/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/30/bihar-sir-final-voter-list-2-2025-09-30-10-31-01.jpg)
3 महीने से ज्यादा चले इंटेंसिव रिविजन के बाद सामने आई फाइनल वोटर लिस्ट के आधार पर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव कराया जाना है. (Image: @CEOBihar)
Bihar SIR Final Roll 2025: आगामी बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने राज्य की फाइनल वोटर लिस्ट जारी की. आपकी नाम इस लिस्ट में है या नहीं यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से चेक कर सकते हैं. राज्य की वोटर लिस्ट को लेकर 24 जून से जारी स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज फाइनल लिस्ट सामने आई है, जिसे आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
इसी लिस्ट के आधार पर ही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव कराया जाने हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 30 सितंबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है. बिहार के वोटर्स अपने नाम और अन्य डिटेल चुनाव आयोग की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
आपका नाम है या नहीं, ऐसे करें चेक
स्पेशल इंटेंसिव रिविजन के बाद चुनाव आयोग द्वारा जारी बिहार की फाइनल वोटर लिस्ट में अब मतदाता अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. अपने नाम की पुष्टि के लिए राज्य के वोटर्स आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 पर जाकर फाइनल वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते है और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. इसके लिए स्टेप बाय स्टेप प्रासेस अपना सकते हैं.
- सबसे पहले चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 पर जाएं.
- अब अपने जिले और विधान सभा का नाम चुनें. भाषा वाले बॉक्स में खुदबखुद हिंंदी ले लेगा. आगे SIR Final Roll 2025 चुनें.
- अब अपना पार्ट चुनें. यानी अपने मतदान केंद्र के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक करें.
- अब कैप्चा कोड भरकर Download Selected PDFs बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही संबंधित विधानसभा के तहत आने वाले मतदान केंद्र के सभी मतदाताओं की लिस्ट पीडीएफ फार्मेंट में डाउनलोड हो जाएगी. आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है.
आज जारी फाइनल लिस्ट में कुल कितने मतदाता?
बिहार में फाइनल वोटर लिस्ट के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव में लगभग 7.42 करोड़ मतदाता वोट देने के लिए पात्र हैं. यह सूची 24 जून से 30 सितंबर 2025 तक चले स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) के बाद तैयार की गई है. इस दौरान ड्राफ्ट लिस्ट में 7.24 करोड़ वोटर्स थे, 65 लाख मतदाता हटाए गए और फार्म-6 के जरिए पहली बार 21.53 लाख नए मतदाता जोड़े गए.
यह व्यापक अभियान मुख्य निर्वाचन अधिकारी बिहार, सभी 38 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी, 243 EROs, 2,978 सहायक EROs और 1 लाख से अधिक बूथ लेवल अधिकारियों के सहयोग से पूरा हुआ. फाइनल सूची की फिजिकल और डिजिटल कॉपी राजनीतिक दलों के साथ साझा की गई है, और कोई भी मतदाता इसे https://voters.eci.gov.in पर ऑनलाइन देख सकता है.
अभी भी जुड़वा सकते हैं नाम और करेशन का मौका
यदि कोई योग्य व्यक्ति अब भी नाम जोड़वाना चाहता है, तो वह चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से दस दिन पहले तक आवेदन कर सकता है; साथ ही, किसी प्रविष्टि से असंतुष्ट मतदाता जिला मजिस्ट्रेट और CEO के समक्ष अपील कर सकते हैं.
फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने के बाद अब चुनाव आयोग 4 और 5 अक्टूबर को पटना दौरे पर चुनाव तैयारियों का जायजा लेगा. इसके बाद बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की संभावना है. संभावना जताई जा रही है कि पहले चरण का मतदान अक्टूबर के अंत या नवंबर के पहले सप्ताह में होगा, दिवाली और छठ महापर्व के बाद.
बिहार विधानसभा के कुल 243 सीटों का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है. चुनाव प्रक्रिया उसके पहले पूरी कर ली जाएगी. पिछली बार की तरह इस बार भी मतदान 3 चरणों में होने की संभावना है.