scorecardresearch

Chandra Grahan 2025: रविवार को लगेगा पूर्ण चंद्र ग्रहण, भारत में कब और कैसे देख सकेंगे ये अद्भुत नजारा

Chandra Grahan 2025: इस रविवार 7 सितंबर की रात भारत समेत दुनियाभर में पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखाई देगा, जिसकी शुरुआत रात 8:58 बजे होगी और यह 8 सितंबर की सुबह 2:25 बजे तक चलेगा.

Chandra Grahan 2025: इस रविवार 7 सितंबर की रात भारत समेत दुनियाभर में पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखाई देगा, जिसकी शुरुआत रात 8:58 बजे होगी और यह 8 सितंबर की सुबह 2:25 बजे तक चलेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
total Lunar Eclipse Gemini Generated Image

Total Lunar Eclipse: रविवार 7 सितंबर की रात 11:41 पर चंद्रमा पूरी तरह पृथ्वी की छाया में ढक जाएगा और यह अद्भुत नजारा 82 मिनट तक देखा जा सकेगा. (AI Image)

Total Lunar Eclipse 2025 Timing: इस रविवार रात आसमान एक अद्भुत खगोलीय घटना का साक्षी बनेगा. 7 सितंबर को पूर्ण चंद्र ग्रहण (Total Lunar Eclipse) भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों से दिखाई देगा. भारत में यह नजारा रात 8:58 बजे से शुरू होकर 8 सितंबर की सुबह 2:25 बजे तक देखा जा सकेगा.

सबसे खास पल रात 11:41 बजे आएगा, जब चंद्रमा पूरी तरह पृथ्वी की छाया में ढक जाएगा. यह पूर्ण अवस्था करीब 82 मिनट तक चलेगी. पूरे ग्रहण की अवधि 5 घंटे 27 मिनट रहेगी, जो खगोल प्रेमियों के लिए किसी रोमांचक अनुभव से कम नहीं होगी.

Advertisment

Also read : DU UG Admission 2025: डीयू में अब भी खाली हैं हजारों UG सीटें, 12वीं के मार्क्स के बेसिस पर मॉप-अप राउंड शुरू

कब होता है पूर्ण चंद्र ग्रहण?

पूर्ण चंद्र ग्रहण तब होता है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीध में आ जाते हैं और पृथ्वी, सूर्य की रोशनी को चंद्रमा तक पहुंचने से रोक देती है. इस दौरान चंद्रमा लालिमा लिए हुए दिखाई देता है, जिसे अक्सर "ब्लड मून" भी कहा जाता है.

कहां से देख सकेंगे अद्भुत नजारा

यह ग्रहण न सिर्फ भारत बल्कि एशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप के कुछ हिस्सों, अफ्रीका, उत्तर और दक्षिण अमेरिका, पैसिफिक, अटलांटिक और हिंद महासागर, अंटार्कटिका व आर्कटिक से भी देखा जा सकेगा.

Also read : टाटा मोटर्स ने 1.55 लाख रुपये तक घटाए दाम, Punch, Nexon, Altroz से लेकर Harrier और Safari तक सारी गाड़ियां होंगी सस्ती

दिल्ली वालों के लिए खास इंतजाम

बताया जा रहा है कि दिल्ली के नेहरू तारामंडल में इस अवसर पर 'चंद्र मेले' का आयोजन होना है. इसमें लोग सुरक्षित और वैज्ञानिक तरीके से इस अद्भुत नजारे को देख सकेंगे.

Lunar Eclipse