scorecardresearch

Bihar Polls: बिहार चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन का पटना दौरा, 4-5 अक्टूबर को तैयारियों का लेगा जायजा

Bihar Assembly Elections: बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है और राज्य में चुनाव इस महीने के अंत से नवंबर तक कई चरणों में आयोजित होने की संभावना है.

Bihar Assembly Elections: बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है और राज्य में चुनाव इस महीने के अंत से नवंबर तक कई चरणों में आयोजित होने की संभावना है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
CEC Gyanesh Kumar and ECs Dr Sukhbir Singh Sandhu and Dr Vivek Joshi

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्त विवेक जोशी तथा एस एस संधू बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार से दो दिन के लिए पटना पहुंचेंगे. (Image: Insta/ceodelhioffice)

Bihar Assembly Elections 2025: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्त विवेक जोशी तथा एस एस संधू बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार से दो दिन के लिए पटना पहुंचेंगे. अधिकारियों ने शुक्रवार को इस दौरे की जानकारी दी.

बिहार में कब होंगे चुनाव?

बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है और राज्य में चुनाव (Bihar Election) इस महीने के अंत से नवंबर तक कई चरणों में आयोजित होने की संभावना है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले निर्वाचन अधिकारियों द्वारा राज्यों का दौरा करना एक आम प्रथा है.

Advertisment

Also read : Bihar Final Voter List: बिहार की फाइनल वोटर लिस्ट जारी, आपका नाम है या नहीं, ऐसे करें चेक

राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेगा चुनाव आयोग

अधिकारियों ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्त चार और पांच अक्टूबर को राज्य में रहेंगे. इस दौरान वे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, सर्वोच्च पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों और राज्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पूरा हो गया है और 30 सितंबर को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में लगभग 7.42 करोड़ मतदाता शामिल हैं. यह दो दशक से अधिक समय बाद किया गया विशेष पुनरीक्षण है. विपक्षी दलों ने इसकी तीखी आलोचना की है और दावा किया है कि इससे करोड़ों वास्तविक नागरिक मताधिकार से वंचित रह सकते हैं.

Also read : Bihar Election 2025: बिहार की 243 सीटों पर 2 या 3, कितने फेज में होंगे चुनाव, तारीखों का कब होगा ऐलान?

निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी पात्र नागरिक को मतदाता सूची से बाहर नहीं रहने देगा, और साथ ही किसी भी अपात्र व्यक्ति का नाम सूची में नहीं होगा. इस दौरे और तैयारियों का उद्देश्य बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election)को निष्पक्ष, सुरक्षित और पारदर्शी रूप से कराने को सुनिश्चित करना है.

Bihar Assembly Elections Bihar Election 2025 Bihar Election