/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/07/congress-rjd-vip-cpiml-2025-10-07-14-30-44.jpg)
विपक्षी दल आरजेडी, कांग्रेस और महागठबंधन में सहयोगी दल इस बार चुनाव में कितने उम्मादवारों के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे. यहां सीट शेयरिंग की संभावित डिटेल देखें. (Image: X/@INC)
Bihar Election 2025, Mahagathbandhan Seat Sharing Details: बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. सत्ताधारी NDA-बीजेपी में आगामी उम्मीदवारों को लेकर चर्चा जोरों पर है जबकि महागठबंधन में लगभग सीट बटवारे पर बात बनती नजर आ रही है. विपक्षी खेमे, आरजेडी, कांग्रेस और महागठबंधन में सहयोगी दल इस बार कितने उम्मादवारों के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे. किस पार्टी के कितने उम्मीदवार एनडीए गठबंधन को टक्कर देने वाले हैं, सीट शेयरिंग को लेकर क्या अपडेट है, यहां डिटेल देखें.
सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि कल यानी बुधवार को कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) बैठक करेगी और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची पर फैसला लेगी. चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा के बाद, कांग्रेस नेतृत्व महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठकें कर रहा है. इसके साथ ही आरजेडी और वाम दल जैसे सहयोगियों के साथ सीटों के बंटवारे पर चर्चा जारी है.
वहीं दूसरी तरफ ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि महागठबंधन में सीटों बटवारे को लेकर सहमति लगभग बन गई है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो RJD उम्मीदवार इस बार बिहार चुनाव में लगभग 130 सीटों पर नजर आएंगे. वहीं कांग्रेस को 55-58 सीटें, वाम दलों को 35-38, VIP को 12-15, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को 3 और JMM को 2-3 सीटें मिलने की संभावना है. CPI (ML) को पिछली बार से अधिक, यानी करीब 25 सीटें मिलने की चर्चाएं चल रही हैं.
बिहार चुनाव 6 और 11 नवंबर को, 14 को आएंगे नतीजे
सोमवार को चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे चरण की 11 नवंबर को होगी, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. पहले चरण में 121 सीटों के लिए अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी और नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर तय की गई है. दूसरे चरण में 122 सीटों के लिए अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी और नामांकन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक चलेगी. दोनों चरणों की वोटों की गिनती एक साथ 14 नवंबर को की जाएगी और इसी दिन सभी 243 सीटों के नतीजे आने की उम्मीद है.