scorecardresearch

Holiday: इस महीने कितने दिन बंद रहेंगे कारोबार, बैंकों के कामकाज कब-कब होंगे ठप

April Holiday List 2025: नए वित्त वर्ष के पहले महीने यानी अप्रैल में अभी किस-किस दिन कारोबार नहीं होंगे और कब-कब बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे, यहां छुट्टियों की लिस्ट चेक कर सकते है.

April Holiday List 2025: नए वित्त वर्ष के पहले महीने यानी अप्रैल में अभी किस-किस दिन कारोबार नहीं होंगे और कब-कब बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे, यहां छुट्टियों की लिस्ट चेक कर सकते है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Holiday List, Holiday List for Central Govt Employee

अप्रैल में अभी कई ऐसे दिन हैं जब बीएसई और एनएसई जैसे प्रमुख शेयर बाजारों में कारोबार नहीं होगा. (Image: Canva)

BSE, NSE Stock Market Closes and Bank Holiday in April 2025: नए वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत अप्रैल महीने से हो चुकी है, और यह महीना न सिर्फ आर्थिक लिहाज से अहम है बल्कि धार्मिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी काफी व्यस्त रहने वाला है. अप्रैल में महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती और गुड फ्राइडे जैसे प्रमुख अवसर पड़े हैं, जिनके चलते देश के विभिन्न हिस्सों में बैंकिंग और कारोबार पर असर पड़ने वाला है.

अप्रैल में अभी कई ऐसे दिन हैं जब बीएसई (BSE Holiday) और एनएसई (NSE Holiday) जैसे प्रमुख शेयर बाजारों में कारोबार नहीं होगा. इसके साथ ही, देशभर के सरकारी और प्राइवेट बैंकों (Bank Holiday in April 2025) में भी अलग-अलग राज्यों में छुट्टियां घोषित की गई हैं. इन छुट्टियों का असर बैंकिंग सेवाओं जैसे चेक क्लीयरेंस, नकद निकासी, और अन्य कार्यों पर पड़ सकता है. हालांकि, डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग इन दिनों सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी. 

Advertisment

नए वित्त वर्ष के पहले महीने यानी अप्रैल में अभी किस-किस दिन कारोबार नहीं होंगे और कब-कब बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे, यहां छुट्टियों की लिस्ट चेक कर सकते है.

Stock Market Holiday: अप्रैल में किस-किस दिन नहीं होंगे कारोबार

इस हफ्ते गुरूवार के दिन महावीर जयंती पड़ रही है. अगले हफ्ते 14 अप्रैल के दिन अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल के दिन गुड फ्राइडे सेलिब्रेट किया जाना है. स्टॉक एक्सचेंजेज BSE, NSE के मुताबिक इन मौकों पर कारोबार (stock market holiday) नहीं होंगे.

गुरूवार - 10 अप्रैल 2025 - महावीर जयंती (Mahavir Jayanti)

मंगलवार - 14 अप्रैल 2025 - डॉ बाबा साहब अंबेडकर जयंती (Dr Baba Saheb Ambedkar Jayanti)   

शुक्रवार - 18 अप्रैल 2025 - गुड फ्राइडे (Good Friday)

Also read : ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न ऑनलाइन फाइल करने के लिए ये आसान स्टेप्स फॉलो करें, उससे पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान

Bank Holiday : इस महीने कब-कब बैंक रहेंगे बंद

बात करें बैंक हॉलीडे की तो 5 अप्रैल 2025 शनिवार के दिन बाबू जगजीवन राम जयंती के दिन देश के एक हिस्से तेलंगाना में सरकारी और प्राइवेट बैंकों में कामकाज ठप थे. आने वाल दिनों में 10 अप्रैल महावीर जयंती, 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती, 15 अप्रैल बंगाली नव वर्ष, हिमाचल दिवस, 18 अप्रैल गुड फ्राइडे समेत कई अवसरों पर कुल 15 दिन बैंकों में कामकाज ठप रहने वाले हैं. हालांकि ये छुट्टियां देश के विभिन्न हिस्सों मे अलग-अलग दिन होने वाली हैं. यहां पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.

