/financial-express-hindi/media/media_files/AEa4bYYu8daqfMnxOZHO.jpg)
Budget Session 2024 : संसद के बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों की साझा बैठक को संबोधित करतीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Screenshot from Sansad TV Video Feed)
Budget Session 2024 : President Droupadi Murmu addresses joint sitting of both Houses of Parliament: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि हम गरीबी हटाओ के नारे तो बरसों से सुनते आ रहे थे, लेकिन जीवन में पहली बार गरीबी को कम होते हुए देख रहे हैं. राष्ट्रपति मुर्मू ने यह बात आज संसद के बजट सत्र के पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा की साझा बैठक को संबोधित करत हुए कही. राष्ट्रपति ने संसद के पिछले सत्र में महिला आरक्षण बिल पारित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई भी दी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सदियों पुराना सपना था, जो अब हकीकत में बदल चुका है.
'फ्रेजाइल 5' से निकलकर 'टॉप 5' में शामिल हुआ भारत : राष्ट्रपति
गरीबी कम करने के मुद्दे पर केंद्र सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि नीति आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मेरी सरकार के 10 साल के कार्यकाल के दौरान करीब 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल के दौरान हमने भारत को 'फ्रेजाइल 5' यानी पांच कमजोर देशों की श्रेणी से बाहर निकलकर दुनिया की टॉप 5 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होते हुए देखा है. राष्ट्रपति ने महंगाई के मोर्चे पर सरकार के कामकाज का बखान करते हुए कहा कि पहले देश में इंफ्लेशन यानी महंगाई के बढ़ने की रफ्तार दो अंकों में होती थी, जो अब घटकर 5 फीसदी के आसपास आ गई है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संकटों के बावजूद सरकार ने महंगाई को काबू में रखा और आम जनता पर कीमतों का बोझ बढ़ने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार खेती की लागत को कम करने और मुनाफे को बढ़ाने के लिए भी लगातार काम कर रही है.
युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों के सशक्तिकरण पर जोर
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि पिछले 10 सालों के दौरान भारत ने देशहित के कई ऐसे कामों को पूरा होते हुए देखा है, जिनका इंतजार देश के लोग कई दशकों से कर रहे थे. उन्होंने कहा, मेरी सरकार का मानना है कि विकसित भारत की भव्य इमारत जिन 4 मजबूत खंभों पर खड़ी होगी वे हैं - युवा शक्ति, महिला शक्ति. किसान और गरीबों की ताकत. राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार ने जनता से मिले टैक्स के पैसों का बड़े हिस्से का सदुपयोग युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों के सशक्तिकरण के लिए किया है. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को हर स्तर पर सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है. राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सरकार ने आंतरिक शांति बनाए रखने के लिए जितना काम किया है, उसके परिणाम हम सबके सामने हैं. आतंकवाद हो या विस्तारवाद, हमारी सेनाएं हर मोर्चे पर "जैसे को तैसा" की नीति पर चलते हुए मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं.
भारत सही दिशा में आगे बढ़ रहा है : राष्ट्रपति
अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि इकॉनमी के तमाम पहलुओं पर नजर डालें तो इस बात का भरोसा होता है कि भारत सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे मजबूत बैंकिंग सिस्टम में से एक भारत के पास है. पिछले 10 सालों में मेरी सरकार ने गुड गवर्नेंस और पारदर्शिता को हर सिस्टम की खासियत बना दिया है. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार भारत में बिजनेस करना आसान बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. गरीबी हटाने के नारे हम लंबे अरसे से सुनते आ रहे थे, लेकिन अब हम पहली बार बड़े पैमाने पर गरीबी को खत्म होते हुए देख रहे हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि भारत में सुरक्षा उपकरणों के निर्माण पर देश को गर्व है.
केंद्र सरकार तैयार करती है राष्ट्रपति का अभिभाषण
राष्ट्रपति का यह अभिभाषण केंद्र सरकार द्वारा तैयार किया जाता है, जिसमें सरकार की उपलब्धियों का ब्योरा पेश किया जाता है. राष्ट्रपति मुर्मू (President Droupadi Murmu) का यह मौजूदा सरकार के कार्यकाल में दिया गया अंतिम अभिभाषण होगा. देश में अगले लोकसभा चुनाव इसी साल अप्रैल-मई में होने हैं, जिसके बाद बनने वाली नई सरकार देश का पूर्ण बजट जुलाई में पेश करेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानी 1 फरवरी 2024 को देश का अंतरिम बजट पेश करेंगी, जिसे वोट ऑन अकाउंट भी कहा जाता है.