scorecardresearch

SBI म्यूचुअल फंड की 7 चैंपियन स्कीम, 20 साल में 15% सीएजीआर से ज्यादा दिया रिटर्न

Top SBI MF schemes : देश की लीडिंग एसेट मैनेजमेंट कंपनी एसबीआई म्यूचुअल फंड का कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट करीब 12 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. यह न सिर्फ देश की बिगेस्ट, बल्कि देश के सबसे पुरानी एएमसी में भी शामिल है.

Top SBI MF schemes : देश की लीडिंग एसेट मैनेजमेंट कंपनी एसबीआई म्यूचुअल फंड का कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट करीब 12 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. यह न सिर्फ देश की बिगेस्ट, बल्कि देश के सबसे पुरानी एएमसी में भी शामिल है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SBI Mutual Fund, Top SBI MF schemes, Best performing mutual funds, 15% CAGR returns, Long-term mutual fund returns, 20-year MF performance, High-return mutual funds India, SBI MF top 7 schemes, Wealth creation mutual funds

SBI Mutual Funds: मजबूत पोर्टफोलियो, एसेट्स, हाई रेटिंग और हाई रिटर्न ट्रैक रिकॉर्ड के चलते निवेशकों का भी भरोसा फंड हाउस पर बना हुआ है. (Image : Freepik)

SBI MF 20 years performance :  देश की लीडिंग एसेट मैनेजमेंट कंपनी एसबीआई म्यूचुअल फंड का कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट करीब 12 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. यह न सिर्फ देश की बिगेस्ट, बल्कि देश के सबसे पुरानी एएमसी में भी शामिल है. एसबीआई म्यूचुअल फंड की 12 इक्विटी स्कीम ऐसी हैं, जिनके कम से कम 20 साल या इससे ज्यादा हो चुके हैं. इनमें से 7 ने 20 साल में 15 फीसदी एनुअलाइज्ड या इससे ज्यादा रिटर्न दिया है. 

एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) की इन 7 स्कीम में जिन्होंने भी 20 साल पहले 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश किया था, उसका पैसा अब बढ़कर 16 लाख रुपये से 25 लाख रुपये हो गया है. वहीं इन सभी स्कीम ने एसआईपी करने वालों को भी हाई रिटर्न दिया है. मजबूत पोर्टफोलियो, एसेट्स, हाई रेटिंग और हाई रिटर्न ट्रैक रिकॉर्ड के चलते निवेशकों का भी भरोसा फंड हाउस पर बना हुआ है. हमने यहां इन सभी 7 इक्विटी फंड के बारे में जानकारी दी है.

Advertisment

SBI Consumption Opportunities Fund

20 साल में लम्‍प सम रिटर्न : 17.50% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 25,16,271 रुपये  (25.16 लाख)

20 साल में एसआईपी रिटर्न : 18.02% सालाना
10,000 रुपये मंथली एसआईपी की वैल्‍यू : 1,93,01,500 रुपये  

कुल एसेट्स : 3,175 करोड़ रुपये (31 अगस्‍त, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 1.97% (31 अगस्‍त, 2025)
मिनिमम लम्‍प सम : 5,000 रुपये 
मिनिमम एसआईपी : 500 रुपये 
बेंचमार्क : NIFTY India Consumption TRI
रिस्‍क : वेरी हाई 

EPFO : पीएफ फंड निकालने के नियमों में होने वाला है बड़ा बदलाव, करोड़ों मेंबर्स के लिए राहत की खबर

SBI Large & Midcap Fund

20 साल में लम्‍प सम रिटर्न : 16.26% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 20,35,197 रुपये  (20.35 लाख)

20 साल में एसआईपी रिटर्न : 15.47% सालाना
10,000 रुपये मंथली एसआईपी की वैल्‍यू : 1,40,63,946 रुपये

कुल एसेट्स : 33,248 करोड़ रुपये (31 अगस्‍त, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 1.58% (31 अगस्‍त, 2025)
मिनिमम लम्‍प सम : 5,000 रुपये
मिनिमम एसआईपी : 500 रुपये
बेंचमार्क : NIFTY Large Midcap 250 TRI
रिस्‍क : वेरी हाई

