/financial-express-hindi/media/media_files/WyCpNZcHvGKIXz9UxNBO.jpg)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी. (Photo PTI)
BJP accuses Nitish of appeasement over new Holiday calendar: बिहार सरकार द्वारा स्कूलों के लिए नया हॉलिडे कैलेंडर जारी किए जाने के बाद राज्य में भाजपा और जेडीयू-आरजेडी गठबंधन वाली बिहार सरकार के बीच सियासी जंग छिड़ गया है. भाजपा ने बिहार सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि मुस्लिम छुट्टियों में वृद्धि हुई है जबकि हिंदू धार्मिक त्योहारों पर छुट्टियों में कमी आई है. बीजेपी ने नीतीश के नेतृत्व वाली बिहार सरकार को हिंदू विरोधी बताया हैं. वहीं जेडीयू ने कहा कि है कि बीजेपी दुष्प्रचार कर रही है. जेडीयू का कहना है कि दुर्गा पूजा, दिवाली, चित्रगुप्त पूजा, दिवाली की छुट्टियां पहले की तरह 2024 में भी है. 2023 में 60 दिनों की छुट्टी थी और 2024 के लिए इतनी ही छुट्टियां लिस्ट में शामिल हैं.
बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि लोगों का कहना है कि बिहार और यूपी में जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे लोग धार्मिक हो जाते हैं. नीतीश कुमार धार्मिक तो हो रहे हैं लेकिन दूसरे धर्मों की तरफ धार्मिक रुख अपनाकर हिंदू धर्म को भूलते जा रहे हैं. एक काम कीजिए, विधानसभा में प्रस्ताव पारित करवाएं कि बिहार इस्लामिक राज्य बनने जा रहा है और पहला धर्म इस्लाम होगा और इसे केंद्र को भेजें.
अब एक ही काम @NitishKumar को करना हैं , असेंबली में इस्लामिक राज्य का प्रस्ताव पास करके केंद्र को भेजवा दे और इस्लामिक पर्वों को राजकीय पर्व का दर्जा दे दे । तुष्टिकरण के साथ मुस्लिम चाटुकारिता का इससे बेहतर उदाहरण नहीं दिखेगा । लेकिन सवाल ये हैं की 24 तक आप सीएम रहेंगे ?? https://t.co/SdvsShmdcp
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) November 27, 2023
उन्होंने ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या आप रद्द कर देंगे मकर संक्रांति की छुट्टी, जिस दिन पूरा बिहार गंगा स्नान करता है और सूर्य देव की पूजा अर्चना करता है. क्या आप रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द कर देंगे? पूरे देश में लोग रक्षाबंधन मनाते हैं. आप महाशिवरात्रि की छुट्टी रद्द कर देंगे, आप जन्माष्टमी की छुट्टी रद्द कर देंगे, हदें पार कर दी गई हैं. पिछली बार नीतीश कुमार ने हिंदू त्योहारों पर छुट्टियां कम करके यही काम किया था. क्या आप इस्लामी चाटुकारिता के लिए तुष्टिकरण की राजनीति करेंगे?
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने भाजपा के आरोप झूठ बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी दुष्प्रचार कर रही है. नीरज कुमार ने कहा कि मेरे पास छुट्टियों की लिस्ट है. दुर्गा पूजा, दिवाली, चित्रगुप्त पूजा, दिवाली की छुट्टियां पहले की तरह 2024 में भी है. 2023 में 60 दिनों की छुट्टी थी और 2024 के लिए इतनी ही छुट्टियां लिस्ट में शामिल हैं. बिहार सरकार ने हिंदू त्योहारों के दौरान राज्य के स्कूलों के लिए छुट्टियों कम करने और मुस्लिम त्योहारों के लिए छुट्टियों की संख्या बढ़ाने वाले बीजेपी के आरोप को जेडीयू ने गैर-मुद्दे का राजनीतिकरण करार दिया है.
VIDEO | "The BJP is doing vicious propaganda. I have the list (of holidays). Holidays for Durga Puja, Diwali, Chitragupta Puja, Diwali are there as before. 60 days holiday was there in 2023 and it is there for 2024 as well," says Janata Dal-United leader @neerajkumarmlc on… pic.twitter.com/z2wAD9W8dF
— Press Trust of India (@PTI_News) November 28, 2023
नीरज कुमार ने कहा कि शब-ए-बारात की छुट्टियां कम कर दी गई हैं और इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. महाशिवरात्रि, कृष्ण जन्माष्टमी, बसंत पंचमी, होली और दशहरा की छुट्टियों को बरकरार रखा गया है. शिक्षा विभाग केवल स्पष्टीकरण दे सकता है कि कुछ छुट्टियों में वृद्धि क्यों की गई. उन्होंने कहा कि इसे राजनीतिक चश्मे से देखने के बजाय भाजपा को शिक्षा विभाग के स्पष्टीकरण के बाद एक राय देनी चाहिए.
Also Read: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से प्रदूषण की हालत में मामूली सुधार, न्यूमतम तापमान 14 डिग्री हुआ
इससे पहले भाजपा के कई नेताओं ने इस मुद्दे पर नीतीश कुमार पर हमला बोला था. बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि यह फैसला दिखाता है कि नीतीश हिंदू विरोधी हैं. उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने हिंदू विरोधी चेहरा दिखाया है और हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए यह फैसला किया है.
#WATCH | Patna: After CM Nitish Kumar-led Bihar government reportedly reduced the number of holidays for the state’s schools during the Hindu festivals, BJP MP Sushil Modi says, "Nitish Kumar-led Bihar government has shown an anti-Hindu face and taken a decision to hurt the… pic.twitter.com/vkmwMbANyu
— ANI (@ANI) November 28, 2023
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुशील मोदी ने कहा कि हिंदू त्योहारों की छुट्टियों को कम किया गया है, जबकि मुस्लिम त्योहारों के लिए छुट्टियां बढ़ा दिया गया है.
पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया कि नीतीश कुमार ने तीसरी बार तुगलक फरमान जारी किया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा कि जिस तरह से लालू यादव और नीतीश सरकार हिंदुओं पर हमला कर रही है, भविष्य में उन्हें मोहम्मद नीतीश और मोहम्मद लालू के नाम से जाना जाएगा.
जिस तरह से लालू यादव और नीतीश सरकार हिंदुओं पर हमला कर रही है, भविष्य में उन्हें मोहम्मद नीतीश और मोहम्मद लालू के नाम से जाना जाएगा। pic.twitter.com/Upw2sGUK1V
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 28, 2023
बिहार शिक्षा विभाग ने सोमवार को 2024 के लिए छुट्टी कैलेंडर जारी किया और कहा कि शिक्षा के अधिकार के तहत कम से कम 220 शिक्षण दिवस सुनिश्चित करने के लिए चार्ट बनाया गया है. साल 2024 के लिए छुट्टियों के कैलेंडर में कुछ बदलाव किया गया है, जिसमें गर्मी की छुट्टी के दिनों की संख्या 20 से बढ़कर 30 हो गई है.