10 अप्रैल (गुरुवार) – भगवान महावीर के जन्मोत्सव महावीर जयंती के उपलक्ष्य में गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे.

14 अप्रैल (सोमवार) – मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इस दिन अंबेडकर जयंती-डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रीय नववर्ष समारोह जैसे विशु, बिहू, तमिल नववर्ष आदि भी मनाए जाते हैं.

15 अप्रैल (मंगलवार) – बंगाली नव वर्ष, हिमाचल दिवस और बोहाग बिहू सहित राज्य-विशिष्ट त्योहारों के उपलक्ष्य में असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.

18 अप्रैल (शुक्रवार) - ईसा मसीह के क्रूस पर चढ़ने की याद में गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में इस दिन त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर सहित राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

21 अप्रैल (सोमवार) – त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे, जहां गरिया पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे, जो राज्य में मनाया जाने वाला एक आदिवासी त्योहार है.

29 अप्रैल (मंगलवार) – विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती, भगवान श्री परशुराम जयंती मनाने के लिए इस दिन हिमाचल प्रदेश में बैंक सेवाओं के लिए बंद रहेंगे.

30 अप्रैल (बुधवार) – कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे क्योंकि इस दिन लिंगायत संप्रदाय के संस्थापक बसवन्ना की जयंती मनाई जाती है और अक्षय तृतीया को धन और समृद्धि के लिए शुभ दिन माना जाता है.

Also read : Regular Income : : पेंशन स्कीम की तरह है SCSS अकाउंट, वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट पर हर 3 महीने में मिलेंगे 60,000 रुपये

अप्रैल में आपके यहां कब-कब बैंक रहेंग बंद (Bank holidays in april 2025)

तारीखराज्यअवसर
10 अप्रैल 2025अहमदाबाद, आईजॉल, कानपुर, नई दिल्‍ली, कोलकाता, चेन्नई, जयपुर, नागपुर, बेलापुर, भोपाल, मुंबई, रांची, रायपुर और लखनऊमहावीर जन्म कल्याणक, महावीर जयंती
12 अप्रैल 2025सभी शहरदूसरा शनिवार
13 अप्रैल 2025सभी शहररविवार
14 अप्रैल 2025शिमला, शिलांग, रायपुर, भोपाल, नई दिल्‍ली, ईटानगर और आईजॉल को छोड़कर सभी शहरडॉ. बी. आर. अम्बेडकर जयंती, विशु, बीजू, बुइसु महोत्सव, महाविशुव संक्रांति, तमिल नववर्ष दिवस, बोहाग बीहु, चेईराओबा
15 अप्रैल 2025अगरतला, ईटानगर, कोलकाता, गुवाहाटी और शिमलाबंगाली नव वर्ष दिवस, हिमाचल दिवस, बोहाग बिहु
16 अप्रैल 2025गुवाहाटीबोहाग बीहु
18 अप्रैल 2025अगरतला, गुवाहाटी, चंडीगढ़, जम्मू, जयपुर, श्रीनगर और शिमला को छोड़कर सभी शहरगुड फ्राइडे
20 अप्रैल 2025सभी शहररविवार
21 अप्रैल 2025अगरतलागरिया पूजा
26 अप्रैल 2025सभी शहरचौथा शनिवार
27 अप्रैल 2025सभी शहररविवार
29 अप्रैल 2025शिमलाभगवान श्री परशुराम जयंती
30 अप्रैल 2025बंगलूरुबसव जयंती, अक्षय तृतीया

RBI के अनुसार, सभी बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को सार्वजनिक अवकाश मनाएंगे. आपको अपने बैंक से जुड़े काम के लिए पहले से योजना बनानी चाहिए. ध्यान रहे बैंक की शाखाएं भले हीं बंद हो, ऑनलाइन बैंकिंग और UPI जैसी सुविधाएं इन अवकाशों के दौरान भी उपलब्ध रहेंगी. 

Holiday BSE holiday stock market holiday NSE Holiday Bank Holidays