Mutual Fund : अपने लिए कैसे चुनें सही म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम, 8 आसान स्‍टेप में पूरी गाइड

SBI Midcap Fund

20 साल में लम्‍प सम रिटर्न : 15.30% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 17,24,194 रुपये  (17.24 लाख)

20 साल में एसआईपी रिटर्न : 16.17% सालाना
10,000 रुपये मंथली एसआईपी की वैल्‍यू : 1,53,33,669 रुपये

कुल एसेट्स : 22,012 करोड़ रुपये (31 अगस्‍त, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 1.67% (31 अगस्‍त, 2025)
मिनिमम लम्‍प सम : 5,000 रुपये
मिनिमम एसआईपी : 500 रुपये
बेंचमार्क : NIFTY Midcap 150 TRI
रिस्‍क : वेरी हाई

SBI Technology Opportunities Fund

20 साल में लम्‍प सम रिटर्न : 15.28% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 17,18,222 रुपये  (17.18 लाख)

20 साल में एसआईपी रिटर्न : 16.44% सालाना
10,000 रुपये मंथली एसआईपी की वैल्‍यू : 1,58,60,241 रुपये

कुल एसेट्स : 4,761 करोड़ रुपये (31 अगस्‍त, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 1.90% (31 अगस्‍त, 2025)
मिनिमम लम्‍प सम : 5,000 रुपये
मिनिमम एसआईपी : 500 रुपये
बेंचमार्क : BSE Teck TRI
रिस्‍क : वेरी हाई

5 साल से अधिक निवेश के लिए बेस्‍ट 5 लार्जकैप फंड, परफॉर्मेंस, AUM, एक्‍सपेंस रेश्‍यो, NAV की फुल डिटेल

SBI Contra Fund

20 साल में लम्‍प सम रिटर्न : 15.27% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 17,15,244  रुपये  (17.15 लाख)

20 साल में एसआईपी रिटर्न : 14.93% सालाना
10,000 रुपये मंथली एसआईपी की वैल्‍यू : 1,31,47,196 रुपये

कुल एसेट्स : 46,654 करोड़ रुपये (31 अगस्‍त, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 1.50% (31 अगस्‍त, 2025)
मिनिमम लम्‍प सम : 5,000 रुपये
मिनिमम एसआईपी : 500 रुपये
बेंचमार्क : BSE 500 TRI
रिस्‍क : वेरी हाई

ITR Refund Delay : इनकम टैक्‍स रिफंड मिलने में क्‍यों हो रही देरी? क्‍या इंतजार करना ही विकल्‍प

SBI Focused Fund

20 साल में लम्‍प सम रिटर्न : 15.05% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 16,50,944  रुपये  (16.51 लाख)

20 साल में एसआईपी रिटर्न : 15.77% सालाना
10,000 रुपये मंथली एसआईपी की वैल्‍यू : 1,64,59,778 रुपये

कुल एसेट्स : 37,764 करोड़ रुपये (31 अगस्‍त, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 1.57% (31 अगस्‍त, 2025)
मिनिमम लम्‍प सम : 5,000 रुपये
मिनिमम एसआईपी : 500 रुपये
बेंचमार्क : BSE 500 TRI
रिस्‍क : वेरी हाई

SBI Healthcare Opportunities Fund

20 साल में लम्‍प सम रिटर्न : 15.00% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 16,36,654  रुपये  (16.37 लाख)

20 साल में एसआईपी रिटर्न : 16.38% सालाना
10,000 रुपये मंथली एसआईपी की वैल्‍यू : 1,57,42,913 रुपये

कुल एसेट्स : 3,963 करोड़ रुपये (31 अगस्‍त, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 1.93% (31 अगस्‍त, 2025)
मिनिमम लम्‍प सम : 5,000 रुपये
मिनिमम एसआईपी : 500 रुपये
बेंचमार्क : BSE Healthcare TRI
रिस्‍क : वेरी हाई

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

SBI Mutual Fund