/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/14/ZKf5PfuKmG1kpSbNcpR9.jpg)
Chhaava box office: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने 23 दिनों में देश के भीतर 509 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. (VickyKaushal/Insta)
Chhaava box office collection day 23: विक्की कौशल की फिल्म छावा (Chhaava) बॉक्स ऑफिस पर सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से ही धूम मचा रही है. कम प्रतिस्पर्धा का फायदा उठाकर यह फिल्म हिंदी एडिशन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जबकि तेलुगू एडिशन भी तेलुगु बोलने वाले राज्यों में अपनी पहचान बना रही है. शनिवार को फिल्म की कुल कमाई शुक्रवार के मुकाबले दोगुनी हो गई. शुक्रवार को हिंदी एडिशन ने 6.25 करोड़ और तेलुगू एडिशन ने 2.5 करोड़ कमाए. शनिवार को हिंदी एडिशन ने 13.5 करोड़ और तेलुगू एडिशन ने 3 करोड़ कमाए. 23 दिनों में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
500 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म छावा
ट्रेड ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक, फिल्म छावा (Chhaava) की कुल कमाई अब 509 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है, जिसमें से 503.3 करोड़ रुपये हिंदी वर्जन से और 5.75 करोड़ रुपये तेलुगू से हैं. इस नई उपलब्धि के साथ छावा (Chhaava) अब 500 करोड़ रुपये क्लब में शामिल हो गई है. इस लिस्ट में पहले से पुष्पा 2: द रूल, जवान, स्त्री 2, गदर 2, पठान, बाहुबली 2: द कन्क्लूजन और एनिमल जैसी फिल्में शामिल हैं.
हालांकि छावा (Chhaava) के हिंदी एडिशन ने एनिमल (502.98 करोड़ रुपये) की कलेक्शन को पार कर लिया है, लेकिन एनिमल की कुल कलेक्शन सभी भाषाओं में कहीं अधिक है. एनिमल ने 8 हफ्तों में 553.87 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें तेलुगू एडिशन से 45.14 करोड़ रुपये की कमाई हुई, और अन्य भाषाओं में भी थोड़ी बहुत कमाई हुई, जैसे कि तमिल (4.91 करोड़ रुपये), कन्नड़ (0.6 करोड़ रुपये), और मलयालम (0.24 करोड़ रुपये).
आने वाले दिनों में कोई बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हो रही ऐसे में फिल्म छावा (Chhaava) का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार रहने की उम्मीद है. फिल्म का कलेक्शन इसी तरह का रहा तो ये न सिर्फ फिल्म एनिमल, बल्कि 500 करोड़ क्लब वाली कई फिल्मों पीछे छोड़ सकती है.
महीने के अंत में छावा का इस फिल्म से होगा मुकाबला
फिल्म छावा (Chhaava) के लिए अगली बड़ी प्रतिस्पर्धा सिकंदर फिल्म से होगी, जो सलमान खान के साथ 28 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी हैं, जो छावा (Chhaava) की मुख्य अभिनेत्री हैं.