/financial-express-hindi/media/media_files/main-budget-blog-4.jpg)
PMGKAY : वित्त मंत्री नें कहा कि प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ा दिया गया, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ होगा. (Image: FE)
Budget 2024 Viksit Bharat : बजट एलान में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विकसित भारत के लिए 9 पिलर्स का एलान किया है. उन्होंने बताया कि किन 9 प्राथमिकताओं के जरिए विकसित भारत का लक्ष्य पूरा करने का प्लान है. इसमें खेती किसानी, युवाओं, एनर्जी से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर को टॉप प्राथमिकताओं में शामिल किया गया है. इसके अलावा सरकार ने युवाओं पर फोकस करते हुए उनके लिए खास पैकेज का एलान किया है, जिससे रोजगार बढ़ाने में मदद मिलेगी.
सरकार की 9 प्राथमिकताएं
खेती-किसानी, रोजगार से लेकर इंफ्रा तक
कृषि में उत्पादकता और लचीलापन (Agri)
रोजगार और कौशल विकास (Employment)
समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय
एमएफजी और सर्विसेज
अर्बन डेवलपमेंट
एनर्जी सिक्योरिटी (Energy)
इंफ्रास्ट्रक्चर (Infra)
इनोवेशन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D)
नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म (NexGen reforms)
Economic Survey : SIP के जरिए निवेश 3 साल में हुआ डबल, तेजी से बढ़ रही है निवेशकों की संख्या
एनर्जी सिक्योरिटी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एनर्जी सिक्योरिटी को सरकार की 9 प्राथमिकताओं में से एक बताया है. कहा गया कि भारत को राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (एनडीसी) लक्ष्यों को पूरा करते हुए एनर्जी सिक्योरिटी सुनिश्चित करने के लिए एनर्जी सोर्स के डाइवर्सिफाइड सेट को टारगेट करने की आवश्यकता है. बढ़ती अर्थव्यवस्था को देखते हुए 2047 तक भारत की एनर्जी की जरूरतें 2-2.5 गुना बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर अभी भी चुनौतियों का सामना कर रहा है.
PMGKAY को 5 साल के लिए बढ़ाया
वित्त मंत्री नें कहा कि प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यानी PMGKAY को 5 साल के लिए बढ़ा दिया गया, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ होगा. वित्त मंत्री नें कहा कि प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और जलवायु के अनुकूल किस्मों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एग्री रिसर्च में बदलाव किया जाएगा. इस बजट में हमारा फोकस रोजगार, स्किलिंग, एमएसएमई, मिडिल क्लास पर है. वित्त मंत्री ने कहा कि 2 लाख करोड़ रुपये के सेंट्रल आउटले के साथ 5 साल में 4.1 करोड़ युवाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें 5 योजनाएं मदद करेंगी.
नौजवानों के लिए 2 लाख करोड़
केंद्र की गठबंधन सरकार ने करोड़ो युवाओं को बड़ी सौगात दी है. बजट में सरकार ने 4.1 करोड़ नौजवानों के लिए 2 लाख करोड़ का एलान किया है. जिसे सरकार अगले 5 सालों में 5 स्कीम पर खर्च करेगी. इन योजनाओं के तहत करोड़ों युवाओं को रोजगार और कौशल विकास पर सरकार 2 लाख करोड़ खर्च करेगी.