मिलेगा सीधा लाभ! Photograph: (PTI)
बिहार की जंग कुछ ही हफ्तों में होने वाली है और राजनीतिक पार्टियां योजनाओं और नीतियों के जरिए मतदाताओं को लुभाने में जुटी हैं। चुनाव की तैयारियों के बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बिहार की महिलाओं के लिए एक योजना का ऐलान किया, जिसमें “माताओं और बहनों” के लिए मासिक 2,500 रुपये की मदद देने का वादा किया गया।
बिहार में विपक्ष के नेता ने अपनी पार्टी के सत्ता में आने पर पूरे बिहार में ‘माई बहिन मान योजना’ लागू करने का एलान करते हुए कहा, “इस बार बदलाव होना तय है।"
उन्होंने कहा कि यह योजना बिहार के विभिन्न ब्लॉकों और पंचायतों में बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं के लिए लाभकारी होगी। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, “माँ योजना शुरू होगी, बेटी योजना शुरू होगी, और माई बहिन मान योजना शुरू होगी। बिहार के हर ब्लॉक और पंचायत से बड़ी संख्या में महिलाएं जमा हुई हैं, जो बदलाव की मजबूत इच्छा को दर्शाता है।”
उन्होंने आगे कहा, “इस बार हर कोई बदलाव चाहता है, और बदलाव होगा।”
क्या विपक्ष की ‘माई बहिन मान योजना’ नीतीश कुमार के महिला वोट बैंक को नुकसान पहुंचाएगी?
यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का शुभारंभ किया, जिसमें राज्य की 75 लाख महिलाओं को 10,000 रुपये आर्थिक स्वतंत्रता के लिए दिए जाएंगे। महिला वोटर्स को नीतीश कुमार के भरोसेमंद वोट बैंक के रूप में माना जाता है।
माई बहिन मान योजना RJD और कांग्रेस द्वारा बिहार में चुनावी वादा है। यदि INDIA ब्लॉक चुनाव जीतकर बिहार में सरकार बनाने में सफल होता है तो इस योजना के तहत आर्थिक रूप से पिछड़ी और बैकवर्ड कम्युनिटीज वाली महिलाओं को मासिक 2,500 रुपये सहायता देने का वादा किया गया है।
बिहार विधानसभा चुनाव 22 नवंबर से पहले पूरा होना है। निर्वाचन आयोग (ECI) संभवतः अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करेगा।
Also Read: IIT से लेकर H-1B तक: ट्रंप की नई फीस नीति और बिल गेट्स का बड़ा खुलासा
नीतीश कुमार एक 'नक़लची' सरकार चला रहे हैं
पहले तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्हें “नकलची” करार दिया था, और आरोप लगाया था कि वे विपक्ष द्वारा घोषित योजनाओं को भी नकल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी सरकार में दृष्टिकोण की कमी है।
वे पटना में “अति पिछड़ा न्याय संकल्प” कार्यक्रम के लॉन्च के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने चेतावनी दी कि वर्तमान सरकार उनकी पार्टी द्वारा मूल रूप से घोषित नीतियों को अपना सकती है।
#WATCH | Patna, Bihar | RJD leader Tejashwi Yadav says, "The CM is good at copying. After our 'Maai Behen Maan Yojana', we knew he would copy us, and he did exactly that... Narendra Modi should not try to fool the people of Bihar... They will give one or two instalments of their… pic.twitter.com/Gz9tHl6ezQ
— ANI (@ANI) September 26, 2025
तेजस्वी यादव ने कहा, “यह सरकार एक ‘नकलची’ सरकार है। इनके पास कोई दृष्टि नहीं है। अब संभव है कि वे आज हम जो घोषित कर रहे हैं, उसे नकल कर लें…”
उन्होंने आगे कहा, “लोग कह रहे हैं, ‘दो हज़ार पाँच से पच्चीस, बहुर हुए नीतीश’। नीतीश कुमार पर कब्जा कर लिया गया है; उन्हें पता नहीं है क्या हो रहा है, वे जैसे ट्रांस में हैं। बिहार की सरकार दो लोगों द्वारा चलाई जा रही है: अमित शाह और नरेंद्र मोदी।” यह बात PTI के हवाले से कही गई है।
उन्होंने आगे कहा, “कुछ भ्रष्ट अधिकारी ऐसे हैं जो आरक्षण और पिछड़े वर्गों के उत्थान के खिलाफ हैं। और अगर हमारी सरकार बनेगी, तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
Note: This content has been translated using AI. It has also been reviewed by FE Editors for accuracy.
To read this article in English, click here.