scorecardresearch

Budget 2024 date, time: वित्त मंत्री का बजट भाषण कब होगा शुरू? कहां देख सकेंगे लाइव?

Budget 2024 Date, Time: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल अपना लगातार सातवां और केंद्र में बनी नई सरकार का पहला पूर्ण बजट कब पेश करेंगी. संसद में उनका बजट भाषण कब शुरू होगा और इसे कहां देखा जा सकेगा, यहां डिटेल चेक कर लें.

Budget 2024 Date, Time: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल अपना लगातार सातवां और केंद्र में बनी नई सरकार का पहला पूर्ण बजट कब पेश करेंगी. संसद में उनका बजट भाषण कब शुरू होगा और इसे कहां देखा जा सकेगा, यहां डिटेल चेक कर लें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Budget 2024, Union Budget 2024, 8th Pay Commission, 8वां वेतन आयोग, 8th Pay Commission latest update, यूनियन बजट 2024, बजट 2024

पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह बजट काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि बीजेपी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार केंद्र में इस बार प्रचंड बहुमत के साथ वापस नहीं आई है. (Image: PTI)

Budget 2024 date, time: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानी मंगलवार 23 जुलाई को आम बजट पेश करेंगी. वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल, 2024 से मार्च, 2025) का पूर्ण बजट वित्त मंत्री सीतारमण का लगातार सातवां बजट होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल यानी 2019 में सीतारमण को भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनाया गया था. उसके बाद अब तक उन्होंने इस साल फरवरी में एक अंतरिम सहित लगातार 6 बजट पेश किए हैं. 

कल पेश किए जाने वाला बजट महिला वित्त मंत्री सीतारमण का लगातार सातवां और केंद्र में इसी साल बनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा. पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह बजट काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि बीजेपी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार केंद्र में इस बार प्रचंड बहुमत के साथ वापस नहीं आई है. अब सवाल ये है कि वित्त मंत्री का बजट भाषण संसद में कब शुरू होगा और इसे कहां देखा जा सकेगा आइए इसके बारे में जानते हैं.

Advertisment

Also read: Budget 2024 Expectations: करदाताओं को मिलेगी राहत? आगामी बजट में टैक्स कट से जुड़े इन 10 बदलावों की उम्मीद

Budget 2024: कितने बजे शुरू होगा बजट भाषण

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कल संसद में वित्त मंत्री देश का यूनियन बजट पेश करेंगी. उम्मीद है कि मंगलवार सुबह 11:00 बजे वह अपना बजट भाषण शुरू करेंगी. आम बजट में रोडवेज और भारतीय रेलवे पर विशेष ध्यान देने के साथ रिकॉर्ड पूंजीगत व्यय की घोषणा होने की संभावना है. इसके अलावा आम आदमी, वेतनभोगी करदाता और मध्यम वर्ग आयकर राहत घोषणाओं के लिए केंद्रीय बजट 2024 की ओर देख रहे हैं, विशेष रूप से न्यू टैक्स रिजीम में बदलाव, जो अब डिफ़ॉल्ट रिजीम है. 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2020 को सबसे लंबा बजट भाष, दो घंटे 40 मिनट का दिया था. पारंपरिक रूप से देश का बजट फरवरी महीने के आखिरी दिन शाम पांच बजे पेश किया जाता रहा. वर्ष 1999 में समय बदला गया था और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिंह ने सुबह 11 बजे बजट पेश किया. तब से बजट सुबह 11 बजे पेश किया जाता रहा है. इसके बाद 2017 में बजट पेश करने की तिथि बदलकर 1 फरवरी कर दी गई थी, ताकि सरकार मार्च के अंत तक संसदीय अनुमोदन प्रक्रिया पूरी कर सके. हालांकि इसी साल पीएम मोदी की केंद्र में लगातार तीसरी बार ताजपोशी हुई. भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की नई सरकार का ये पहला पूर्ण बजट होगा.

Also read : Budget 2024: नए बजट में कैसा रहेगा सब्सिडी का हाल? आर्थिक सर्वे और 10 साल के आंकड़ों में क्या दिख रहा है ट्रेंड

बजट 2024: कहां देख सकेंगे लाइव 

आगामी बजट में मोदी सरकार की वित्तीय रणनीति और आगामी वर्ष के लिए आर्थिक प्राथमिकताओं की रूपरेखा होगी. बुनियादी ढांचे के विकास, सामाजिक कल्याण कार्यक्रम, टैक्स नीतियों और राजकोषीय घाटे के लक्ष्य जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर बड़ी घोषणा होने की उम्मीद है.

वित्र मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण को फाइनेंशियल एक्सप्रेस की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकेंगा. इसके अलावा संसद टीवी पर भी बजट भाषण देखा जा सकेगा. बजट भाषण के दौरान किए गए प्रमुख ऐलानों से जुड़ी खबरें आप फाइनेंशियल एक्सप्रेस की वेबसाइट पर भी पढ़ सकेंगे.

Budget 2024