scorecardresearch

By Polls Date OUT: बिहार के साथ राजस्थान, झारखंड समेत इन सात राज्यों में कुल 8 सीट पर होंगे उपचुनाव, इस दिन पड़ेंगे वोट

Bye Election 2025 Date: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के साथ ही चुनाव आयोग ने राजस्थान, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, पंजाब समेत 7 राज्य विधानसभाओं में कुल 8 खाली सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों की भी घोषणा की.

Bye Election 2025 Date: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के साथ ही चुनाव आयोग ने राजस्थान, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, पंजाब समेत 7 राज्य विधानसभाओं में कुल 8 खाली सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों की भी घोषणा की.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Maharashtra voting 2024

सभी 7 राज्यों की कुल 8 खाली सीटों पर 11 नवंबर को उपचुनाव होंगे. सभी सीटों पर वोटों की गिनती बिहार चुनाव के साथ 14 नवंबर को ही होगी और इसी दिन उपचुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाने की संभावना है.

Bye Election 2025 Schedule OUT: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के साथ ही चुनाव आयोग ने सात अन्य राज्यों की खाली विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन राज्यों में जम्मू और कश्मीर, राजस्थान, झारखंड, तेलंगाना, पंजाब, मिजोरम और ओडिशा शामिल हैं, जहां कुल 8 सीटों पर 11 नवंबर को उपचुनाव होंगे. सभी सीटों पर वोटों की गिनती बिहार चुनाव के साथ 14 नवंबर को ही होगी और इसी दिन उपचुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाने की संभावना है.

किन सीटों पर होगा उपचुनाव?

बिहार चुनाव के साथ जिन 8 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, उनमें से अधिकतर सीटें वर्तमान विधायकों के निधन या इस्तीफे के कारण खाली हुई हैं.

Advertisment
राज्यखाली सीटसीट खाली होने की वजह
जम्मू और कश्मीरबडगामउमर अब्दुल्ला का इस्तीफा 
नगरौटादेवेंद्र सिंह राणा का निधन
राजस्थानअंताकंवरलाल की अयोग्यता
झारखंडघाटशिला (ST)रामदास सोरेन का निधन 
तेलंगानाजुबली हिल्समगांती गोपीनाथ का निधन
पंजाबतरन तारनडॉ. कश्मीर सिंह सोहल का निधन
मिजोरमदम्पा (ST)लालरिंतलुआंगा सैला का निधन
ओडिशानोआपाड़ाराजेंद्र ढोलकिया का निधन

Also read : Bihar Elections Schedule OUT: बिहार में 6 और 11 नवंबर को होंगे मतदान, आपके इलाके में कब होगी वोटिंग, सीट के हिसाब से डिटेल चेक करें

इस दिन से भरे जाएंगे नॉमिनेशन

उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन 13 अक्टूबर को जारी होगा और इसी दिन से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. जम्मू और कश्मीर तथा ओडिशा की सीटों के लिए उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं, जबकि झारखंड, मिजोरम, पंजाब, तेलंगाना और राजस्थान की सीटों के लिए यह तारीख 21 अक्टूबर है. राजस्थान की खाली सीट के नामांकन फार्म की स्क्रूटनी 23 अक्टूबर को होगी, जबकि बाकी छह राज्यों की सात सीटों की स्क्रूटनी 22 अक्टूबर को की जाएगी.

By Polls Schedule

वोटिंग और काउंटिंग कब होगी?

उम्मीदवारों के पास नामांकन वापस लेने का अवसर भी निर्धारित है: जम्मू और कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, मिजोरम, पंजाब और तेलंगाना की सीटों पर फार्म 24 अक्टूबर तक वापस लिए जा सकते हैं, जबकि राजस्थान की सीट पर यह अंतिम तारीख 27 अक्टूबर है. इन सभी व्यवस्थाओं के साथ 11 नवंबर को इन राज्यों में उपचुनाव होंगे और मतगणना बिहार विधानसभा चुनाव की तरह 14 नवंबर को होगी, जिससे सभी सीटों के नतीजे एक ही दिन घोषित किए जाएंगे.

Also read : Bihar Election 2025 : बिहार में इस बार किसकी बनेगी सरकार? चुनाव के एलान के बाद आए पहले सर्वे का क्या है दावा

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आयोग ने 17 नए इनीशियटिव लिये हैं, जो विभिन्न राज्यों में होने वाले उपचुनाव पर भी लागू होंगे. चुनाव आयोग ने अपने बयान में कहा है कि चुनावी व्यवस्था में सुधार बिहार चुनाव के साथ लागू हो रही है और यह भविष्य के सभी चुनावों पर भी लागू होगी. यानी एक बूथ पर अधिकतम 1200 वोटर होंगे. ईवीएम में उम्मीदवारों की कलर फोटो, बूथ के बाहर मतदाताओं के लिए मोबाइल रखने की सुविधा जैसे तमाम बदलाव नजर आएंगे.

Jharkhand Assembly Election Rajasthan Elections Bihar Assembly Elections