/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/15/lniDmxUi8lAqZXfppayF.jpg)
Chhava Collection: फिल्म छावा विक्की कौशल के फिल्मी करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. Photograph: (VickyKaushal/Insta)
Chhaava box office collection Day 1: विक्की कौशल की 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है. रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 31 करोड़ की कमाए. इसी के साथ यह 2025 की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर फिल्म बन गई है. इसके अलावा ये विक्की कौशल के फिल्मी करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. 'छावा' ने कलेक्शन के मामले में अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फिल्म 'स्काई फोर्स' को पीछे छोड़ दिया है.
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' वैलेंटाइन डे पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक फिल्म 'छावा' ने रिलीज के पहले दिन देश के भीतर 31 करोड़ रुपये कमाई कर ली है. हालांकि ये एक अनुमानित आंकड़ा है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 13.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है.
विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म
छावा रिलीज के पहले दिन 31 करोड़ का कलेक्शन कर विक्की कौशल के फिल्मी करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. शुक्रवार 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म छावा में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. 'छावा' से पहले, फिल्म 'बैड न्यूज़' विक्की की सबसे बड़ी ओपनर थी. इसने लगभग 8 करोड़ रुपये कमाए थे. ध्यान देने वाली बात ये है कि फिल्म 'छावा' का कलेक्शन विक्की कौशल की पिछली 6 फिल्म के कुल ओपनिंग कलेक्शन के लगभग बराबर है. फिल्म 'बैड न्यूज़' ने पहले दिन 8 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं 'सैम बहादुर' 5 करोड़ रुपये, 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' 1 करोड़ रुपये, 'ज़रा हटके ज़रा बचके' 5 करोड़ रुपये, 'भूत पार्ट वन द हॉन्टेड शिप' 5 करोड़ रुपये और 'उरी' का ओपनिंग डे कलेक्शन 8 करोड़ रुपये था.
छावा ने इस फिल्म को पीछे छोड़ा
छावा से पहले, 2025 की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर अक्षय कुमार और वीर पहारिया की 'स्काई फोर्स' थी. इस फिल्म ने 15.3 करोड़ रुपये कमाए थे. रिलीज के साथ यह फिल्म विवादों में घिर गई थी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म निर्माताओं पर ब्लॉक बुकिंग का आरोप लगाया था. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 111 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. बता दें कि ब्लॉक बुकिंग में एक निर्माता अपनी फिल्मों के लिए टिकट खरीदता है, ताकि संख्या बढ़ाई जा सके और दिखावे को बेहतर बनाया जा सके.
कलाकार और बजट
इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana), दिव्या दत्ता (Divya Dutta), विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh), डायना पेंटी (Diana Penty)और संतोष जुवेकर (Santosh Juvekar) जैसे कलाकार हैं. ये फिल्म लक्ष्मण उटेकर (Laxman Utekar) के डायरेक्शन में बनी है. फिल्म को दिनेश विजन (Dinesh Vijan) ने प्रोड्यूस किया है. प्रोडक्शन मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) के बैनर तले की गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म 'छावा' का बजट करीब 130 करोड़ रुपये है. जिनमें से फिल्म के निर्माण पर 110 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, जबकि 20 करोड़ प्रमोशन का बजट रहा है.