/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/30/m33SkCeaTEuuLQLCLBNr.jpg)
धरती लाखों किमी दूर आसमान में आज देर रात दिखने वाले अद्भुत नजारे को आप कब और कहां से देख सकते हैं यहां डिटेल चेक कर सकते हैं. Photograph: (Freepik)
Black Moon 2024: साल में कई बार आसमान में दुर्लभ नजर देखने को मिलते हैं लेकिन आज एक ऐसा दुर्लभ नजारा देखने को मिलेगा, जो कभी-कभार नजर आता है. आज देर रात नजर आने वाले खगोलीय घटना का नाम ब्लैक मून है. अगर आप धरती से लाखों किमी दूर आसमान में सितारों को देखने के शौकीन हैं तो करीब ढाई साल में एक बार घटने वाली खगोलीय घटना पर नजर रख सकते हैं. ब्लैक मून क्या है और इस दुर्लभ खगोलीय घटना को कब और कैसे से देखा जा सकेगा, आइए जानते हैं.
ब्लैक मून क्या है?
आज देर रात दूर आसमान में ब्लैक मून नजर आएगा. आमतौर पर हर महीने सिर्फ एक अमावस्या होती है, लेकिन कभी-कभार ऐसा मौका आता है जब एक ही महीने में दो अमावस्या पड़ जाती हैं. इसी दूसरी खगोलीय घटना को ब्लैक मून कहते हैं. ब्लैक मून को लेकर कहा जा रहा है कि मून साइकिल यानी चांद द्वारा पृथ्वी का चक्कर पूरा करने में लगने वाला समय लगभग 29.5 दिन का होता है. मगर फरवरी महीना दिनों के हिसाब से कम होता है यानी फरवरी 28 दिन की होती है, जिसके चलते मून साइकिल और फरवरी दोनों के बीच का गैप कम हो जाता है. इसलिए ये खगोलीय घटना होती है. ऐसा 33 महीने की अवधि एक बार होता है. कभी-कभी एक सीजनल ब्लैक मून भी होता है. यह पृथ्वी के एस्टॉनोमिकल सीजन में चार अमावस्या पढ़ने से होता है.
कब और कैसे से दिखेगा ब्लैक मून
बताया जा रहा है कि ब्लैक मून की ये घटना साल के आखिर में आज देर रात यानी 30-31 दिसंबर को आसमान में दिखेगी. दुनिया के कुछ हिस्सों में ये ब्लैक मून 30 दिसंबर की रात को दिखेगी. वहीं कुछ हिस्सों में 31 दिसंबर को तड़के में दिखेगी.
30 दिसंबर 2024 यानी आज रात ब्लैक मून पर चरम पर होगा. अमेरिका में लोग इसे आज ही के दिन देख सकेंगे, जबकि यूरोप, अफ्रीका और एशिया में इसे 31 दिसंबर को देखा जा सकेगा. हालांकि ब्लैक मून कोरी आखों से दिखाई नहीं देगा, लेकिन इसका प्रभाव देखा जा सकता है.
अगला ब्लैक मून कब दिखेगा
23 अगस्त 2025: यह ब्लैक मून एक मौसम में चार नए चंद्रमाओं में से तीसरा नया चंद्रमा होगा.
31 अगस्त 2027: एक और ब्लैक मून एक कैलेंडर माह में दूसरे नए चंद्रमा के रूप में होगा.
ब्लैक मून एक दुर्लभ खगोलीय घटना है जो तब होती है जब एक महीने में दो चंद्रमा होते हैं या एक मौसम में चार नए चंद्रमा होते हैं. यह घटना कभी-कभार होती है. हालांकि खगोल विज्ञान में रुचि रखने वाले लोगों के लिए यह साल यादगार हो सकता है.