/financial-express-hindi/media/media_files/O3NNCNEyDffDRAPB6NTS.jpg)
मेल सेंडर ने विस्फोट करने की धमकी देते हुए मांग की कि केंद्रीय वित्त मंत्री और आरबीआई गवर्नर फौरन अपने पद से इस्तीफा दें और 'बैंकिंग घोटाले' के खुलासे को लेकर एक विस्तृत बयान जारी करें.
मुंबई में 11 बम विस्फोटों के बारे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को धमकी भरा मेल मिलने के बाद मंगलवार को पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. लेकिन आरबीआई के दफ्तरों, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक समेत इन बताए गए जगहों पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई (RBI) के गवर्नर की ईमेल आईडी पर सुबह करीब 10 बजकर 50 मिनट पर (threat email to RBI) खिलाफत डॉट इंडिया’ नामक आईडी से ईमेल (khilafat.india@gmail.com) भेजा गया. जिसमें आरबीआई की नई केंद्रीय कार्यालय इमारत, चर्चगेट में एचडीएफसी हाउस और बांद्रा-कुर्ला कॉप्लेक्स में आईसीआईसीआई बैंक टावर में बम धमाके की धमकी दी गई.
RBI गवर्नर, वित्त मंत्री फौरन दें इस्तीफा, मेल सेंडर ने की मांग
मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक ईमेल भेजने वाले शख्स यानी मेल सेंडर ने विस्फोट करने की धमकी देते हुए मांग की कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (mail seeks resignation of FM Sitharaman) और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास फौरन अपने पद से इस्तीफा (mail seeks resignation of RBI head Sitharaman) दें और 'बैंकिंग घोटाले' के खुलासे को लेकर एक विस्तृत बयान जारी करें. भेजे गए मेल में दावा किया गया कि आरबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक समेत मुंबई के 11 जगहों पर बम लगाए गए हैं और फोर्ट में आरबीआई की नयी केंद्रीय कार्यालय इमारत, चर्चगेट में एचडीएफसी हाउस और बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आईसीआईसीआई बैंक टावर में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर विस्फोट होंगे. सभी 11 बम में एक के बाद एक विस्फोट होगा.
Also Read : श्याओमी की इलेक्ट्रिक कार से 28 दिसंबर को उठेगा पर्दा, अगले साल हो सकती है लॉन्च
इन धाराओं में अज्ञात मेल सेंडर पर एफआईआर दर्ज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उन सभी जगहों की तलाशी की जिनका जिक्र ईमेल में था लेकिन इन जगहों पर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया. उन्होंने बताया कि आरबीआई के हेड गार्ड की शिकायत पर आईपीसी की धारा 505-1 बी, 505-2 और 506-2 समेत तमाम धाराओं के तहत अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मामले में जांच भी चल रही है.
दिल्ली में भी विस्फोट की मिली सूचना
वहीं दिल्ली पुलिस को मंगलवार शाम नई दिल्ली जिले में स्थित इजराइल के दूतावास के पास विस्फोट की सूचना मिली. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली फायर सर्विस डिपार्टपेंट के अधिकारियों के अनुसार यह कॉल शाम 5 बजकर 47 मिनट पर आई थी और दिल्ली पुलिस के पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) के जरिए स्थानांतरित हुई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस और फायर सर्विस डिपार्टपेंट के अधिकारी मौके पर हैं और तलाश अभियान जारी है.