scorecardresearch

Delhi NCR Air Quality: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से प्रदूषण की हालत में मामूली सुधार, न्यूमतम तापमान 14 डिग्री हुआ

Delhi NCR Rain: दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश की वजह से एयर क्वॉलिटी इंडेक्स मंगलवार की सुबह मामूली रूप से सुधरकर 354 पर आ गया, सोमवार की शाम 395 पर था दिल्ली का AQI.

Delhi NCR Rain: दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश की वजह से एयर क्वॉलिटी इंडेक्स मंगलवार की सुबह मामूली रूप से सुधरकर 354 पर आ गया, सोमवार की शाम 395 पर था दिल्ली का AQI.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Delhi NCR Air Quality, Delhi AQI improves after rain

Delhi NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से वायु प्रदूषण की स्थिति में मामूली सुधार देखने को मिला है. (Photo : ANI)

Marginal improvement in Delhi-NCR’s air quality index after rain: दिल्ली और आसपास के इलाकों में हो रही हल्की बारिश की वजह से वायु प्रदूषण की स्थिति में मामूली सुधार देखने को मिल रहा है. मंगलवार की सुबह दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) कुछ सुधरकर 354 पर आ गया. सोमवार की शाम तक यह 395 पर था. दिल्ली-एनसीआर में हो रही इस बारिश के लिए मौसम विभाग वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ को जिम्मेदार बता रहा है. इसका असर देश के पूरे नॉर्थ-वेस्ट इलाके यानी पश्चिमोत्तर भारत पर पड़ रहा है. दिल्ली के सफदरजंग दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में सोमवार की रात 8.30 बजे तक 7.2 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई थी.

काफी दिनों से बिगड़ा हुआ है दिल्ली का AQI 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने बताया कि हवा की रफ्तार भी सुधरकर 20 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई, जिससे प्रदूषण को कम करने में मदद मिली. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार की सुबह एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 354 पर आ गया, जबकि सोमवार को शाम 4 बजे यह 395 दर्ज किया गया था. पिछले कुछ दिनों के दौरान शाम 4 बजे दर्ज किए गए AQI पर नजर डालें तो यह रविवार को 395, शनिवार को 389, शुक्रवार को 415, बृहस्पतिवार को 390 और बुधवार को 394 था. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘‘अच्छा’’, 51 और 100 के बीच ‘‘संतोषजनक’’, 101 और 200 के बीच ‘‘मध्यम’’, 201 और 300 के बीच ‘‘खराब’’, 301 और 400 के बीच ‘‘बहुत खराब’’, 401 और 450 के बीच ‘‘गंभीर’’ और 450 से ऊपर को ‘‘बेहद गंभीर’’ माना जाता है. 

Advertisment

Also read : 15 दिसंबर को लॉन्च होगा सिंपल डॉट वन ई-स्कूटर, सस्ते EV में मिलेंगे ये फीचर्स

इस महीने 10 दिन गंभीर कैटेगरी में रहा AQI

सोमवार को राजधानी में धुंध छाई रही, जिससे सफदरजंग वेधशाला में दृश्यता घटकर महज 600 मीटर रह गई तथा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी 800 मीटर थी. राष्ट्रीय राजधानी में नवंबर, 2023 में अब तक 10 दिन ऐसे रहे हैें, जब एयर क्वॉलिटी गंभीर कैटेगरी में रही है. इसके मुकाबले पिछले साल नवंबर में दिल्ली में एयर क्वॉलिटी 3 दिन ही गंभीर श्रेणी में रही थी. वहीं नवंबर 2021 में यह स्थिति 12 दिन तक रही थी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने जब से एयर क्वॉलिटी इंडेक्स पर नजर रखनी शुरू की है, तब से अब तक नवंबर 2021 में सबसे ज्यादा दिनों तक एयर क्वॉलिटी ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में रही है. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2020 में एयर क्वॉलिटी 9 दिन, 2019 में 7 दिन, 2018 में 5 दिन, 2017 में 7 दिन, 2016 में 10 दिन और 2015 में 6 दिन ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में रही थी.

Also read : एग्रेसिव इन्वेस्टर्स vs लो रिस्क इन्वेस्टर्स: म्यूचुअल फंड में कैसे बनाएं परफेक्ट पोर्टफोलियो

बायोमास जलाना दिल्ली में प्रदूषण का प्रमुख कारण

दिल्ली सरकार और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-कानपुर के एक ज्वाइंट प्रोजेक्ट के मुताबिक बायोमास जलाना दिल्ली की खराब हवा का सबसे प्रमुख कारण है, जिसका पिछले कुछ दिनों के दौरान राजधानी के वायु प्रदूषण में 31 से 51 प्रतिशत तक योगदान रहा है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने संबंधित एजेंसियों और विभागों को प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने और बायोमास जलाने की बढ़ती घटनाओं को रोकने का निर्देश दिया है. 

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री 

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग ने शहर में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना भी जाहिर की है. विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. विभाग ने बताया है कि सुबह 8.30 बजे राजधानी में नमी (relative humidity) का स्तर 96 फीसदी रहा.

Delhi Pollution Weather