scorecardresearch

Andhra Pradesh: चंद्रबाबू नायडू बने आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, पीएम मोदी की मौजूदगी में ली शपथ

Pawan Kalyan Takes Oath : अभिनेता से नेता बने जनसेना प्रमुख पवन कल्याण भी नायडू मंत्रिमंडल में शामिल, समारोह में रजनीकांत, चिरंजीवी समेत कई बड़े फिल्म स्टार रहे मौजूद.

Pawan Kalyan Takes Oath : अभिनेता से नेता बने जनसेना प्रमुख पवन कल्याण भी नायडू मंत्रिमंडल में शामिल, समारोह में रजनीकांत, चिरंजीवी समेत कई बड़े फिल्म स्टार रहे मौजूद.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Chandrababu Naidu Pawan Kalyan With Modi After Oath

Chandrababu Naidu Andhra Pradesh New CM: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद पीएम मोदी के साथ एन चंद्रबाबू नायडू और उनके मंत्री पवन कल्याण. (Photo : PTI)

Chandrababu Naidu sworn in as Andhra Pradesh New CM: तेलुगु देशम पार्टी (TDP) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर यह उनका चौथा कार्यकाल होगा. जनसेना प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण और चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने भी नए मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शपथ ली. शपथ लेने के बाद चंद्रबाबू नायडू मंच पर मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से काफी देर तक गले मिलते नजर आए. आंध्र प्रदेश में नई सरकार के शपथ लेने के लिए आयोजित समारोह में राजनीति के दिग्गजों के साथ ही साथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी बड़ी संख्या में नजर आए. 

रजनीकांत और चिरंजीवी भी समारोह में मौजूद

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुए शानदार शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस मौके पर देश के पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण, अभिनेता रजनीकांत और चिरंजीवी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नायडू और उनके सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने दिलाई.

Advertisment

Also read : Budget 2024: क्या मोदी सरकार में भारतीय रेलवे फायदे में है? ऑपरेटिंग रेश्यो से समझें वित्तीय सेहत

नायडू कैबिनेट में इन मंत्रियों ने ली शपथ

विजयवाड़ा में हुए शपथ ग्रहण समारोह में चंद्रबाबू नायडू मंत्रिमंडल में अच्चन्नायडू (टीडीपी), नादेंदला मनोहर (जनसेना), पी नारायण (टीडीपी), कोल्लू रवींद्र (टीडीपी), निम्माला राम नायडू (टीडीपी) और सत्य कुमार यादव (भाजपा) ने भी मंत्री पद की शपथ ली. नायडू मंत्रिमंडल में पवन कल्याण की अगुवाई वाली पार्टी जनसेना के तीन और भाजपा के एक मंत्री को जगह मिली है. आंध्र प्रदेश विधानसभा में कुल 175 सदस्य हैं और इस हिसाब से राज्य की कैबिनेट में मुख्यमंत्री को मिलाकर कुल 26 मंत्री हो सकते हैं.

Also read : RSS ने इस चुनाव में बीजेपी के लिए काम नहीं किया? इस सवाल का ऑर्गनाइजर के लेख में क्या है जवाब

एनडीए गठबंधन में दूसरे नंबर की पार्टी है टीडीपी

इससे पहले मंगलवार को हुई अलग-अलग बैठकों में, तेलुगू देशम विधायक दल और एनडीए के सहयोगी दलों ने चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) को अपना नेता चुना. टीडीपी, बीजेपी और जनसेना वाले एनडीए ने आंध्र प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में 175 में से 164 विधानसभा सीटें जीत कर भारी बहुमत हासिल कर लिया है. इसके साथ एनडीए ने राज्य की कुल 25 लोकसभा सीटों में से 21 सीटें भी जीती हैं. नायडू की पार्टी टीडीपी के लोकसभा में कुल 16 सांसद जीतकर आए हैं और वह बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन एनडीए में शामिल दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. बीजेपी को इस बार संसद में अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है. लिहाजा एनडीए में शामिल टीडीपी और जेडीयू की मौजूदा केंद्र सरकार के गठन में बड़ी भूमिका है. 

Andhra Pradesh Narendra Modi N Chandrababu Naidu