/financial-express-hindi/media/media_files/s1CuZX0XEJ8YElsyxU82.jpg)
Bharat Ratna 2024: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को ‘भारत रत्न’ देने का एलान. (File Photo : Indian Express)
5 Bharat Ratna Awards in 2024: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव और मशहूर कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को ‘भारत रत्न’ (Bharat Ratna)से सम्मानित किया जाएगा. शुक्रवार को यह एलान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर किया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर तीनों ही शख्सियतों के योगदान का जिक्र करते हुए उन्हें याद भी किया है. कुछ ही दिनों पहले प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और बिहार के दिग्गज नेता कर्पूरी ठाकुर को भी भारत रत्न देने का एलान किया है. इस तरह एक महीने के भीतर 5 लोगों को भारत रत्न देने की घोषणा की जा चुकी है.
चौधरी चरण सिंह ने राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की : मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने यह एलान करते हुए लिखा, "हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है. उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की. वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे. हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है."
नरसिम्हा राव के दूरदर्शी नेतृत्व ने आर्थिक विकास की नींव रखी : मोदी
पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव की तारीफ करते हुए लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव गारू को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. एक उत्कृष्ट विद्वान और राजनेता के तौर पर उन्होंने अलग-अलग जिम्मेदारियों को निभाते हुए भारत की लंबे समय तक सेवा की. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधानसभा सदस्य के तौर पर उनके काम को लंबे समय तक याद किया जाएगा. उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत को आर्थिक रूप से आगे बढ़ाने और देश की समृद्धि और विकास की नींव रखने में बड़ा योगदान किया. प्रधानमंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल के दौरान भारत को ग्लोबल मार्केट के लिए खोलने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए, जिन्होंने आर्थिक विकास के एक नये युग की शुरूआत की. इतना ही नहीं, भारत की विदेश नीति, भाषा और शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका बड़ा योगदान है. वे एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने न सिर्फ महत्वपूर्ण परिवर्तनों के दौरान भारत का नेतृत्व किया. बल्कि हमारी सांस्कृतिक और बौद्धिक विरासत को भी समृद्ध किया."
Also read : LIC: बीमारू नहीं अब मल्टीबैगर है ये स्टॉक, RIL-TCS के साथ टॉप 5 क्लब में हुआ शामिल
खाद्य सुरक्षा में एम एस स्वामीनाथन का अतुलनीय योगदान : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने का एलान करते हुए देश के लिए उनके योगदान को भी याद किया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "यह बेहद खुशी की बात है कि भारत सरकार ने देश में कृषि के विकास और किसानों के कल्याण के कामों में डॉ एम एस स्वामीनाथन के महत्वपूर्ण योगदान को ध्यान में रखते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला किया है. उन्होंने चुनौतियों से भरे दौर में भारत को कृषि के क्षेत्र में आत्म-निर्भर बनाने में केंद्रीय भूमिका निभाई और भारतीय कृषि के आधुनिकीकरण के लिए शानदार प्रयास किए. हम एक अन्वेषक और गुरु के रूप में उनके अमूल्य योगदान की भी सराहना करते हैं. उन्होंने अनेक छात्रों को सीखने और रिसर्च के लिए प्रेरित किया. डॉ स्वामीनाथन की विजनरी लीडरशिप ने न सिर्फ भारतीय कृषि को बदलकर रख दिया, बल्कि देश की खाद्य सुरक्षा और समृद्धि को भी सुनिश्चित किया. मैं उन्हें नजदीक से जानता था और उनकी अंतरदृष्टि और सूचनाओं को मैंने हमेशा महत्व दिया."