scorecardresearch

DA Hike: जुलाई-दिसंबर 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को कितनी मिलेगी DA, कब होगा ऐलान?

7th Pay Commission: जनवरी 2025 में सरकार ने सिर्फ 2% महंगाई भत्ते (DA) की बढ़ोतरी दी थी, जिससे कुल दर 53% से बढ़कर 55% हो गई थी. सरकार के इस फैसले से ज्यादातर केंद्रीय कर्मचारियों में निराशा देखने को मिली.

7th Pay Commission: जनवरी 2025 में सरकार ने सिर्फ 2% महंगाई भत्ते (DA) की बढ़ोतरी दी थी, जिससे कुल दर 53% से बढ़कर 55% हो गई थी. सरकार के इस फैसले से ज्यादातर केंद्रीय कर्मचारियों में निराशा देखने को मिली.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
DA Hike AI Generated Image

7th Pay Commission: जनवरी 2025 में सिर्फ 2% डीए बढ़ोतरी से कर्मचारियों में मायूसी थी. अब जुलाई-दिसंबर 2025 के लिए 3% बढ़ोतरी की संभावना है, जिससे दिवाली से पहले कुछ राहत मिल सकती है. (AI Image)

Central Govt Employees to Get Higher DA Hike for July Dec 2025 Announcement Expected by Diwali: केंद्र सरकार के 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है. जुलाई-दिसंबर 2025 की अवधि के लिए महंगाई भत्ते (DA) की घोषणा दिवाली के आसपास की जाएगी. इस बार DA में 3% की वृद्धि होने की संभावना है, जिससे यह मौजूदा 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा.

महंगाई भत्ता हर छह महीने में दो बार तय किया जाता है. इसकी गणना बीते 12 महीनों की महंगाई दर और एक निर्धारित फॉर्मूले के आधार पर की जाती है. श्रम ब्यूरो के अनुसार, जून 2025 के लिए अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू यानी औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (All-India CPI-IW) 1 अंक बढ़कर 145 पर पहुंच गया है. 
जनवरी 2025 में सरकार ने सिर्फ 2% की बढ़ोतरी की थी, जिससे DA 53% से बढ़कर 55% हुआ था. उस वक्त सरकारी कर्मचारियों के बीच थोड़ी निराशा देखी गई थी, क्योंकि उन्हें इससे अधिक वृद्धि की उम्मीद थी.

Advertisment

Also read : SBI म्यूचुअल फंड के कम रिस्क वाले NFO में सब्सक्रिप्शन शुरू, क्या सेविंग्स अकाउंट का विकल्प हो सकती है ये नई स्कीम

DA में 3% बढ़ोतरी की उम्मीद

श्रम ब्यूरो ने हाल ही में जून 2025 का CPI-IW यानी औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जारी किया है, जो 145 रहा. इसके साथ ही जुलाई 2024 से जून 2025 तक के 12 महीनों का औसत इंडेक्स 143.6 हो गया है. ऐसे में इस बार DA में 3% बढ़ोतरी का अनुमान है.

DA का कैलकुलेशन कैसे होता है?

7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते की गणना एक तय फॉर्मूले DA (%) = [(CPI-IW का औसत × 2.88) – 261.42] ÷ 261.42 × 100 से होती है. अब जुलाई 2024 से जून 2025 तक के 12 महीनों का CPI-IW औसत 143.6 आया है. इसे तय फॉर्मूले में डालते हैं, तो 

= [(143.6 × 2.88) – 261.42] ÷ 261.42 × 100
= (413.57 – 261.42) ÷ 261.42 × 100
= 152.15 ÷ 261.42 × 100
= 58.2%

सरकारी नियमों के हिसाब से दशमलव के बाद का हिस्सा हटा दिया जाता है, इसलिए DA = 58% तय किया जाएगा.

Also read : Upcoming NFO : देश के पहले स्पेशलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड के एनएफओ में क्या होगा स्पेशल, किन्हें करना चाहिए निवेश

जुलाई-दिसंबर 2025 के लिए DA में बेहतर बढ़ोतरी की उम्मीद

जनवरी 2025 में सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में सिर्फ 2% की बढ़ोतरी की थी, जिससे कुल दर 55% हो गई थी. लेकिन अब जुलाई 2025 से DA में 3% की बढ़ोतरी होने जा रही है, जिससे यह 58% हो जाएगा.

DA बढ़ोतरी की घोषणा कब होगी?

नया महंगाई भत्ता यानी डीए एक जुलाई 2025 से प्रभावी माना जाएगा. लेकिन केंद्र सरकार आम तौर पर इसकी घोषणा सितंबर या अक्टूबर में करती है, जब त्योहारों का समय करीब होता है.

7th पे कमीशन अब आखिरी चरण में, 8th पे कमीशन अभी भी अधर में

जुलाई-दिसंबर 2025 की जो डीए बढ़ोतरी होगी, वह 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के तहत आखिरी निर्धारित बढ़ोतरी होगी, क्योंकि इस आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है.

हालांकि सरकार ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग की घोषणा की थी, लेकिन अब तक न तो इसके अध्यक्ष और सदस्य तय किए गए हैं, और न ही इसके लिए Terms of Reference (ToR) यानी काम की रूपरेखा जारी की गई है.

सरकार की तरफ से यह संकेत जरूर मिला था कि अप्रैल 2025 तक ToR तैयार कर लिया जाएगा, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है.

Also read : NFO : कमाई का सुनहरा मौका, म्यूचुअल फंड की 9 नई स्कीम लॉन्च, जियोब्लैकरॉक के 5 एनएफओ भी शामिल

8वें वेतन आयोग में दो साल की देरी हो सकती है

अगर पिछले वेतन आयोगों के इतिहास को देखें, तो किसी भी आयोग की सिफारिशों को लागू करने में आमतौर पर 18 से 24 महीने का समय लगता है. इसी आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें शायद 2027 में लागू की जाएंगी.

इसका मतलब यह है कि तब तक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मौजूदा बेसिक सैलरी पर ही महंगाई भत्ते (DA) की बढ़ोतरी मिलती रहेगी.

Dearness Allowance to Hike Dearness Allowance 7th Pay Commission