/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/14/ZKf5PfuKmG1kpSbNcpR9.jpg)
विक्की कौशल की फिल्म छावा छत्रपति संभाजी के जीवन पर आधारित 2 घंटे 40 मिनट की एक लंबी कहानी है. Photograph: (VickyKaushal/Insta)
Chhaava Box Office Prediction: विक्की कौशल और रश्मिका मंधाना की फिल्म छावा (Chhaava) वैलेंटाइन डे के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लिए भारी-भीड़ देखने को मिल रही है. पहला शो देखने पहुंचे दर्शकों ने विक्की कौशल के एक्टिंग को खूब सराहा. पर्दे पर छावा की भूमिका निभा रहे विक्की कौशल के लिए फिल्म के दौरान काफी तालियां बटोरी. फिल्म में क्या-क्या देखने को मिले? आपको को यह फिल्म देखने जाना चाहिए या नहीं? यहां रिव्यू पढ़कर फैसला ले सकते हैं.
कैसी है फिल्म छावा? यहां पढ़िए रिव्यू
वैलेंटाइन डे पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'छावा' मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित है. जिसमें विक्की कौशल मराठाओं के राजा छावा और मुगलों के शासक औरंगजेब का रोल अक्षय खन्ना निभा रहे हैं. फिल्म में खून से लथपथ छावा यानी विक्की कौशल जंजीरों में बंधे औरंगजेब (अक्षय खन्ना) को एक लंबा भाषण देते नजर आ रहे हैं. इस पर मुगल बादशाह मजाक में जवाब देता है, 'मज़ा नहीं आया'. उनका यह जवाब फिल्म देखने के अनुभव को दर्शाता है, छत्रपति संभाजी के जीवन पर आधारित 2 घंटे 40 मिनट की एक लंबी कहानी है.
'छावा' का इरादा नेक है. जिनके बारे में हमने इतिहास की किताबों में पढ़ा है, लेकिन उन्हें हमेशा उनके पिता छत्रपति शिवाजी राजे की विरासत से कम आंका गया. एक योद्धा और राजा के साए में पैदा हुए व्यक्ति के रूप में, उनकी तरक्की, उनके पतन और राजकुमार और फिर राजा के रूप में उनकी कठिनाइयों को पर्दे पर देखना खासा दिलचस्प है. डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर इस महत्वाकांक्षी यात्रा को पूरी ईमानदारी से शुरू करते हैं, लेकिन फिल्म में भावनात्मक जुड़ाव की कमी लगती है. फिल्म की शुरुआत में हम छावा का पर्दे पर लंबा और थकाऊ परिचय देखते हैं, जिसे इस तरह से कोरियोग्राफ किया गया है कि यह जेरार्ड बटलर की फिल्म '300' के मशहूर दृश्यों की नकल करता हुआ लगता है.
अच्छी बात यह है कि फिल्म का दूसरा भाग न सिर्फ गति पकड़ती है, बल्कि पहले पार्ट की कुछ अधूरी और बिखरी हुई कहानी को भी दिशा देती है. औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना ने सिर्फ मेकअप से ही किरदार को नहीं जिया है, बल्कि उन्होंने अपनी काजल लगी आंखों से भी शानदार अभिनय किया है. पर्दे पर औरंगजेब के रूप में, वह कम बोलते हैं, लेकिन उनकी निगाहें और चालें संवादों की कमी को पूरा करती हैं.
रश्मिका मंदाना, छावा के लिए भावनात्मक सहारा बनने की पूरी कोशिश करती हैं, लेकिन अचानक से कहानी में बदलाव होने के कारण, वह अपनी 'भावपूर्ण आंखों' को दिखाने से ज़्यादा कुछ नहीं कर पाती हैं. छावा को बनाने में कुछ कमियां रह गई हैं. कहानी बहुत सारे समय में अचानक हमें आगे-पीछे ले जाती है, जिससे युद्ध के दृश्य, मौतें और विभिन्न किरदारों के साथ जुड़ना मुश्किल हो जाता है.
इसके अलावा, बैकग्राउंड का म्यूजिक इतना तेज है कि किरदारों की भावनाओं को भी दबा देता है. गाने आपके साथ नहीं रहते या आपको कोई ऐसी धुन नहीं मिलती जो छावा के संघर्ष के साथ तालमेल बिठा सके. आप उसके दर्द और पीड़ा में डूबने के बजाय, उसके संघर्ष के आसपास की चीजों से विचलित हो जाते हैं.
पेपर पर, डायलॉग और विजुअल सरल लग सकते हैं, लेकिन पर्दे पर, वे अपनी ही जटिलता में उलझ जाते हैं. हालांकि, छावा पूरी तरह से बेकार नहीं है. कुछ मजबूत पल और विजुअल माहौल और गति को बढ़ाते हैं. यह सब विक्की कौशल की ईमानदारी और इस वास्तविक जीवन के योद्धा में जान डालने के दृढ़ संकल्प के कारण होता है, जिसका जीवन अलग-अलग रूपों में लिखा गया है.
फिल्म का अंत सबसे परेशान करने वाले और हिंसक अंतों में से एक है जो आप बड़े पर्दे पर देखेंगे. अगर आपने मेल गिब्सन की 'द पैशन ऑफ द क्राइस्ट' (Mel Gibson's The Passion of the Christ) देखी है, तो यह उसी स्तर की क्रूरता और यातना है. इसका उद्देश्य अपने लोगों और भूमि के प्रति उनकी निष्ठा की सीमा को दिखाना है, लेकिन दृश्य कमजोर दिल वालों के लिए नहीं हैं. फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग देखने लायक है. उनका अपने काम के प्रति समर्पण अद्वितीय है. छावा असाधारण रूप से अलग होने का लक्ष्य नहीं रखती है, लेकिन यह अपनी ही आवाज के शोर में पूरी तरह से डूबे बिना मुख्यधारा में बने रहने की कला में माहिर है.
फिल्म बना चुकी है एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड
सिनेमाघरों में रिलाज से पहले छावा ने रिकॉर्ड कलेक्शन किए थे. sacnilk के मुताबिक विक्की कौशल की फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 13.79 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. 14000 से अधिक शोज के लिए फिल्म के 4.87 लाख टिकटों की प्री-सेल्स बुकिंग हुई है. यह संख्या वाकई शानदार हैं और 2025 में अब तक की सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग है. वैलेंटान डे के कारण कपल्स की आउटिंग को ध्यान में रखें, तो फिल्म की अच्छी खासी स्पॉट बुकिंग भी हो सकती है.
फिल्म में हैं ये कलाकार
इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana), दिव्या दत्ता (Divya Dutta), विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh), डायना पेंटी (Diana Penty)और संतोष जुवेकर (Santosh Juvekar) जैसे कलाकार हैं. ये फिल्म लक्ष्मण उटेकर (Laxman Utekar) के डायरेक्शन में बनी है. फिल्म को दिनेश विजन (Dinesh Vijan) ने प्रोड्यूस किया है. प्रोडक्शन मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) के बैनर तले की गई है.
कितनी है बजट
बताया जा रहा है कि फिल्म 'छावा' का बजट करीब 130 करोड़ रुपये है. जिनमें से फिल्म के निर्माण पर 110 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, जबकि 20 करोड़ प्रमोशन का बजट रहा है. खास बात यह है कि इस साल अभी तक पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म 'स्काई फोर्स' रही है, जिसने 12.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. 'छावा' ओपनिंग डे पर इससे दोगुनी कमाई कर सकती है और 2025 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली है.
Also read : हम जब मिलते हैं तो एक और एक ग्यारह होता है, ट्रंप से मुलाकात पर बोले पीएम मोदी
ओपनिंग डे कलेक्शन और रेटिंग
फिल्म 'छावा' शुक्रवार को रिलीज हुई है. वैलेंटाइन डे के खास में मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म का ओपनिंग शानदार रहने की उम्मीद है.Sacnilk के मुताबिक फिल्म पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग के जरिए 13.79 करोड़ का कलेक्शन (Chhaava 1st Day Advance Booking Gross) कर चुकी है. वैलेंटाइन डे के खास अवसर और महाराष्ट्र सर्किट को ध्यान में रखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म'छावा' ओपनिंग डे पर 25 से 30 करोड़ के बीच कलेक्शन कर सकती है. बात करें रेटिंग की, तो ट्रेड एनालिस्ट और मूवी क्रिटिक को ओर फिल्म छावा को अच्छी रेटिंग दी गई है. एक्स पर किए पोस्ट के जरिए फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने छावा को 5 में से साढ़े चार स्टार दिया है. उन्होंने इस पोस्ट के साथ फिल्म का रिव्यू भी साझा किया है.