scorecardresearch

Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में इस बार घरवालों की सरकार! कुछ ही देर में 19वें सीजन का आगाज, कहां और कैसे देखें शो

Bigg Boss 19 आज 24 अगस्त से शुरू हो रहा है. सलमान खान के होस्टिंग में ग्रैंड प्रीमियर के साथ फैंस बेसब्री से इस बार के कंटेस्टेंट्स का इंतजार कर रहे हैं.

Bigg Boss 19 आज 24 अगस्त से शुरू हो रहा है. सलमान खान के होस्टिंग में ग्रैंड प्रीमियर के साथ फैंस बेसब्री से इस बार के कंटेस्टेंट्स का इंतजार कर रहे हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Big Boss 19

सलमान खान इस सीजन के होस्ट हैं, और उनका कहना है कि इस बार का गेम और भी रोमांचक होने वाला है. (Image: X@HotstarReality)

Bigg Boss 19: टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस अब कुछ ही देर में शुरू हो रहा है. सलमान खान के दमदार होस्टिंग में ग्रैंड प्रीमियर इस बार भी फैंस के लिए खास होने वाला है. सोशल मीडिया पर पहले से ही शो को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. फैंस बेसब्री से यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि इस बार कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे. हर साल की तरह इस बार भी घर में नए ट्विस्ट और रोमांचक पावर स्ट्रगल देखने को मिलेगा, साथ ही कई सरप्राइज एलिमेंट्स और ड्रामेटिक मोमेंट्स का भी इंतजार है.

रियलिटी शो Bigg Boss 19 के ग्रैंड प्रीमियर से पहले जान लें इस बार की थीम, और कब, कहां शो देखा जा सकता है. साथ ही, प्रीमियर के दौरान बिग बॉस के घर में कौन-कौन से कंटेस्टेंट नजर आएंगे, इसकी पूरी लिस्ट एक नजर यहां देख लें.

Advertisment

सीजन का थीम

Bigg Boss 19 का थीम है ‘Gharwalon Ki Sarkaar’, जो शो में एक राजनीतिक ट्विस्ट लेकर आ रहा है. इसका मतलब है कि घर के अंदर अब सत्ता के खेल और रणनीतियां देखने को मिलेंगी.

Also read : PPF, SSY या SIP, मंथली 10,000 रुपये के निवेश पर 15 साल बाद किसमें मिलेगा ज्यादा फायदा?

कब और कहां देखें

इस बार का सीजन नए फॉर्मेट के साथ आ रहा है. OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर हर एपिसोड टीवी से 90 मिनट पहले उपलब्ध होगा. यानी रात 9 बजे OTT पर और 10:30 बजे Colors TV पर टेलीविजन पर देखने को मिलेगा. ऐसा दर्शकों को जल्दी एक्सेस का फायदा देगा, जबकि पारंपरिक दर्शक टीवी पर शो का मजा ले सकते हैं.

संभावित कंटेस्टेंट्स लिस्ट

हालांकि निर्माताओं ने अभी आधिकारिक तौर पर नाम की पुष्टि नहीं की है, मीडिया रिपोर्ट्स में इन प्रतिभागियों के शामिल होने की बात सामने आई है:

  • गौरव खन्ना
  • बसीर अली
  • अश्नूर कौर
  • अवेज दरबार
  • नागमा मिरजकर
  • अभिषेक बाजाज
  • शेहबाज बादेशा
  • नेहाल चुडासमा
  • अमाल मलिक
  • प्रनित मोरे
  • कुनिका सादनंद
  • फ़रहाना भट्ट
  • ज़ीशान कादरी
  • नतालिया जानोसेक
  • नीलम गिरी
  • मृदुल तिवारी

सभी कंटेस्टेंट्स के नाम ग्रैंड प्रीमियर के दौरान शो में सामने आएंगे.

Also read : Loan: बिना CIBIL स्कोर के भी मिलेगा लोन? पहली बार कर्ज लेने वालों के लिए राहत भरी खबर

नए सीजन में रियलिटी शो Bigg Boss 19 को फिर से सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. सलमान का कहना है कि इस बार का गेम और भी रोमांचक होने वाला है. उन्होंने कहा, “मैं कई सालों से Bigg Boss का हिस्सा रहा हूं और हर साल यह गेम खुद को रीइंवेंट करता है. इस बार ‘Gharwalon Ki Sarkaar’ है. जब बहुत लोग पावर खींचने लगते हैं, तो घर वाकई में एक युद्धभूमि बन जाता है. मैं उतना ही उत्साहित हूं जितना आप हैं, यह देखने के लिए कि चीजें कैसे खेल में बदलती हैं.” हर साल की तरह इस बार भी बिग बॉस हाउस को निर्देशक ओमंग कुमार डिज़ाइन कर रहे हैं. घर में कई सरप्राइज एलिमेंट्स होंगे, जो प्रतियोगियों और दर्शकों के लिए रोमांचक अनुभव तैयार करेंगे.”

Salman Khan