scorecardresearch

Budget 2024: क्या बजट में लाडला भाई, लाडली बहना जैसी स्कीम का होगा एलान? नौजवानों, लड़कियों और महिलाओं को मिलेगी सौगात

Budget 2024: कल यानी मंगलवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का यूनियन बजट यानी आम बजट पेश करने वाली हैं. इस बजट में चालू वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मोदी सरकार की वित्तीय रणनीति और आर्थिक प्राथमिकताओं की रूपरेखा होगी.

Budget 2024: कल यानी मंगलवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का यूनियन बजट यानी आम बजट पेश करने वाली हैं. इस बजट में चालू वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मोदी सरकार की वित्तीय रणनीति और आर्थिक प्राथमिकताओं की रूपरेखा होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
FM Nirmala Sitharaman

Union Budget 2024: बजट में आधी-आबादी, नौजवानों सहित सभी वर्गों की बेहतरी के लिए तमाम घोषणाएं होने की उम्मीद है. (Image: IE)

Union Budget 2024: बजट (Budget 2024) में देश के नौजवानों, लड़कियों और महिलाओं के लिए बड़ा एलान हो सकता है. हाल में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन की सरकार लड़कियों-महिलाओं और युवाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के लिए खास स्कीम पेश कर सकती है. आगामी बजट में सरकार मध्यप्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना (ladli-behna-yojana) और महाराष्ट्र सरकार की लाडका भाऊ योजना' (Ladka Bhau Yojana) की तर्ज पर पूरे देश के लिए एक योजना की घोषणा कर सकती हैं. योजना का लाभ देशभर की लड़कियों-महिलाओं और नौजवानों को मिल सकता है. 

कल यानी मंगलवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का यूनियन बजट यानी आम बजट पेश करने वाली हैं. इस बजट में चालू वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मोदी सरकार की वित्तीय रणनीति और आर्थिक प्राथमिकताओं की रूपरेखा होगी. इसमें आधी-आबादी, नौजवानों सहित सभी वर्गों की बेहतरी के लिए तमाम घोषणाएं होने की उम्मीद है. एमपी सरकार की लाडली बहना योजना और महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार शुरू की गई 'लाडका भाऊ योजना' के बारे में एक नजर यहां देख सकते हैं.

Advertisment

Also read : Budget 2024 date, time: वित्त मंत्री का बजट भाषण कब शुरू होगा? कहां देख सकेंगे लाइव?

क्या है एमपी सरकार की लाडली बहना योजना?

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य की महिलाओं और लड़कियों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के मकसद से लाडली बहना योजना (ladli-behna-yojana) शुरू किया था. फिलहाल लाडली बहना योजना के तहत योग्य महिलाओं और लड़कियों को हर महीने 1250 रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है. पहले इस योजना में 1,000 रुपये दिए जाते थे, फिर इसे बढ़ाकर 1,250 रुपये या 15,000 रुपये सालाना कर दिया गया. 

यह योजना महिला सशक्तिकरण का समर्थन करने और उनकी आर्थिक भलाई में सुधार लाने के उद्देश्य से 5 मार्च, 2023 को शुरू की गई थी. जो लोग इसमें छूट गए थे, उनके लिए 25 जुलाई 2023 से फिर आवेदन करने की सुविधा दी गई, जो अब पूरी हो चुकी है. इस कार्यक्रम के माध्यम से, योग्य लाभार्थियों को अपनी आजीविका बढ़ाने के लिए मॉनेटरी बेनेफिट मिलता है.

पहले चरण में इस योजना का लाभ लेने से चूक गई महिलाओं को आवेदन का इसी साल 25 जुलाई से फिर मौका दिया गया, जिसमें पात्रता शर्तों को सरल किया गया था. दूसरे चरण में 21 साल से अधिक उम्र की विवाहित बहनों को भी आवेदन का मौका मिला, वहीं ट्रैक्टर वाले परिवारों की महिलाओं को भी लाभ में शामिल किया गया. आवेदन के लिए अब उम्र की लिमिट 21 साल से 60 साल तक की गई, जो पहले चरण में 23 से 60 साल थी.

Also read : Budget 2024: नए बजट में कैसा रहेगा सब्सिडी का हाल? आर्थिक सर्वे और 10 साल के आंकड़ों में क्या दिख रहा है ट्रेंड

क्या है महाराष्ट्र सरकार की योजना?

एमपी सरकार की लाडली बहना योजना की तर्ज पर महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार ने पहले राज्य की महिलाओं के लिए 'माझी लाडकी बहिन योजना' (Majhi Ladki Bahin Yojana) की शुरआत की. महायुति (Mahayuti) सरकार की 'माझी लाडकी बहिन योजना' (Majhi Ladki Bahin Yojana), जिसे हिंदी में मेरी लाड़ली बहन योजना (Ladli Bahan Yojana) कहा जा रहा है. इस स्कीम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर तबके की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे. योजना के पहले चरण में रक्षाबंधन पर बहनों के बैंक खातों में पैसा जमा किया जाएगा. इस योजना के एलान के कुछ समय बाद 17 जुलाई को शिंदे सरकार ने युवाओं को लुभाने के लिए स्पेशल स्कीम शुरू की है. बीजेपी-शिवसेना और एनसीपी की गठबंधन सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले इस स्कीम को 'लाडका भाऊ योजना' (Ladka Bhau Yojana) नाम दिया है, जिसे हिंदी में 'लाड़ला भाई योजना' (Ladla Bhai Yojana) कहा जा सकता है. इस योजना में किसी फैक्ट्री में अप्रेंसशिप करने वाले नौजवानों को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर हर महीने 6 से 10 हजार रुपये तक स्कॉलरशिप या स्टाइपेंड दिया जाएगा. 

लाडला भाई योजना में योग्यता के हिसाब से मिलेगा लाभ

लाडका भाऊ यानी लाड़ला भाई योजना के तहत महाराष्ट्र के नौजवानों को आर्थिक मदद दी जाएगी, जो उनकी शैक्षिक योग्यता के हिसाब से होगी.

12वीं पास छात्रों को हर महीने 6 हजार रुपये दिए जाएंगे.
डिप्लोमा होल्डर्स को हर महीने 8 हजार रुपये दिए जाएंगे.
ग्रेजुएट नौजवानों को हर महीने 10,000 रुपये दिए जाएंगे.
यह रकम युवाओं को 6 महीने के लिए मिलेगी.

Budget 2024