/financial-express-hindi/media/media_files/EZ2gyAShJKmGPkkz46sQ.jpg)
Lunar Eclipse: बुधवार 18 सिंतबर को लग रहा चंद्रग्रहण एक उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. (Image: Reuters)
Chandra Grahan 2024 India: अब से कुछ घंटे बाद साल 2024 का दूसरा चंद्रग्रहण लगने वाला है. कल यानी बुधवार 18 सिंतबर को लग रहा चंद्रग्रहण एक उपछाया चंद्र ग्रहण (Penumbral penumbral lunar eclipse) होगा. वैज्ञानिकों को आसमान में घटने वाली इस खगोलीय घटना का बेसब्री से इंतजार है. दूसरी तरफ चंद्र ग्रहण जैसी खगोलीय घटना को लेकर कहा जाता है कि ये पूर्णिमा के दिन लगता है और इसे शुभ नहीं माना जाता है. इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा को है और इसी दिन पितृपक्ष यानी (Shraddh) का पहला दिन भी है. कल चंद्र ग्रहण की शुरूआत कब से शुरू हो रही है? कहां-कहां नजर आएगी और आसमान में घटने वाली ये घटना कब तक चलेगी, ऐसे तमाम पहलुओं के बारे में यहां विस्तार से जान सकते हैं.
कब लगेगा चंद्र ग्रहण?
चंद्र ग्रहण की शुरुआत भारतीय समयानुसार कल यानी मंगलवार सुबह 6 बजकर 12 मिनट से होगी. 18 सितंबर को लगने वाला ग्रहण एक उपछाया चंद्र ग्रहण (Penumbral penumbral lunar eclipse) होगा. जो सुबह 10 बजकर 17 मिनट तक यानी चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 4 मिनट की होगी. उपछाया चंद्र ग्रहण की शुरुआत सुबह 6 बजकर 12 मिनट से होगी. आंशिक चंद्र ग्रहण की शुरुआत सुबह 7 बजकर 44 मिनट से होगी. अधिकतम चंद्र ग्रहण की शुरुआत सुबह 8 बजकर 14 मिनट पर होगी. आंशिक ग्रहण की समाप्ति सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर होगी. कल लगने वाला उपछाया ग्रहण की पूरी तरह समाप्ति सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर होगी. कल का ग्रहण साल का दूसरा चंद्र ग्रहण होगा. इससे पहले 25 मार्च 2024 को पहला चंद्र ग्रहण लगा था.
Also read : PM Modi Birthday : पीएम मोदी हैं सेफ इन्वेस्टर, FD और NSC में जमा है बचत की 98% रकम
इन जगहों पर नजर आएगा चंद्र ग्रहण
यूरोप, अमेरिका (नॉर्थ और साउथ), अफ्रीका और एशिया के कुछ हिस्से के लोग चंद्र ग्रहण के इस नजारे को देख सकेंगे. स्पेसडॉटकॉम के अनुसार, चंद्र ग्रहण यूरोप, एशिया के अधिकांश भाग, अफ्रीका, उत्तरी-दक्षिण अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, हिंद महासागर, आर्कटिक और अंटार्कटिका में दिखाई देगा. जिस समय चंद्रमा पर ग्रहण लगेगा, उस वक्त भारत में सुबह हो जाएगी, इस कारण ग्रहण को देश में नहीं देखा जा सकेगा.
भारत के लोग यहां से देख सकेंगे चंद्र ग्रहण
भारत के लोग इस ग्रहण को ऑनलाइन नासा (NASA) की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे. अगर आप उन इलाकों में हैं जहां चंद्रग्रहण दिखाई नहीं देगा तो निराश होने की जरूरत नहीं है. आप स्पेस एजेंसी जैसे NASA, और यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) पर चंद्र गहण की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकेंगे.
बुधवार 18 सितंबर को Full Moon होगा. NASA के मुताबिक, सोमवार (17 सितंबर) की शाम से गुरुवार शाम (19 सितंबर) तीन दिनों तक चांद अपनी पूरी रोशनी में दिखाई देगा. सोमवार शाम से लेकर गुरुवार शाम तक तीन दिन चंद्रमा अपनी पूरी रोशनी के साथ दिखेगा. इस दौरान दुनिया के कुछ हिस्सों में लोगों को सुपरमून (Suermoon) का नजार आना वाला है. इसे हार्वेस्ट मून (Harvest Moon) के नाम से भी जाना जाता है.
2025 और 2026 में कब-कब लगेगा चंद्र ग्रहण
2025 में चंद्र ग्रहण 14 मार्च 2025 को लगेगा. लेकिन यह चंद्रग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं देने की उम्मीद है. 14 मार्च 2025 को पड़ने वाला चंद्र ग्रहण अमेरिका, वेस्टर्न यूरोप, वेस्टर्न अफ्रीका और पैसिफिक के इलाकों में दिखाई देगा. अगले साल दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगेगा. ये एक पूर्ण चंद्र ग्रहण (Total Solar Eclipse 2025) होगा. 2025 का दूसरा पूर्ण चंद्र ग्रहण (Total Solar Eclipse 2025) दुनियाभर के कई हिस्सों में दिखाई देगा. इस ग्रहण को यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया के इलाकों में देखा जा सकेगा.
2026 में दो चंद्र ग्रहण लगेंगे. पहला Lunar Eclipse, 3 मार्च जबकि दूसरा ग्रहण 28 अगस्त को लगेगा. साल 2026 का पहला चंद्रग्रहण (Lunar Eclipse 2026) एक पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा और यह एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर, अमेरिका के इलाकों में दिखाई देगा. 2026 में लगने वाला दूसरा चंद्रग्रहण 28 अगस्त को दिखाई देगा. यह ग्रहण प्रशांत महासागर, अमेरिका, अफ्रीका और यरोप के इलाकों में दिखाई देगा. यह एक आंशिक चंद्रग्रहण होगा.