/financial-express-hindi/media/media_files/BNxpaEsuTWb27RRDzGrq.jpg)
NFO : एनएफओ का उद्देश्य स्पेसिफिक एसेट क्लास या सेक्टर में निवेश करने के लिए निवेशकों से फंड जुटाना है. (Freepik)
New Fund Offer : बाजार में इन दिनों कई म्यूचुअल फंड कंपनियां अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) लेकर आ रही हैं. इसके पीछे वजह है कि निवेशकों में आईपीओ की ही तरह NFO का भी क्रेज बढ़ रहा है. NFO के जरिए कोई म्यूचुअल फंड कंपनी यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी निवेशकों को किसी नई स्कीम में पहली बार यूनिट बेचती है. एनएफओ की अवधि के दौरान, निवेशक उस म्यूचुअल फंड स्कीम की यूनिट को फेस वैल्यू पर खरीद सकते हैं, जो आमतौर पर 10 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित होती है. एनएफओ का उद्देश्य स्पेसिफिक एसेट क्लास या सेक्टर में निवेश करने के लिए निवेशकों से फंड जुटाना है. अगर आप भी निवेश के लिए ऐसी स्कीम तलाश रहे हैं तो अगले कुछ दिनों में कई विकल्प हैं.
Nippon India Nifty 500 Momentum 50 Index Fund
NFO ड्यूरेशन : 11 सितंबर से 25 सितंबर
कैटेगरी : इक्विटी फ्लेक्सी कैप
बेंचमार्क : Nifty 500 Momentum 50 TRI
कम से कम निवेश : 1000 रुपये, जिसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश, SIP की भी सुविधा
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी : यह फंड एक पैसिवली मैनेज्ड इंडेक्स फंड है, जो निफ्टी 500 मोमेंटम 50 टीआरआई के प्रदर्शन को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किए गए इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी को लागू करेगा.
SBI Nifty 500 Index Fund
NFO ड्यूरेशन : 17 सितंबर से 24 सितंबर
कैटेगरी : इक्विटी फ्लेक्सी कैप
बेंचमार्क : Nifty 500 Index
कम से कम निवेश : 5000 रुपये, जिसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश, SIP की भी सुविधा
एग्जिट लोड : 15 दिन के अंदर रिडेम्पशन पर 0.25%
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी : यह स्कीम निफ्टी 500 इंडेक्स वाले शेयरों में मुख्य रूप से अपने एसेट्स का मिनिमम 95% और अधिकतम 100% निवेश करेगी और 5% तक गवर्नमेंट सिक्योरिटीज (जैसे जी-सेक, एसडीएल, ट्रेजरी बिल) में निवेश करेगी.
HDFC Nifty LargeMidcap 250 Index Fund
NFO ड्यूरेशन : 20 सितंबर से 04 अक्टूबर
कैटेगरी : इक्विटी लार्ज एंड मिडकैप
बेंचमार्क : NIFTY Large Midcap 250 TRI
कम से कम निवेश : 100 रुपये
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी : इस इंडेक्स में NSE पर लिस्टेड टॉप 100 लार्जकैप और 150 मिडकैप कंपनियां शामिल होंगी.
Bandhan Business Cycle Fund
NFO ड्यूरेशन : 10 सितंबर से 24 सितंबर
कैटेगरी : इक्विटी थिमैटिक
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI
कम से कम निवेश : 1000 रुपये, जिसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश, SIP की भी सुविधा
एग्जिट लोड : 30 दिन के अंदर रिडेम्पशन पर 0.50%
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी : इक्विटी और इक्विटी से संबंधित विकल्पों में 80-100 फीसदी, इक्विटी और इक्विटी से संबंधित फॉरेन सिक्योरिटीज में 0-20 फीसदी, डेट सिक्योरिटीज और मनी मार्केट विकल्पों में 0-20 फीसदी और आरईआईटी और इनविट द्वारा जारी यूनिट में 0-10 फीसदी एलोकेशन किया जाएगा.
SIP को दें टॉप अप की ताकत, 15 साल बाद हर साल 25 लाख बढ़ेगी आपकी दौलत, यही है कंपाउंडिंग का जादू
HSBC India Export Opportunities Fund
NFO ड्यूरेशन : 5 सितंबर से 19 सितंबर
कैटेगरी : इक्विटी थिमैटिक
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI
कम से कम निवेश : 1000 रुपये, जिसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश, SIP की भी सुविधा
एग्जिट लोड : 1 साल के अंदर रिडेम्पशन पर 1%
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी : फंड का लक्ष्य गुड्स या सर्विसेज के निर्यात से लाभ लेने वाली कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में कुल एसेट्स का 80% से 100% निवेश करना है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, यह किसी स्कीम में निवेश करने की सलाह नहीं है. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)