scorecardresearch

Chhaava Collection: तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी छावा, एनिमल, पठान और गदर 2 को पीछे छोड़ा

Chhaava Bax Office Collection: फिल्म छावा सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से ही धूम मचा रही है. विक्की कौशल की फिल्म ने 32 दिनों में देश के भीतर 565.3 करोड़ की कमाई कर ली है. शानदार कलेक्शन के साथ ये तीसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है.

Chhaava Bax Office Collection: फिल्म छावा सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से ही धूम मचा रही है. विक्की कौशल की फिल्म ने 32 दिनों में देश के भीतर 565.3 करोड़ की कमाई कर ली है. शानदार कलेक्शन के साथ ये तीसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Chhaava Movies, Chhaava Film, Chhaava Vicky Kaushal, chhaava movie reviews, sambhaji maharaj, sambhaji, chaava review, chava box office collection, chhava movie reviews

कलेक्शन के मामले में फिल्म छावा रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल, शाहरुख की पठान और सनी देओल की गदर 2 को पीछे छोड़ दिया है. (VickyKaushal/Insta)

Chhaava Bax Office Collection: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही, बल्कि यह अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. चार हफ्तों के दौरान, इस फिल्म ने 32 दिनों में कुल 565.3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिनमें से 551.05 करोड़ रुपये हिंदी वर्जन और 14.25 करोड़ रुपये तेलुगु एडिशन से आए हैं.

फिल्म ने हिंदी वर्जन से 29वें दिन  6.5 करोड़, 30वें और 31वें दिन 7.25- 7.25 करोड़ रुपये कमाए. 31वें दिन यानी अपने पाचवें रविवार की तुलना में सोमवार को (32वें दिन) फिल्म की कमाई में 67 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. सोमवार को फिल्म की कमाई 2.65 करोड़ रुपये ही हो सकी जबकि रविवार को इसकी कमाई 8 करोड़ दर्ज की गई थी. 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म अपने शानदार परफार्मेंस की बदौलत रणबीर कपूर की एनिमल, शाहरुख खान की पठान और सनी देओल की गदर 2 जैसी फिल्मों की पीछे छोड़ दिया है.

Advertisment

Also read : Maruti Price Hike: मारुति सुजुकी की गाड़ियां और होने वाली हैं महंगी, अप्रैल से 4% तक बढ़ जाएगी कीमत

तीसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनी छावा

फिल्म छावा ने अपने शानदार कलेक्शन की बदौलत रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल और शाहरुख खान की फिल्म पठान को पीछे छोड़ दिया है. 32 दिन में विक्की कौशल के फिल्म की कमाई देश के भीतर कुल कमाई 565.3 करोड़ रुपये पहुच गई है जबकि सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट शामिल एनिमल का ऑल टाइम कलेक्शन 553.87 करोड़ और पठान का 543.09 करोड़ था. इस समय सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म शाहरुख़ ख़ान की 'जवान' है, जिसकी कमाई 640.25 करोड़ रुपये है, इसके बाद श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' है, जिसने 597.99 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Also read : Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन बने देश के टॉप टैक्सपेयर्स में से एक! वित्त वर्ष 2024-25 में कमाए इतना करोड़

सोमवार को छावा की कमाई धड़ाम

फिल्मकार लक्ष्मण उटेकर (Laxman Utekar) के डायरेक्शन वाली फिल्म छावा ने अपने पांचवें शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मिलाकर तीन दिनों में 23.15 रुपये कमाए. पाचवें सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई. इसी रविवार को छावा ने 8 करोड़ रुपये की कमाई की और अगल दिन यानी सोमवार को इसकी कमाई घटकर 2.65 करोड़ रह गई. 

Box Office Box Offce Collection Vicky Kaushal Box Office Collections