/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/14/4QDT06n6wNgqPPRpI8Mt.jpg)
Mutual Funds : जब बाजार में बिकवाली का दौर है, तो आपको यह जानना चाहिए कि म्यूचुअल फंड किन शेयरों पर दांव लगा रहे हैं. (Pixabay)
Mutual Funds Equity Strategy in Volatile Market : शेयर बाजार में साल 2025 में गिरावट का सिलसिला जारी है. जनवरी में निफ्टी 50 इंडेक्स में मंथली बेसिस पर 0.6 फीसदी गिरावट रही, और यह लगातार चौथे महीने लाल निशान में बंद हुआ. जनवरी के दौरान यह इंडेक्स बहुत ज्यादा वोलेटाइल रहा और महीने के दौरान हाई और लो में 1440 अंकों का अंतर रहा. इस दौरान DII इनफ्लो 1000 करोड़ डॉलर रहा तो FII द्वारा आउटफ्लो 840 करोड़ डॉलर रहा. बाजार की इस गिरावट के चलते डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड का इक्विटी AUM ( जिसमें ELSS और इंडेक्स फंड शामिल हैं) जनवरी 2025 में मंथली बेसिस पर 3.3 फीसदी घट गया.
हालांकि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल AUM 0.5% MoM बढ़कर 67.3 ट्रिलियन रुपये हो गया. लेकिन MoM इक्विटी फंडों का AUM 109900 करोड़ रुपये घटा. जब बाजार में बिकवाली का दौर है, तो आपको यह जानना चाहिए कि म्यूचुअल फंड किन शेयरों पर दांव लगा रहे हैं. इस बारे में ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट जारी की है.
जनवरी 2025 : म्यूचुअल फंड का किन सेक्टर पर बढ़ा फोकस
जनवरी 2025 में म्यूचुअल फंड ने जिन सेक्टर में एलोकेशन बढ़ाया है, उनमें प्राइवेट बैंक, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल्स, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर, एनबीएफसी, यूटिलिटीज, टेलिकॉम, मेटल, सीमेंट और इंश्योरेंस शामिल हैं. प्राइवेट बैंक 17.1 फीसदी म्यूचुअल फंड होल्डिंग के साथ टॉप सेक्टर रहा. प्राइवेट बैंकों में वेटेज मंथली बेसिस पर 50bp और सालाना बेसिस पर 10bp बढ़ा है. जिसके बाद टेक्नोलॉजी (9.6%) और ऑटोमोबाइल्स (8.4%) हैं. टेक्नोलॉजी सेक्टर में वेटेज मंथली बेसिस पर 20bp और सालाना बेसिस पर भी इतना ही बढ़ा है.
जनवरी 2025 : म्यूचुअल फंड का किन सेक्टर में घटा वेटेज
जनवरी 2025 में म्यूचुअल फंड ने जिन सेक्टर में वेटेज घटाया है, उनमें कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू बैंक, रिटेल और रीयल एस्टेट शामिल हैं. हेल्थकेयर सेक्टर में वेटेज मंथली बेसिस पर 30 bp घटा है, लेकिन सालाना बेसिस पर 20bp बढ़ा है. दिसंबर 2024 में इस सेक्टर में वेटेज 48 महीने के हाई पर पहुंचने के बाद जनवरी में मॉडरेट हुआ. हालांकि यह ओवरआल (7.5%) के साथ टॉव वेटेज के मामले में अभी भी चौथे नंबर पर है. कैपिटल गुड्स में वेटेज लगातार घटा है और जनवरी 2025 में 7.4 फीसदी पर आ गया. इसमें मंथली बेसिस पर 40bp की कमी आई, जबकि सालाना बेसिस पर यह फ्लैट रहा है.
वैल्यू बढ़ने में टॉप 10 स्टॉक
Maruti Suzuki
Bajaj Finance
Kotak Mahindra Bank
TCS
HUL
Reliance Industries
ONGC
Bharti Airtel
Coal India
Axis Bank
वैल्यू घटने में टॉप 10 स्टॉक
ITC
Zomato
HDFC Bank
Trent
Voltas
Kalyan Jewellers
Sun Pharma
SBI
Coforge
HCL Tech
(नोट : यहां हमने ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर म्यूचुअल फंड की मौजूदा स्टॉक मार्केट सट्रैटेजी की जानकारी दी है. यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)