scorecardresearch

New Rule in August: 1 अगस्त से होने जा रहे हैं कई अहम बदलाव, आप पर भी पड़ सकता है असर, चेक करें डिटेल

अगस्त में कई अहम बदलाव होने वाले हैं. इन बदलावों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत, क्रेडिट कार्ड, गूगल मैप और यूटिलिटी ट्रांजेक्शन शामिल हैं. अगले महीने से होने जा रहे बदलावों की लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं.

अगस्त में कई अहम बदलाव होने वाले हैं. इन बदलावों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत, क्रेडिट कार्ड, गूगल मैप और यूटिलिटी ट्रांजेक्शन शामिल हैं. अगले महीने से होने जा रहे बदलावों की लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
new rules in August 2024

Rule Changing From 1 August 2024: अगले महीने से होने जा रहे सभी बदलावों के बारे में एक-एक कर यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है बदलाव 

तेल कंपनियां हर महीने पहली तारीख को एलपीजी, सीएनजी, पीएनजी के दाम रिवाइज करती हैं. ऐसे में 1 अगस्त को भी इसकी कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकती है. इस महीने 1 जुलाई को 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी. लोगों को प्रभावित करने वाले और भी कई बदलाव महीने की पहली तारीख होने जा रही है. जिनमें बैंकिंग सेवाओं से जुड़े कुछ नियम और गूगल मैप के नियमों में बदलाव भी शामिल हैं. आगे इनके बारे भी जान लीजिए. 

यूटिलिटी ट्रांजेक्शन लगेगा चार्ज

Advertisment

एचडीएफसी बैंक की ओर से भी कुछ नियमों में बदलाव की घोषणा की गई है. प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक ने बताया है कि अगले महीने से थर्ड पार्टी ऐप जैसे PayTM, MobiKwik, CRED, Freecharge और Cheq के माध्यम से किराए के ट्राजेंक्शन पर चार्ज लिया जाएगा. इस मकसद में किराए, शिक्षा और उपयोगिता बिलों के लिए थर्ड पार्टी ऐप के माध्यम से किए गए लेनदेन भी शामिल हैं.

1 अगस्त से, CRED, PayTM, Cheq, MobiKwik और Freecharge जैसे थर्ड-पार्टी पेमेंट ऐप की मदद से किराये के लेन-देन पर 1 फीसदी चार्ज लगेगा. यह चार्ज प्रति लेन-देन 3,000 रुपये तक सीमित होगा. फ्यूल ट्रांजेक्शन में प्रति ट्रांजेक्शन 15,000 रुपये से कम के ट्रांजेक्शन पर एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा. हालांकि, 15,000 रुपये से अधिक के ट्रांजेक्शन पर पूरी अमाउंट पर 1% चार्ज लगेगा, जो प्रति ट्रांजेक्शन 3,000 तक सीमित होगा. एचडीएफसी बैंक ने कहा कि ऊपर उल्लिखित सभी चार्ज सरकारी नियमों के अनुसार जीएसटी के अधीन हैं. इसके अलावा 50 हजार से ज्यादा के यूटिलिटी ट्रांजेक्शन, 15 हजार रुपये से ज्यादा फ्यूल ट्रांजेक्शन पर भी 1 फीसदी चार्ज देना होगा. बीमा ट्रांजैक्शन पर चार्ज नहीं लगेगा.

Also read : Ola Electric IPO: 2 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ, फुल डिटेल

साथ ही एचडीएफसी बैंक क्रेडिट स्टेटमेंट के लिए रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने पर 50 रुपये का चार्ज लगा रहा है. अगर आपको इस रिडेम्पशन चार्ज से बचना है, तो आपको 1 अगस्त से पहले ही अपने पॉइंट रिडीम कर लेने चाहिए. ईएमआई प्रोसेसिंग फीस से संबंधित नियमों में भी बदलाव किय गया है. अब किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर पर ईजी-EMI का लाभ उठाने के लिए 299 रूपये तक चार्ज भरना पड़ सकता है.

कॉलेज या स्कूल की वेबसाइटों या उनकी पीओएस मशीनों के माध्यम से सीधे किए गए पेमेंट चार्ज-मुक्त होंगे. देर से पेमेंट चार्ज प्रोसेस को 100 रुपये से 1,300 रुपये तक की बकाया अमाउंट के आधार पर रिवाइज किया गया है. किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर पर ईजी-ईएमआई विकल्प का लाभ उठाने पर 299 रुपये तक ईएमआई प्रोसेसिंग चार्ज लगेगा. 

Also read : ICICI Bank Q1 Results: आईसीआईसीआई बैंक का नेट प्रॉफिट 14.6% बढ़कर 11059 करोड़ हुआ, NII में 7.3% का उछाल

HDFC Bank क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन चार्ज होंगे अपडेट

एचडीएफसी बैंक भी 1 अगस्त से अपने क्रेडिट कार्ड - Tata Neu Infinity और Tata Neu Plus इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए नए नियम लागू करने जा रहा है. अगले हफ्ते में गुरूवार से टाटा न्यू इन्फिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को टाटा न्यू यूपीआई आईडी का उपयोग करके किए गए ट्रांजेक्शन पर 1.5% न्यू क्वॉइन्स मिलेंगे.

गूगल मैप्स से जुड़े नए नियम

गूगल मैप 1 अगस्त से भारत में अपने नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव करने जा रहा है. कंपनी ने भारत में अपने सर्विस चार्जेस में 70 प्रतिशत की कटौती की है. साथ ही गूगल मैप अपनी सेवाओं के बदले में अब डॉलर की जगह भारतीय रुपये में पैसे लेगा.हालांकि इससे आम यूजर्स को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि गूगल मैप उन पर कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लगा रहा है.

Also read : Mutual Fund SIP: नौकरी लगते हर महीने बचाएं 1000 रुपये, रिटायरमेंट होते होते हाथ में होंगे 1 करोड़

हालांकि आम यूजर्स को इस तरह के चार्जेस नहीं देने होंगे. दरअसल आम लोगों को गूगल मैप की सेवाएं फ्री हैं. लेकिन जो कंपनी गूगल मैप का यूज अपने बिजनेस में कर रही है. उनको गूगल मैप की सेवाओं के लिए कीमत चुकानी होती है. गूगल ने ऐसे ही कंपनियों के लिए नियमों में बदलाव किया है. इस बदलाव के तहत चार्जेज में कटौती की गई है. भारत में गूगल मैप नेविगेशन सर्विस के बदले 4-5 डॉलर मंथली फीस ली जाती थी. लेकिन नियमों में बदलाव के बाद इसे घटाकर  0.38 (31रुपये) से लेकर 1.50 डॉलर (125 रुपये) कर दी गई है. साथ ही अब नेविगेशन सर्विस के बदले डॉलर की जगह भारतीय रुपये में गूगल पेमेंट लेगी. गूगल मैप ने अपने नियमों में ऐसे वक्त पर बदलाव किए हैं, जब ओला की तरफ से उसका खुद का नेविगेशन ऐप मार्केट में उतार दिया गया है. एक और खास बात अपनी सेवाओं के लिए जहां गूगल पैसे ले रही है वहीं नए-नए नेविगेशन मार्केट में आई ओला की मैप की सेवाएं फ्री में इस्तेमाल की जा सकती है.

Google Credit Card UPI Transaction