/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/04/big-boss-19-2025-08-04-17-08-32.jpg)
Bigg Boss Season 19 Contestants Name List: सलमान खान के बिग बॉस 19 के लिए सैलेश लोढ़ा और पायल गेमिंग को अप्रोच किया गया. (Photos: JioHotstar PR Team, Instagram)
Bigg Boss Season 19 Contestants Name List: बिग बॉस 19 की स्ट्रीमिंग 24 अगस्त से शुरू होने जा रही है. टीवी के सबसे बड़े शो में से एक को फिर एक बार सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे. शो शुरू होने से पहले ही कंटेस्टेंट्स की लिस्ट को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. कुछ हफ्ते पहले खबर आई थी कि शो के मेकर्स ने कास्टिंग के दौरान 45 से ज्यादा सेलिब्रिटीज से मुलाकात की थी. हालांकि, अभी तक फाइनल कास्टिंग पूरी नहीं हो पाई है, क्योंकि ज्यादातर सेलिब्रिटीज शो की लंबी 5 महीने की अवधि को लेकर हिस्सा लेने से हिचक रहे हैं.
शुरुआत में ये बताया जा रहा था कि इस बार शो में कोई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नहीं होगा. लेकिन जब कई बड़े नाम शो के लंबे फॉर्मेट के चलते पीछे हट गए, तब मेकर्स ने कंटेंट क्रिएटर्स यानी सोशल मीडिया स्टार्स से भी बात करनी शुरू कर दी.
अब खबर आ रही है कि दो और नाम संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में जुड़ गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम शैलेश लोढ़ा और गेमिंग इंफ्लुएंसर पायल धरे उर्फ पायल गेमिंग को बिग बॉस 19 में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया है. शैलेश ने अब तक इस ऑफर पर कोई जवाब नहीं दिया है, जबकि पायल आखिरी दौर की बातचीत में हैं.
अब तक बिग बॉस 19 सीजन के संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट इस प्रकार है:
शैलेश लोढ़ा
2022 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ने के बाद से उन्हें बिग बॉस में आने के कई ऑफर मिल चुके हैं. हालांकि उन्होंने पहले कहा था कि उन्हें इस तरह के रियलिटी शो में कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन अब लगता है वो अपने फैसले पर दोबारा सोच रहे हैं.
पायल धरे उर्फ पायल गेमिंग
इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन फॉलोअर्स वाली ये गेमिंग स्टार रोहित शर्मा, चैतन्य अक्किनेनी और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारों के साथ काम कर चुकी हैं.
गुरुचरण सिंह
TMKOC के पुराने एक्टर गुरुचरण सिंह उर्फ 'सोढ़ी' को लेकर खबर है कि वे शो में फाइनल हो चुके हैं. 2024 में उनके लापता होने की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
मिस्टर फैसू
मशहूर सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैसू जो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ सीजन 1’ में फाइनलिस्ट रह चुके हैं, उन्हें भी लगभग कंफर्म माना जा रहा है. हाल ही में उनका एक्ट्रेस जन्नत जुबैर से ब्रेकअप भी चर्चा में रहा.
श्रीराम चंद्र
2010 के इंडियन आइडल विनर और बिग बॉस तेलुगू 5 के एक्स कंटेस्टेंट, श्रीराम अब बिग बॉस 19 के लिए कंफर्म माने जा रहे हैं.
Also read : DA Hike: जुलाई-दिसंबर 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को कितनी मिलेगी DA, कब होगा ऐलान?
धनश्री वर्मा
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ और सोशल मीडिया स्टार, हाल ही में फिल्म 'भूल चुक माफ' और 'झलक दिखला जा 11' में नज़र आ चुकी हैं.
गौरव खन्ना
'अनुपमा' फेम गौरव खन्ना, जो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के विनर भी रह चुके हैं, अब बिग बॉस 19 को लेकर बातचीत में हैं.
अपूर्वा मुखीजा
सोशल मीडिया पर चर्चित और 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' जैसे विवादित शो का हिस्सा रह चुकी अपूर्वा को भी शो में फाइनल माना जा रहा है. उन्होंने कहा था, “नेवर से नेवर”.
हुनर गांधी
टीवी एक्ट्रेस जो 2007 में 'कहानी घर घर की' से डेब्यू कर चुकी हैं, और हाल ही में 2024 में 'वीर हनुमान' शो में नज़र आई थीं, अब रियलिटी शो में कदम रखने जा रही हैं.
अमाल मलिक
म्यूजिक कंपोज़र अमाल मलिक को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है. इस साल सोशल मीडिया पर अपने परिवार से दूरी बनाने और कुछ विवादित बयान देने के चलते वह सुर्खियों में रहे.
बिग बॉस 19 की खास बातें
- शो में इस बार कुल 15 कंटेस्टेंट होंगे
- लगभग 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बाद में एंट्री करेंगे
- शो 5 महीने तक चलेगा
- सबसे पहले JioHotstar पर स्ट्रीम होगा
- 90 मिनट की देरी से कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा